Showing posts with label मसौधा. Show all posts
Showing posts with label मसौधा. Show all posts

27 October 2020

इंसानियत के हक को वजूद में लाता है मानवाधिकार : प्रवेश वर्मा

इंसानियत के हक को वजूद में लाता है मानवाधिकार : प्रवेश वर्मा

रिपोर्ट-दृष्टान्त हेम 

अयोध्या। मानवाधिकार इंसानियत के हक को वजूद में लाता है तथा शोषण अत्याचार अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करता है। उक्त बातें एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल मैनुद्दीनपुर में मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवेश वर्मा ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि श्री वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजीव आजाद को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। सेवा भाव एवं जन जागरूकता के लिए समाजसेवी पृथ्वीराज सिंह सहित दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र देते हुए उन्हें मानवाधिकार सुरक्षा की शपथ दिलाई। 

गोष्ठी में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया। विशिष्ट अतिथि पत्रकार संजीव आजाद ने कहा कि संविधान में वर्णित मानव अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है सभी अपने अधिकारों को जाने तभी शोषण अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद होगी। जिला अध्यक्ष कल्बे हसन रिजवी ने कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता शोषितों पीड़ितों की आवाज बने और सेवा भाव दिखाते हुए आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में शासन प्रशासन की मदद करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम यादव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता परम देव पटेल ने किया। इस मौके पर जिला महासचिव संजीव यादव, जिला प्रभारी मोहम्मद इजहार, संजीत यादव, वाइस चेयरमैन जेपी प्रजापति, डॉ. रजत जायसवाल, अवधेश यादव, रमेश यादव, पुष्पा तिवारी, दृष्टांत हेम, सोहावल तहसील अध्यक्ष अशोक रावत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

22 July 2020

मसौधा में मजदूरों को बकरी पालन हेतु प्रशिक्षण लोगों को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

मसौधा में मजदूरों को बकरी पालन हेतु प्रशिक्षण लोगों को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

रिपोर्ट: पीके सोनी

 मसौधा अयोध्या मसौधा मजदूरोंको बकरी पालन हेतु प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 35 प्रवासी मजदूरों हेतु वैज्ञानिक तकनीक से बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिनांक 20 से 22 जुलाई 2020 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ0 देश दीपक सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, पशु रोग विज्ञान ने बताया कि इस कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन के व्यवसायिक महत्व, आवास प्रबंधन, बकरी पालन का इतिहास, गर्भाधान एवं गर्भधान विधि, प्रजनन योजना, नस्ल की शुद्धता, नवजात तथा वयस्क बकरी का आहार प्रबंधन, विभिन्न विषाणु जनित, जीवाणु जनित, परजीवी जनित बीमारियों के कारक, लक्षण, बचाव के उपाय तथा जूनोटिक बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। बकरी के बच्चे तथा बकरी की प्रसव के उपरांत उचित देखभाल तथा दूध दुहते समय सावधानियां तथा दूध से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की विधि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षणार्थियों को बकरी के विभिन्न उत्पादों जैसे बच्चे, मांस, दूध, चमड़ा, बाल तथा खाद को बाजार में बिक्री कर लाभ प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया गया । जिससे प्रवासी मजदूरों को अच्छा आर्थिक लाभ पहुंच सके और  वे अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सके। प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 विजय कुमार सिंह, डॉ0 डी0 डी0 सिंह, डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 जे0 पी0 सिंह, डॉ0 सत्यव्रत सिंह, डॉ0 सोनू जयसवाल, डॉ0 भूपेंद्र सिंह, डॉ0 विभा तथा अन्य द्वारा निदान भी किया गया । प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयक डॉ0 सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर डॉ0 सिंह ने प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन हेतु प्रेरित किया । जिससे रोजगार के अच्छे आयाम श्रृजित हो सके और अधिक से अधिक प्रवासी मजदूर भाइयों एवं बहनों को रोजगार मिल सके । केंद्र के अध्यक्ष डॉ0 शशि कांत यादव द्वारा आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

23 May 2020

हत्या में वांछित चल रहे इनमियां अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या में वांछित चल रहे इनमियां अभियुक्त गिरफ्तार


रिपोर्ट:सी एम यादव  

मसौधा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल निर्देशन में निरीक्षक क्राईम ब्रांच सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे थाना स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 272/19 धारा 302 आईपीसी  मे वांछित/ फरार चल रहे ईनामिया  अभियुक्त गण महादेव पुत्र राममनोहर  व रंजना पत्नी महादेव निवासीगण राजापुर माफी नन्दन तिवारी का पुरवा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या  को मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय क्षेत्र स्थित भरतकुण्ड तिराहा   से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

