18 April 2023

अयोध्या नगर निगम सीट पर भाजपा के साथ सपा और बसपा की भी नजर

अयोध्या नगर निगम सीट पर भाजपा के साथ सपा और बसपा की भी नजर

अयोध्या: निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और दूसरे चरण की भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है ऐसे में नगर निगम अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण सीट को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी गणित बैठाना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने इस बार पूर्व विधायक जय शंकर पांडे के बेटे आशीष पांडे दीपू पर दांव खेला है तो वहीं दूसरी तरफ बसपा ने इस बार पिछड़ा कार्ड खेलते हुए राममूर्ति यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टिकट को लेकर अभी भी कशमकश जारी है।

यह है अयोध्या का चुनावी समीकरण

नगर निगम अयोध्या पर भाजपा के साथ-साथ सपा और बसपा की भी नजर है, सभी पार्टियां अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। लिहाजा प्रत्याशियों को लेकर बेहद सावधानी बरती जा रही है। बता दें कि अयोध्या नगर निगम बनने के बाद भाजपा प्रत्याशी के तौर पर ऋषिकेश उपाध्याय ने सपा की ट्रांसजेंडर प्रत्याशी गुलशन बिंदु को कांटे की टक्कर के बाद 3593 मतों के अंतर से हराया था। लेकिन इस बार विस्तारीकरण में 41 गांव और जोड़ने से चुनावी समीकरण बदलता नजर आ रहा है। विस्तारीकरण के बाद अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 3,32,290 मतदाता है। जिसमें 50% ग्रामीण 50% शहरी शामिल हैं। नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में लगभग 1,10,000 सामान्य मतदाता हैं, इसके साथ ही लगभग 60,000 मुस्लिम मतदाता और लगभग 70,000 बैकवर्ड व एससी/एसटी मतदाता लगभग 40,000 हैं इसके साथ ही करीब 25,000 साधु संत हैं। अब सवाल यह है कि जातीय समीकरण के हिसाब से अयोध्या में किसकी जीत होगी, कौन बनेगा अयोध्या का मेयर, यह आने वाली तारीख तय करेगी, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

सपा ने आशीष पांडेय दीपू को बनाया प्रत्यासी 

समाजवादी पार्टी ने आशीष पांडेय उर्फ दीपू को अयोध्या नगर निगम से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है।  आशीष पांडेय अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके और मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे जय शंकर पांडेय की बेटे हैं और अयोध्या विधानसभा से पूर्व राजमंत्री और सपा प्रवक्ता तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय के भांजे हैं। आशीष पांडेय की राजनैतिक सक्रियता से अधिक सामाजिक सक्रियता रही है मगर उनके परिवार का राजनैतिक अनुभव उनके लिए बड़ा काम आ सकता है।
   आशीष पांडेय, दीपू सपा प्रत्यासी

बसपा ने खेला पिछड़ा कार्ड, राममूर्ति यादव पर लगाया दांव

बसपा ने इस बार पिछड़ा कार्ड खेलते हुए राममूर्ति यादव को मैदान में उतारा है। राममूर्ति यादव नगर निगम क्षेत्र के पुरुषोत्तम नगर वार्ड (हांसापुर) निवासी हैं और सन 2016 से बसपा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही साथ नगर निगम के विस्तारीकरण से पहले ग्राम सभा हाँसापुर के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। तो इनका नगर निगम के क्षेत्र का स्थानीय होना और बैकवर्ड प्रत्याशी होना इनके लिए बड़ा फायदेमंद हो सकता है।
       राम मूर्ति यादव बसपा प्रत्यासी 

निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद प्रशासन

निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद प्रशासन

अयोध्या। नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जो 24 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन पत्रों के भरने के बाद जांच होंगी और वापसी के बाद सिम्बल आवंटन किया जाएगा फिर 11 मई को मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी जो 13 मई को मतगणना बाद सामने आएगी।

