Showing posts with label मिल्कीपुर. Show all posts
Showing posts with label मिल्कीपुर. Show all posts

23 June 2021

अंतर्जनपदीय गौ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

अंतर्जनपदीय गौ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

 पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 18 गौ वंशीय पशु, तमंचा व दो जिंदा कारतूस किया बरामद




अयोध्या। जनपद की थाना इनायतनगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय गौ तस्कर कर उसके कब्जे से 18 गौ वंशीय पशु, अवैध तमंचा, दो कारतूस व एक अदद डीसीएम बरामद कर लिया है। पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना इनायतनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेवरा मोड़ पर के पास गुजर रही डीसीएम संख्या यूपी 17 एटी 8704 को रोककर चेक किया तो उसमें 18 गौ वंशीय पशु क्रूरतापूर्वक बांधे गये थे, शक होने पर पूछताछ के दौरान पुलिस को उचित जवाब न मिलने पर पुलिस अभियुक्त अनीश कुरैशी पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी ग्राम सम्बल एड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को  गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर मिले, पुलिस ने बताया कि उक्त डीसीएम को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेश कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, हे. का. उमेश सिंह, हे. का. रवि यादव व का. जय सिंह शामिल रहे।
Attachments area

24 October 2020

मकान हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

मकान हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज


रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय

मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के सतनापुर बाजार में अमानीगंज से रुदौली संपर्क मार्ग पर स्थित मकान कब्जाने की नीयत से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि हड़पने के मामले में आरोपी के ऊपर सीजीएम प्रथम तपस्या त्रिपाठी की अदालत से हुए आदेश पर खण्डासा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीजीएम प्रथम की कोर्ट से हुए आदेश के बाद खंडासा पुलिस ने उदयराज पुत्र जग प्रसाद निवासी सतनापुर मजरे चमरूपुर के विरुद्ध धोखाधड़ी और कूट रचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि खंडासा थाना क्षेत्र के सतनापुर बाजार में थाना क्षेत्र के ही निवासी धरौली गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह का एक मकान था जिसे उन्होंने तीन लाख पचास हजार रुपये में निर्मल कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने बैनामा खरीदा था। जबकि उसी गांव के निवासी उदयराज ने मकान को कूट रचित अभिलेखों के आधार पर अम्बिका सिंह से खरीदा हुआ बता कर विवाद शुरू कर दिया ।अम्बिका सिंह और राकेश सिंह के भाई थे जिनकी मौत 2011 में हो चुकी है उनके परिवार के लोगों ने बताया कि अम्बिका ने कोई लिखा पढ़ी नहीं किया था। आरोप है कि उदयराज ने क्रेता को मकान से बेदखल करने का प्रयास करने लगा जब उदयराज से उपरोक्त मकान के संबंध में न्यायालय ने दस्तावेजी सबूत मांगें गये तो वह फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में फंस गया । कोर्ट ने अंबिका सिंह के परिवार से जब उनके हस्ताक्षर की प्रमाणित कॉपी मांगी तो मामला साफ जाहिर हो गया अमानीगंज जिला सहकारी बैंक की पासबुक में दर्ज अंबिका सिंह के हस्ताक्षर प्रमाणित किया गया तो दोनों में भिन्नता पाई गई जिसके बाद न्यायालय ने उदयराज पुत्र जग प्रसाद को अभिलेखों में कूटरचित अभिलेख तैयार करने तथा  धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश खण्डासा पुलिस को दिया। बताते चलें कि उपरोक्त मामले में इसके पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है । अंबिका सिंह की मौत के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया। 

थानाध्यक्ष खंडासा संतोष सिंह ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है।

23 October 2020

फरियादी की पिटाई का मामला, सीओ करेगें जांच

फरियादी की पिटाई का मामला, सीओ करेगें जांच


रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय

मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंगटन गंज चौकी प्रभारी द्वारा साहिबाबाद ग्रंट गांव अंतर्गत गाना शुक्ल का पुरवा निवासी युवक को पीटे जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल भी मौके पर जांच करने पहुंचे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत साहिबाबाद ग्रंट गांव के पूरे गाना शुक्ल निवासी राजेश कुमार शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला ने एसएसपी अयोध्या को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 19 अक्टूबर को प्रात करीब 9:30 बजे उनका  अपने पट्टीदार विष्णु प्रसाद पुत्र राम कुमार शुक्ला से वाद विवाद हुआ था जिस पर राजेश कुमार शुक्ला ने 112 नंबर डायल कर पीआरबी टीम बुला लिया था मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों का चालान भी धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी के तहत एसडीएम न्यायालय कर दिया था राजेश कुमार शुक्ल का आरोप है कि चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज उनसे 5 हजारों रुपए घूस मांग रहे थे जब उन्होंने घूस देने से मना कर दिया तो चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने उन्हें बेल्ट योग बंदूक की बट से मारा पीटा था और उनके पास से जबरन 7 सौ रुपए भी निकाल लिए थे मारे पीटे जाने के समय चौकी के दो सिपाहियों ने भी उन्हें पकड़ रखा था। एसडीएम न्यायालय से जमानत कराने के उपरांत 20 अक्टूबर को राजेश कुमार शुक्ला इनायत नगर थाने पहुंचे थे और मामले में कार्यवाही हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। थाने से न्याय न मिलने के बाद पीड़ित राजेश कुमार शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने 20 अक्टूबर को ही अपनी चोटों का मुआयना कराया।