12 May 2020

सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती ग्रुप ऑफ स्कूल ने किया शुल्क मुक्ति की घोषणा

सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती ग्रुप ऑफ स्कूल ने किया शुल्क मुक्ति की घोषणा


रिपोर्ट:सी एम यादव

अयोध्या। परोपकार की भावना मनुष्य को महानता की ओर ले जाती है। परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। ईश्वर भी प्रकृति के माध्यम से हमें यह दर्शाता है कि परोपकार ही सबसे बड़ा गुण है। इस वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे एवं लाक डाउन के कारण बंद गतिविधियों के वजह से आर्थिक बोझ से दबे अभिभावकों के दर्द को महसूस करते हुए सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती ग्रुप ऑफ स्कूल मिर्जापुर निमौली भरतकुंड की प्रबंधक श्रीमती संयोगिता यादव ने प्ले ग्रुप से इंटरमीडिएट तक समस्त छात्र छात्राओं को अप्रैल-मई-जून माह की शुल्क मुक्ति देकर अयोध्या जनपद में मानवता की मिसाल कायम करते हुए  दरियादिली दिखाई है। विदित हो कि स्वर्गीय जगमोहन यादव आजादी में भी महती भूमिका निभाते हुए देश की सेवा की थी जिसके चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की उपाधि मिली। उनके वंशज देश हित समाज हित को देखते हुए विगत दो दशक से ग्रामीण अंचल में गरीबों के बेटों बेटियों को बुनियादी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी रखें हैं। प्रधानाचार्य प्रभात यादव का कहना है कि एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण एवं अच्छे समाज की परिकल्पना शिक्षा से ही संभव है। इसलिए ग्रामीण अंचल में शहरों जैसी सुसज्जित शिक्षा देने के लिए 3 संस्थाएं हैं। सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती किड्स स्कूल तथा सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती पब्लिक स्कूल एवं सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज क्षेत्र में शुमार हैं। संस्थान के प्रबंधक संयोगिता यादव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में दंश झेल रहे अभिभावकों  के बच्चों को तीन माह की शुल्क मुक्ति प्रदान की जाती है, ऐसे में अभिभावकों के ऊपर से आर्थिक बोझ कम हो जाएगा और अपने परिवार के भरण-पोषण में सहयोग कर पाएंगे। इसी के साथ उन्होंने लाक डाउन के पालन के साथ-साथ घर परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क धारण एवं सैनिटाइजर का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है।

16 March 2020

भजन संध्या में बही राम भक्ति की रस धारा

भजन संध्या में बही राम भक्ति की रस धारा


रिपोर्ट:सी एम यादव

अयोध्या। महात्मा भरत जी की पावन तपोभूमि नंदीग्राम में साप्ताहिक दिव्य चरण पादुका आरती कार्यक्रम में पहुंचे गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने महात्मा भरत की चरण पादुका की विधि विधान से आरती उतारी सैकड़ों की भीड़ में चरण पादुका आरती गाई आरती उपरांत भरतपुर महोत्सव समिति के सचिव अंजनी कुमार पांडे सहित सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक  इंद्र प्रताप तिवारी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन हुआ, हार्दिक भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक शिवम मिश्रा ने किया, इसके बाद समृद्धि पाठक, रीता शर्मा ने अपने गीतों से समा बांध दिया। भजन संध्या होली की माध्यम से कार्यक्रम को रंगारंग कर दिया। दी पिक्चर ऑफ उमा भारती महोत्सव को संबोधित करते हुए गोसाईगंज विधायक प्रताप तिवारी ने कहा कि जिस तरह विश्व के मानस पटल पर अयोध्या का नाम है और जिस तरह अयोध्या का विकास हो रहा है, उसी तरह महात्मा भारत की धरती नंदीग्राम भरतकुंड का भी होगा, ऐसा हम सभी लोगों का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम सभी आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन सुभाष पांडे ने किया। इस अवसर पर सतीश पांडे रमाकांत पांडे शत्रुघ्न मोदनवाल रमाकांत द्विवेदी राकेश मिश्रा संतोष तिवारी शानू राजकुमार राजकुमार शैलेंद्र मिश्रा शिवम मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।