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन वरिष्ठ भाजपा नेता व मित्र मंच राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक "बाबा" ने एक सेट व उनकी पत्नी अनीता पाठक ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा। शरद पाठक "बाबा" ने बताया कि उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 6000 का चालान जमा किया है, साथ ही साथ नगर निगम अयोध्या व तहसील सदर से नोड्यूज प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने नामांकन पत्र भारतीय जनता पार्टी के तरफ से खरीदा है।

नामांकन पत्र खरीदने के बाद शरद पाठक "बाबा" ने बताया कि हमने जब से होश संभाला है तब से हिंदू और हिंदुत्व के लिए ही काम किया है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में भी हमने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, 2018 के (धारा 370 आर्टिकल 35A के विरोध में) अयोध्या से कश्मीर के लालचौक के लिए तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद त्रेतायुग की त्रिलोदकी गंगा नदी के पुनर्जीवन अभियान का नेतृत्व किया जिसमें सफलता मिली। देश के इतिहास में पहली बार अयोध्या में मित्रमंच के तत्वाधान में वर्ष 2018 में 100 से अधिक मुस्लिमों के साथ जय श्री राम के नारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा किया। महारानी पद्मावती व 16000 महिलाओं के जोहर दिवस को हिंदुस्तान के कई शहरों में व विश्व के कई देशों में बलिदान दिवस पर सम्मान दिवस के रुप में मनाया।
पहले दिन उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन पत्र

15 April 2023

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की 132वीं जयंती

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की 132वीं जयंती


रिपोर्ट:कुमकुम/अनूप कुमार
अयोध्या: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त जयंती समिति के बैनर तले भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती गोकुल रिसार्ट देवकाली में हर्षोल्लास के साथ मनायाा गया। इस वर्ष संजफी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ मुकेश कुमार गौतम के विशेष प्रयास से शहर के विभिन्न संगठनों ने एक साथ संयुक्तुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया। सबसे पहले कचहरी परिसर स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री त्रिशरण पंचशील ग्रहण किया, इसके साथ सभी संगठनों ने अपने कार्यालय पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और मिठाइयां बांटी। गोकुल रिसोर्ट में जयंती कार्यक्रम के प्रारंभ में पंजाब से आए बौद्ध भिक्षु भंते विनयाचार्य  ने उपस्थित लोगों को त्रिशरण और पंचशील ग्रहण कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजियाबाद से आयी ममता बौद्ध उर्फ ममता राक्षस ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय बताते हुए उनके शिक्षाओं को आत्मसात करने की जरूरत बताई, उन्होंने बताया कि शिक्षा ऐसी चाबी है जिसके द्वारा हम समता समानता और स्वतंत्रता को प्राप्त कर सकते हैं। 
          सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरियाणा से चलकर आए राष्ट्रीय मिशन गायक मंजीत मेहरा और सहारनपुर से आई सविता अंबेडकर ने अपने गीत के माध्यम से ना सिर्फ बाबा साहब के शिक्षाओं को फैलाया बल्कि देर रात तक जनसमूह को मनमोहक प्रस्तुति से रोके रखा,  कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपनी खूब प्रतिभा दिखाई और मंचन के माध्यम से बच्चों ने लोगों को जागरुक करने का कार्य किया। समित के अध्यक्ष डॉ मुकेश गौतम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और कार्यक्रम के अंत में भोजन दान दिया गया। समिति के संरक्षक लल्लन प्रसाद अंबेश ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने में दिन-रात लगा कर, लल्लन प्रसाद अंबेश ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने में दिन-रात कार्य करने वाले आयोजक मंडल व उपस्थित अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज कुमार चौधरी, दिनेश चौधरी, दीपक, प्रशांत, विवेक चौधरी, अजय कुमार, जगदीश बौद्ध, शोभाराम, रमेश कुमार, बुधप्रिय अंबेश, लीला पंकज, मंगीता, रेखा चौधरी, विजयलक्ष्मी, चंद्ररीता आदि लोग उपस्थित रहे।
           कार्यक्रम में शामिल लोग 
निर्दल प्रत्यासी ने शपथ पत्र के जरिये किये वादे