      *आरोपी चौकी प्रभारी सहित सिपाहियों के विरुद्ध  कार्यवाही किए जाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करते हुए रो-रोकर आपबीती बताई थी। जिस पर एसएसपी ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल को सौंप दिया था जिस के क्रम में क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की है। हालांकि मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है और न ही पीड़ित की मांग पर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी ही कायम हो सकी है। दूसरी ओर पीड़ित राजेश कुमार शुक्ला का कहना है कि घटना के बाद से वह तथा उनका पूरा परिवार पूरी तरह से डरा एवं सहमा हुआ है।*

20 October 2020

डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस


रिपोर्ट-राजेश उपाध्याय 

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा वह डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 190 मामले प्रस्तुत हुए 190 मामलों के सापेक्ष मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। हालांकि करीब 2 घंटे विलंब से पहुंचे डीएम व एसएसपी की प्रतीक्षा में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता इंतजार में खड़े रहे।नियत समय तक 190 शिकायतकर्ता ही अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हो सके सैकड़ों की संख्या में शिकायतकर्ता मायूसी रहे समय अभाव के चलते उन्हें अपनी शिकायत डीएम एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका ही नहीं मिला।

 शिकायतकर्ताओ में  खेमापुर गांव निवासी सुशीला देवी ने शिकायत किया कि उसका नाम शासन द्वारा स्वीकृत   सूची में होने के बाद भी उसे आवास नही दिया गया।  ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा उसका नाम सूची से कटवा दिया जाता है मरेमा गांव की रामकली ने शिकायत किया कि विपक्षी छोटेलाल द्वारा चक मार्ग पर गंदा पानी भर दिया जाता है जिससे उसे घर आने जाने में असुविधा होती है शिकायतकर्ता जगदेव निवासी रेवना ने शिकायत किया कि उसके चक को जाने वाले चक मार्ग पर विपक्षी उदय भान आदि ने कब्जा कर लिया है रोकने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। आमादा फौजदारी होते हैं मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल चकबंदी व राजस्व की टीम को समाधान दिवस समाप्त होने के पश्चात गांव में पहुंचकर चकमार्ग खाली कराए जाने का निर्देश दिया है अखिल कुमार सिंह निवासी गौहनिया  अमानीगंज ने शिकायत की विपक्षी विपक्षी अविनाश सर्वजीत व महेंद्र सिंह धनंजय के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं जिससे आम जनता के आवागमन में  बाधा उत्पन्न हो रही है शिकायत की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर पैमाइश कराते हुए उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।तिन्दौली निवासी बिनोद तिवारी ने शिकायत किया कि उसके खेत के बगल सरकारी भूमि पर पेड़ लगे है जिससे फसल की पैदावार प्रभावित होती है पेड़ो की डालो की छंटाई की मांग शिकायतकर्ता ने की है। पलिया जगमोहन सिंह गांव निवासी विजय सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी दादी सोना देवी के  रूल 109 के तहत चकबंदी में वाद दायर किया था जिसकी पत्रावली ही कर्मचारियों द्वारा गायब कर दी गई इसी गांव के अशोक कुमार सिंह ने शिकायत किया कि गाटा संख्या 353 रकबा 70 एयर भूमि पर विपक्षी राज भगत सिंह द्वारा जबरन निर्माण कराया जा रहा है जबकि शिकायतकर्ता द्वारा उक्त जमीन के संबंध में सिविल सूट कर रखा है प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है इसके बावजूद सरकारी मशीनरी के बलबूते जबरन निर्माण कर रहा है वही बकौली निवासिनी गायत्री पत्नी स्वर्गीय विशाल सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके ससुर की मृत्यु के पश्चात उसके पति के दो सगे भाइयों ने संपूर्ण जमीन लेखपाल महेंद्र प्रताप चौधरी को हमराह करते हुए अपने नाम करा ली वह अपने दो बच्चों के साथ मारी मारी फिर रही है उसे घर में भी नहीं रहने दिया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने 1 सप्ताह के भीतर जमीन उसके नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया साथ ही दोषियों के खिलाफ जांच कराते हुए कार्यवाही का भी आश्वासन शिकायतकर्ता को दिया।

 समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा प्रशिक्षु आईपीएस व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर पलास बंसल तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी नायब तहसीलदार मिल्कीपुर  हृदय राम तिवारी खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ज्योति शर्मा सीएमओ घनश्याम सिंह डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी एसडीओ विद्युत ऋषिकेश यादव अधिशासी अभियंता विद्युत ए के शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

19 October 2020

घर में घुसकर हमला, महिला समेत तीन घायल

घर में घुसकर हमला, महिला समेत तीन घायल


रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय

अमानीगंज। खण्डासा थाना क्षेत्र के अमावा सूफी गाँव में सोमवार सुबह सुबह पुरानी रंजिश को लेकर लामबंद होकर दबंगों ने पडोस में रहने वाले परिवार के घर के अन्दर घुस कर हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। सरिया, बांका और लाठी डंडे से लैस दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। गुहार होने पर जब ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो हमलावर वहाँ से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों को खण्डासा सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ एक महिला र्दुगा वती की हालत गंभीर बतायी गयी है! 

खण्डासा पुलिस को दी गई तहरीर मे अमावा सूफी गाँव निवासी प्रदीप मौर्य पुत्र शिव करन ने कहा है कि सुबह सात बजे के लगभग जब परिवार के लोग घर में थे तभी पडोस के रहने वाले कृष्ण कुमार, राजेश उनकी माँ और कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक घर में घुस कर सरिया बांका और लाठी से, हमला कर दिया जिसमे र्दुगा वती, कुसुमायुध व प्रदीप का सिर फट गया गुहार लगाने पर जब गाँव के लोग आये तब जाकर पीड़ित की जान बच सकी।

थाना अध्यक्ष खण्डासा संतोष सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर गंभीर धाराओं में तीन ज्ञात व अन्य के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों को इलाज के लिए खण्डासा सीएचसी में भर्ती कराया गया उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

14 October 2020

नुक्कड़ सभा में अर्मयादित टिप्पणी करने के मामले में तीन लोगों का पुलिस ने किया शांति भंग में चालान

नुक्कड़ सभा में अर्मयादित टिप्पणी करने के मामले में तीन लोगों का पुलिस ने किया शांति भंग में चालान

अमानीगंज। खण्डासा थाना क्षेत्र के गददौपुर जगदीशपुर गाँव में बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा करने व हिन्दू धर्म पर अर्मयादित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों का शांति भंग में हिरासत में लेते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बताते चले की मंगलवार को शाम सात बजे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद नुक्कड़ सभा कर रहे थे पुलिस के अनुसार सभा की अनुमति नहीं ली गई थी उसी सभा में कुछ वक्ताओं द्वारा हिन्दू धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण गाँव के लोगों में आक्रोश फैल गया और बडी संख्या में लोग सभास्थल पर पहुँच कर हो हल्ला करने लगे मौके की नजाकत भांपकर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद वहां से अपनी गाड़ी में बैठ कर तुरंत निकल लिए सूचना पर पहुचीं खण्डासा पुलिस ने स्थित को सामान्य बनाते हुए तीन लोगों अतुल, चेतन, मु० जहीर को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष खण्डासा संतोष सिंह ने बताया कि तीन लोगों को शांति भंग के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तहरीर मिलने पर समुचित प्रशासनिक कारवाई की जायेगी।

22 September 2020

2दिन पूर्व लूटी गई ट्रक लुटेरों सहित हुई बरामद सात आरोपी गिरफ्तार

2दिन पूर्व लूटी गई ट्रक लुटेरों सहित हुई बरामद सात आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट :राजेश उपाध्याय
मिल्कीपुर