निर्दल प्रत्यासी ने शपथ पत्र के जरिये किये वादे

27 बिंदु के वादों को पूरा न करने पर सजा भोगने को तैयार 

अयोध्या: निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, दिग्गज प्रत्याशियों के साथ निर्दल प्रत्याशी भी चुनावी समर में कूद चुके है, सब के अपने-अपने वादे हैं और अपने-अपने दावे, इन सब के बीच  एक निर्दल प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अपने वादों को बकायदा शपथ पत्र पर लिखकर जनता के सामने रख रहे है, उनका कहना है कि यदि 5 सालों में स्टांप पेपर में लिखे बिंदुवार 27 वादों को मैं नहीं पूरा कर पाता हूं, तो अयोध्या की जनता मेरे साथ जो कुछ भी करना चाहेगी मैं उसे सहर्ष स्वीकार कर लूंगा, अगर जेल भी भेजना चाहेगी तो भी मैं तैयार हूं।

बता दें कि अयोध्या से निर्दलीय मेयर पद प्रत्याशी प्रियकीर्ति की शैक्षणिक योग्यता बीटेक, एमटेक है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में राम राज्य के संकल्प के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और वह कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं जो 75 वर्षों में किसी ने करने की हिम्मत नहीं दिखाई। हम हर चुनावी वादा स्टांप पेपर पर देने वाले हैं, उन्होंने अपने द्वारा जारी किए गए स्टैम्प पेपर पर स्वच्छता के लिए मोबाइल ऐप, हरित अयोध्या बनाने, हर 3 वार्ड के बीच में लोहिया प्राथमिक उपचार केंद्र, योग के लिए पतंजलि योग केंद्र, पुलिस और बैंकिंग की परीक्षाओं की तैयारी की निशुल्क सुविधा, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य रोजगार परक कोर्स की निशुल्क ट्रेनिंग देने की शुरुआत, साथ ही साथ नरेंद्र दामोदर दास मोदी महाविद्यालय, जैसी तमाम योजनाओं का जिक्र किया है। प्रियकीर्ति द्वारा अपने शपथ पत्र पर किए गए चुनावी वादों में पत्रकारों को भी लुभाना नही भूले उन्होंने पत्रकारों के लिए  पत्रकार पुरम कॉलोनी बनवाने का भी वादा है, साथ ही साथ 500 आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए 5 साल सतत प्रयास का संकल्प किया है।

13 April 2023

जगत कल्याण के लिए होता है भगवान का अवतार-पंडित शिवांश महाराज

जगत कल्याण के लिए होता है भगवान का अवतार-पंडित शिवांश महाराज

ग्राम पंचायत मधुपुर में कथा का रसपान कराते कथा व्यास

अयोध्या। ग्राम पंचायत मधुपुर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित शिवांश जी महाराज ने कहा कि भगवान का अवतार जगत कल्याण के लिए होता है।
कथा ब्यास ने कहा कि जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ा है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर पापियों का नाश करके धर्म की रक्षा की है। कहा कि काम, क्रोध, मद, लोभ  यह सब व्यक्ति को अधर्म और पाप की तरफ ले जाता है और परमात्मा से दूरी बना लेता है इससे बचने का उपाय परमात्मा का शरण है। कहा कि हर ब्यक्ति के अंदर रावण और कंस बसता है लेकिन जब भक्ति प्रबल होती है तो दुर्गुण रूपी रावण और कंस का समूल विनाश होता है और तभी मनुष्य के जीवन में रामराज आता है और वह एक विवेकशील प्राणी बनकर कर समाज को नई दिशा देता है। कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अनन्त ऐश्वर्य, अनन्त बल, अनन्त यश, अनन्त श्री, अनन्त ज्ञान और अनन्त वैराग्य की जीवन्त मूर्ति हैं। श्रीकृष्ण परिपूर्णतम् परब्रह्म हैं। वे ही सबके हृदयों में व्याप्त अन्तर्यामी हैं। कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा विस्तार से बताया जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। भगवान के जन्म के अवसर पर महिलाओं ने बधाई गीत गाया। इस अवसर पर मुख्य यजमान राधेश्याम मिश्रा, देव नारायण मिश्रा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डॉ. सुनील मिश्रा, रोहित मिश्रा सहित ग्रामीणों ने कथा का रसपान किया।