कुमारगंज पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटे हुए मोरंग लदे हुए टृक को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है डी आईजी/एस एस पी दीपक कुमार ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है
मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना क्षेत्र मैं 2 दिन पूर्व हुई ट्रक की लूट मामले में कुमारगंज पुलिस में सतेन्द्र यादव पुत्र राम नारायन निवासी धनकाढा़ सासाराम बिहार के लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत  कराया था
 सत्येंद्र द् द्वारा बताया गया कि मैं डेहरी रोहतास से मोरंग लादकर दिनांक 19.09.20 खुद को सुबह 5:00 बजे खजुराहट बीकापुर बालू मंडी लेकर आया था।
बिचौलिए रंजीत कुमार शुक्ला के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 8756244471 को बेचा गया। उक्त व्यक्ति द्वारा कुमारगंज से दो-तीन किलोमीटर आगे मौरंग गिराने हेतु कहा गया और मोटरसाइकिल से आगे चल दिया। कुमारगंज के रास्ते होते हुए ट्रक को गांव सरायबग्घा थाना हलियापुर सुल्तानपुर स्थित गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड (बंद ईट भट्ठा) पर ले गए। वहीं से ट्रक के ड्राइवर को इंडिगो कार में जबरदस्ती बैठा कर ले कर चले गए। ड्राइवर रात करीब 8:00 बजे कब्जे से छूटने के बाद सूचना दिया गया और थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। कुमारगंज पुलिस में मुकदमे के आधार पर अभियुक्त गण1. कमलेश कुमार यादव पुत्र ब्रह्मादीन यादव निवासी मंजारी खजुरहट थाना बीकापुर जनपद अयोध्या 2. अनिल यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी निधऊ पुरवा बिनगी थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर 3.दीपक यादव पुत्र राम संवारे निवासी थरिया उमरावा थाना भीटी जनपद अंबेडकरनगर 4. सतेंदर उपाध्याय पुत्र बृजराज उपाध्याय निवासी तिंदौली थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 5. भोला सिंह पुत्र दुखहरण सिंह निवासी राघवपुर इरुल थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर 6.संदीप सिंह उर्फ दीपक पुत्र स्वर्गीय दुर्ग विजय सिंह निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 7. मोनू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रौहारी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  गया है कुमारगंज थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह ने बताया कि
अभियुक्त गण के कब्जे से लूटी गई ट्रक BR24GA8765,व मोरंग......घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार नंबर UP42R6037, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
स्प्लेंडर नंबर UP42D3932, एक अदद पिस्टल व दो अदद कारतूस .32 बोर, 1 अदद तमंचा 2 अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुए। कार्यवाही की जा रही है।

21 September 2020

भाजपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध सपा हुई आंदोलनरत

भाजपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध सपा हुई आंदोलनरत

रिपोट:राजेश उपाध्याय 

 राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में   राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा 

मिल्कीपुर,अयोध्या 
       समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सोमवार को  पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार  की नीतियों के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने  मुख्य रूप से  किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान,  बिजली दरों में  बेतहाशा वृद्धि,  फर्जी एनकाउंटर,  व 5 साल संविदा की नौकरी,  बेरोजगारी,  ध्वस्त कानून व्यवस्था,  व समाजवादी पार्टी के नेता  पूर्व मंत्री सांसद आजम खान व उनके परिवार के साथ हो रहे उत्पीड़न आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कोविड-19 महामारी के चलते जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन देने की अनुमति नहीं दी। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। और उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
          पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्ण रुप से जंगलराज कायम है। जनता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।किसान बदहाली का शिकार हो गया है ।प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अभी तक गन्ना किसानों को बकाया मूल्य अदा नहीं कर सकी हैं।प्रदेश में वृहद स्तर पर खाद बीज व कीटनाशक दवाओं का संकट आ गया है ।वही प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है ।प्रदेश का हर युवा आज बेरोजगार है। रोजगार के नाम पर प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ छलावा कर रही है। 5 साल संविदा की नौकरी देने जा रही है समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही इस काले कानून को पहले ही कैबिनेट में खारिज कर दिया जाएगा ।महंगाई से आम जनता की कमर टूट गई है यह सरकार काले धंधों के कारोबारियों मिलावटखोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। बिजली का बिल आज दोगुना हो गया है। सरकार इस ओर अपना ध्यान नहीं दे रही है।समाजवादी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की सरकार जो उत्पीड़न कर रही है वह उत्पीड़न बंद किया जाए। आदि विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा को दिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव मदन यादव लोहिया वाहिनी अध्यक्ष रामतेज यादव पूर्व प्रधान व ब्लाक अध्यक्ष मिल्कीपुर सुभाष रावत ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज अमन यादव शैलेश यादव सुजीत यादव इंद्रपाल यादव राम बहादुर यादव राम तिवारी अवधेश यादव प्रसाद यादव रामतेज यादव माखन लाल यादव काशीराम पाल यादव यादव यादव अवधेश यादव, अशोक यादव कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे

18 September 2020

लावारिस  लाश मिलने से इलाके में सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

लावारिस लाश मिलने से इलाके में सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी


 गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलासीगंज राम जानकी घाट पर लावारिस लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
 बताया जा रहा है कि मृतक का शरीर खून से सना है साथ ही शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के निशान भी पाए गए हैं  युवक के शरीर पर चोट के निशान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है मौके पर पहुंचे गोसाईगंज कोतवाली के उप निरीक्षक हरिकेश यादव ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है फिलहाल लाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है

16 September 2020

जहरीली शराब के बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार अमानीगंज

जहरीली शराब के बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार अमानीगंज

रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय 
मिल्कीपुर अयोध्या

खण्डासा पुलिस ने यूरिया खाद मिला कर जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले दो शराब तस्करों को अबैध शराब और यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों पर पहले भी खण्डासा थाने में अवैध शराब बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है

थाना अध्यक्ष खण्डासा संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मिली पक्की सूचना पर मोहम्मद पुर डबल नहर के किनारे टंडवा गाँव में धर्म राज पुत्र भभूति निवासी परसन पुरवा रुदौली व गोबिंद पुत्र रंगीलाल निवासी लोहिया पुल रौनाही जनपद अयोध्या को 60 लीटर शराब 25 किलो यूरिया खाद और शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है
इसके पहले भी इन दोनों अभियुक्तों पर खण्डासा थाने में अवैध शराब बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है यूरिया खाद से बनाई जाने वाली शराब जहाँ मोटा मुनाफा देती है वही ये लोगों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा भी है

15 September 2020

लेखपाल ने फरियादी भाजपा नेता को पीटा,बचाव में उतरे तहसील के अधिवक्ता

लेखपाल ने फरियादी भाजपा नेता को पीटा,बचाव में उतरे तहसील के अधिवक्ता

रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय मिल्कीपुर

तहसील प्रशासन के इशारे पर भाजपा नेता को खाकी गुंडा पुलिस ने भी पीटकर कस्टडी में लिया।
भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में रखे भाजपा नेता छोडा।
उपजिला अधिकारी मिल्कीपुर ने लेखपाल को किया निलंबित

मिल्कीपुर/ अयोध्या।उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर की कार्यशैली को लेकर जहां एक ओर मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने जहां एक और आंदोलन की राह पकड़ ली है।अधिवक्ताओं द्वारा आंदोलन की धमकी दी जाने के बाद तहसील प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट हो गया था  और मंगलवार को मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायत नगर, कुमारगंज और खंडासा की पुलिस फोर्स तहसील परिसर में मौजूद रही समूचा तहसील परिसर छावनी में तब्दील दिखा। वहीं दूसरी ओर संबंध प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने को लेकर लेखपाल और भाजपा नेता में मामूली की कहासुनी के बाद  मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि लेखपालों ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी।
 तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र के फरियादियों की शिकायत सुन रहे एसडीएम मिल्कीपुर ने आनन-फानन में इनायत नगर थाने की पुलिस बुलाकर भाजपा नेता को पुलिस के हवाले कर दिया।
 इस पर अधिवक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्होंने एसडीएम मिल्कीपुर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा और उन्हें हटाने की मांग करते रहे। मामले में क्षेत्रीय लेखपाल सहित भाजपा नेता की ओर से इनायत नगर थाने में मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई हैं। हालांकि पुलिस ने मुकदमा ना दर्ज करते हुए दोनों प्रार्थना पत्रों की गहन छानबीन शुरू कर दी है।मंगलवार को तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील दिवस चल रहा था इसी बीच कुमारगंज थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विजय चौबे अपने क्षेत्र के लेखपाल दिनेश कुमार पांडे के पास अपने लंबित संबंध प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगवाने के लिए पहुंच गए लेखपाल और भाजपा नेता में रिपोर्ट लगाने को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी। इसी बीच दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। भाजपा नेता विजय चौबे का आरोप है कि दिनेश कुमार पांडे के साथ उनके साथी लेखपालों ने उन्हें जमकर मारा पीटा। 

भाजपा नेता का आरोप है कि इनायत नगर थाने के एक उपनिरीक्षक और दो सिपाही  उन्हें घसीटते  हुए तहसील से अपनी गाड़ी तक ले आए और ले जाकर थाने में पुलिस अभिरक्षा में बैठा लिया था। दूसरी ओर तहसील आए भाजपा नेता से लेखपाल द्वारा बदसलूकी किए जाने की जानकारी मिलते ही मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंनेेे संगठन के  तहसील अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील आने वाला कोई भी फरियादी अब सुरक्षित नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता चंद्रबली सिंह, अशोक मिश्रा, राम सजीवन मिश्रा, बबलू पासी, अरुण गुप्ता, अजीत मोर्य, विवेक पांडे बब्बू, बिंदेश्वरी दुबे, रमेश प्रताप सिंह, संजय पाठक, सुरेंद्र गिरी एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, खुशी राम पांडे, उदय राज मौर्य एवं छोटेलाल रावत सहित दर्जनों लोग इनायत नगर थाने पहुंच गए और पीड़ित भाजपा नेता विजय चौबे ने मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। हालांकि लेखपाल दिनेश कुमार पांडेे की की तरफ से मुकदमा कायम कराए जाने हेतु उपजिलाधिकारी  द्वारा अग्रसारित इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह को पहले ही मिल चुकी थी। थाने में मौजूद आक्रोशित भाजपा नेताओं को शांत कराते हुए क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश सिंह ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया। क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मुकदमा लिखे जाने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। छानबीन की जा रही है। जांच पूरी होते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। जानकारी मिलने के बाद एडीएम प्रशासन अयोध्या इनायत नगर थाने पहुंचकर दोनों पक्षों से वरिष्ठ भाजपा नेता की मौजूदगी में जानकारी ले रहे हैं खबर लिखे जाने तक किसी भी तरफ से मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था। पीड़ित भाजपा नेता के साथ क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता कार्यवाही  की मांग कर हैं। 
जिसके बाद लगभग पांच बजे उपजिला अधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दोषी पाए गए लेखपाल दिनेश कुमार पांडे को प्रथम दृश्टया लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है

14 September 2020

एसडीएम ने तहसील आए फरियादी को जड़ा थप्पड़ - नाराज वकीलों ने किया रोड जाम

एसडीएम ने तहसील आए फरियादी को जड़ा थप्पड़ - नाराज वकीलों ने किया रोड जाम

Add caption
रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय

मिल्कीपुर अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सेट में वकील से मिलने आए वादकारी को उपजिलाधिकारी ने मास्क ना लगाने के जुर्म में पहले थप्पड़ जड़े फिर उसका 500रूपए का चालान कटा दिया।मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज इनायतनगर और खंडासा थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी।
 उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से आहत मिल्कीपुर के अधिवक्ताओंं ने पीड़ित वादकारी को लेकर इनायतनगर थाने पहुंचे और तहरीर देकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार की। थाने से न्याय ना मिलते देख अधिवक्ताओंं ने फरियादी को साथ लेकर नारे बाजी करते हुए अयोध्या रायबरेली रोड जाम कर एसडीएम के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने की जिद पर अड़ गए।
मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचते ही उनके निर्देश पर एडीएम प्रशासन संतोष सिहं मौके पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी के खिलाफ नाराज एवं आंदोलित अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जाकर लगभग 2 घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने ऐलान कर दिया कि अब उनका आंदोलन उपजिलाधिकारी के हटने एवं अन्य मांगों के पूरे होने तक जारी रहेगा।
बताते चलें कि इनायतनगर थाना क्षेत्र के बसवार खुर्द गांव निवासी बरकत अली सोमवार को मिल्कीपुर तहसील आया था उसने गमछा और रुमाल हाथ में ले रखा था। वादकारी  अधिवक्ता सेड़ स्थित बार एसोसिएशन के मंत्री गंगा प्रसाद द्विवेदी के तख्त पर बैठा उनका इंतजार कर रहा था। इसी बीच एसडीएम  अपने आवास से पैदल ही कार्यालय की तरफ जा रहे थे उन्होंने युवक बरकत अली को बुलाया और माक्स क्यों नहीं लगाए हो का सवाल किया जब तक वह कुछ बोल पाता तब तक उपजिलाधिकारी आपा खो बैठे और उन्होने वादकारी को कई थप्पड़ जड़ कर 500रूपए का जुर्माना भी कर दिया।
 उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ता गण संगठन के तहसील अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ता लल्लूूूूू प्रसाद तिवारी, अमित 
 मिश्रा, शम्भू श्रीवास्तव, दयानंद पांडे, छोटेलाल रावत,अमरजीत सिहं, सतीश तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओ ने पीड़ित फरियादी को लेकर इनायत नगर थाने पहुंचे और मामले में बेअंदाज और बेलगाम एसडीएम अशोक कुमार शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी कायम किए जाने की तहरीर देते हुए मुकदमा कायम किए जाने की मांग की। एडीएम प्रशासन ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है उच्च अधिकारियों का जैसे निर्देश होगा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

07 September 2020

एक और कोरोना योद्धा हार गया जिंदगी की जंग, लखनऊ स्थित निजी चिकित्सालय में ली अंतिम सांस

एक और कोरोना योद्धा हार गया जिंदगी की जंग, लखनऊ स्थित निजी चिकित्सालय में ली अंतिम सांस

Add caption
Add caption
रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय

मिल्कीपुर 
जनपद के खण्डासा सीएचसी पर कार्य रत स्वास्थ्य कर्मचारी अरुण तिवारी का आज लखनऊ स्थित एक निजी चिकित्सालय में सुबह निधन हो गया अरूण तिवारी की कोरोना रिपोर्ट गत 31 अगस्त को पाजटिव आयी थी और पहले घर पर होम कोरंटाइन होने के बाद जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उनको लखनऊ स्थित सतीश चन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ सोमवार सुबह दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली 
अरूण तिवारी खण्डासा सीएचसी पर डब्लू एच ओ द्वारा संचालित छयरोग बिभाग में एसटी एलएस के पद पर कार्य रत थे  और खण्डासा सीएचसी के साथ मिल्कीपुर सीएचसी का भी बिभागीय प्रभार उनके जिम्मे था उनके निधन की खबर आते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खण्डासा सीएचसी पर शोक सभा कर अपने साथी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की 
अरुण तिवारी अमानीगंज विकास खण्ड के खण्डासा गाँव के निवासी थे और उनके घर में भी चार लोग कोरोना पाजटिव है जिनका घर पर ही इलाज चल रहा है
खण्डासा सीएचसी के प्रभारी डॉ संतोष ने बताया कि श्री तिवारी उनके यहाँ काम करते थे और उनके पास मिल्कीपुर सीएचसी का भी प्रभार था उन को अरुण तिवारी के निधन की सूचना सुबह ग्यारह बजे के लगभग मिली 
इस सूचना के बाद परिजनों समेत पूरे खण्डासा गाँव को स्तब्ध कर दिया और लोग अवाक रह गए अरुण तिवारी बेहद ही मिलनसार और हंसमुख स्वाभाव के धनी थी पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है

30 August 2020

नामचीन मौसम वैज्ञानिक एवं सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद सदस्य डॉ. पद्माकर त्रिपाठी का असामयिक निधन

नामचीन मौसम वैज्ञानिक एवं सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद सदस्य डॉ. पद्माकर त्रिपाठी का असामयिक निधन

 फाइल फोटो
रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय

अयोध्या
नामचीन मौसम वैज्ञानिक एवं सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद सदस्य डॉ. पद्माकर त्रिपाठी का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी
मौसम वैज्ञानिक त्रिपाठी ने कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में 33 वर्ष अपनी सेवा दी है। वह बीते जून माह 2015 में विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष पद सेवानिवृत्त हुए थे।बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जनपद की मूल निवासी एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ पद्माकर त्रिपाठी ( एआरएस ) कृषि शोध सेवा से कृषि संस्थान झांसी में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर तैनात थे।

जिसके बाद वह आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम विज्ञान विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए थे उन्होंने विश्वविद्यालय में 33 वर्षों की लंबी सेवा देते हुए मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक वर्ग में पूरे देश में विशेष स्थान अर्जित किया था।

रविवार को उनके फैजाबाद शहर स्थित मानस नगर कॉलोनी आवास पर हुई मृत्यु की खबर कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों को मिली दुखद समाचार प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय के कर्मियों सहित मिल्कीपुर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। सबने देश के नामचीन वैज्ञानिक की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से मौसम विज्ञान के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हो गई है।

कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष डॉ पद्माकर त्रिपाठी बीते वर्ष जून 2015 में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। लेकिन उन्हें 2 वर्ष का सेवा विस्तार मिला था और उन्होंने जनवरी 2017 तक विश्वविद्यालय में मौसम वैज्ञानिक के रूप में अपनी लंबी सेवा प्रदान की थी। उन्होंने बताया कि उनके अनुज डॉ राकेश कुमार त्रिपाठी एवं शंख माधव त्रिपाठी विश्वविद्यालय में सेवा में है

24 August 2020

अबैध असलहा व चोरी के माल समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

अबैध असलहा व चोरी के माल समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

Add caption
रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय
अमानीगंज अयोध्या

खण्डासा थाना क्षेत्र के कलुआ  मऊ गाँव के पास सड़क किनारे खड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल समेत अबैध असलहा और कारतूस बरामद किया गया है
थाना अध्यक्ष खण्डासा संतोष सिंह ने बताया कि खण्डासा थाना क्षेत्र के ओरवा गाँव की निवासनी महिला आरती मिश्रा ने इसी माह बीस अगस्त को  चोरी का मुकदमा लिखाया था जिसकी जांच प्रचलित है इस बीच मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एस आई प्रेम शंकर पांडे व आरक्षी निलेश व यशवीर सिंह की टीम ने सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे प्रेम पांडे पुत्र शिवराम निवासी पूरे मंशा तिवारी थाना कूरेभार सुल्तानपुर व संदीपमिश्र पुत्र दयाशंकर मिश्रा निवासी ओरवा थाना खण्डासा अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया ये लोग वाहन पकड कर भागने के प्रयास में थे! 
कडाई से की गई पूंछ ताछ में अभियुक्तों ने बीस अगस्त को आरती मिश्रा के यहाँ चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूल की  और उनके पास से पुलिस ने सोने की चेन झुमकी बेसर व पायल बरामद किया
अभियुक्तों के पास से दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है

23 August 2020

सहकारी समितियों पर भी अधिक मूल्य में बेची जा रही है यूरिया खाद

सहकारी समितियों पर भी अधिक मूल्य में बेची जा रही है यूरिया खाद

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

*अमानीगंज अयोध्या*
==============  खरीफ की मुख्य फसल धान में यूरिया खाद की टॉप ड्रेसिंग के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद के लिए किसानों का रेला इस कदर है कि समिति के कर्मियों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है और वह भी किसानों की जेब पर सरेराह डाका डाल रहे हैं। जिसके चलते खाद के लिए परेशान किसानों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। सुबह होते ही खाद की दुकानों एवं साधन सहकारी समितियों पर किसानों की भारी भीड़ जुट जाती है और उन्हें कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह भूल जाता है जिसका परिणाम है कि कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां खुले आम और रहे हैं जिसके जिम्मेदार सीधे खाद विक्रेता और समितियों के सचिव सहित अन्य कर्मी है। 
      *शनिवार को क्षेत्र की सहकारी समिति मानूडीह व अमानीगंज में में यूरिया खाद के लिए सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्राइवेट दुकानों के साथ-साथ समितियों पर भी अधिक मूल्य में यूरिया खाद बेंची जा रही है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद समितियों पर भी अधिक मूल्य पर यूरिया खाद के बेंचें जाने का मामला उजागर हुआ है। किसान खाद के लिये परेशान है। जैसे ही समितियों पर खाद के पहुँचने की सूचना लोगों को मिलती है, किसानों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। समितियों पर भी किसानों को अधिक मूल्य पर खाद बेंची जा रही है। निर्धारित मूल्य 266.50 रुपये के बजाय किसानों से प्रति बोरी यूरिया खाद का दाम 280 से 290 रुपए तक वसूला जा रहा है। किसानों से यूरिया खाद का दाम साधन सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा अधिक वसूले जाने का वीडियो वायरल हो जाने के बाद क्षेत्रर में हड़कंप मच गया है इस संबंध में ए आर कोऑपरेटिव नेे बताया यदि समितियों के कर्मचारियों द्वारा यूरिया खाद का मूल्य अधिक लिया जा रहा है तो इसकी जांच कराकर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*

22 August 2020

विधानसभा में गूंजा पोंजी कंपनियों द्वारा गरीब निवेशकों के लूटे जाने का मामला

विधानसभा में गूंजा पोंजी कंपनियों द्वारा गरीब निवेशकों के लूटे जाने का मामला

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
 
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में खुली थी कई पोंजी कंपनियां

थानों में मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी खुलेआम घूम रहे लूट का खसोट मचाने के आरोपी



मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में पोजी कंपनियां खोलकर गरीब निवेशकों का पैसा डकारने का मामला विधानसभा में गूंजा है। 
      मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने प्रकरण को विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाते हुए कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि जब तक कंपनियों द्वारा निवेशकों का पैसा वापस न लौटा दिया जाए तब तक उन्हें जेल में ही रखा जाए। साथ ही यदि जिले में किसी भी कंपनी का संचालन हो तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सीधे दोषी ठहराया जाए।
     बताते चलें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र मैं तमाम पोंजी कंपनियां संचालित हो रही थी। जिसमें प्रमुख रुप से अनी बुलियन ट्रेडर्स कंपनी, आई विजन क्रेडिट सोसायटी, श्रीराम बुलियन कंपनी, हनी डेल कंपनी , शंकर गोपालन कंपनी, आदित्य ट्रेडर्स, आकाश बिजनेस सेंटर कुमारगंज, ड्रीम बुलियन कंपनी व शिवा ग्रुप कुचेरा सहित दर्जनों कंपनियां शामिल हैं। कंपनी संचालकों द्वारा भोले-भाले ग्रामीण निवेशकों को मात्र 1 वर्ष में जमा किया गया धन दोगुना करने के नाम पर लोक लुभावन झांसा दिया गया था। इसके उपरांत कंपनी के एमडी सहित उनके सहयोगियों द्वारा निवेशकों को ब्याज की तो बात दूर मूलधन तक वापस नहीं किया और वह लूट का खसोट मचाकर फुर्र हो गए। उपरोक्त वर्णित सभी कंपनियों के विरुद्ध लगभग जिले के कई थानों में अलग-अलग सुसंगत धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं अनी बुलियन के निदेशक अजीत गुप्ता इस समय जेल में है परंतु उनकी दूसरी कंपनी आई विजन क्रेडिट कंपनी के निदेशक मंडल को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
       कुमारगंज थाने में एक मुकदमा अपराध संख्या 62 /2020 के तहत दर्द है जिसके आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। आज तक उन्हें कुमारगंज पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। धोखाधड़ी के आरोप में आरोपी किए गए कई कंपनियों के एमडी सहित उनके सहयोगी खुलेआम घूम रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है यह विषय केवल मिल्कीपुर विधानसभा का न होते हुए विधायक श्री बाबा ने देश और प्रदेश का विषय बताया है उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में साफ-साफ लिखित किया है कि इन कंपनियों के मालिक अपने धनबल के प्रभाव से छूट जाते हैं और कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि जब तक पोंजी कंपनियों के संचालकों द्वारा निवेशकों का एक-एक पाई वापस ना लौटा दिया जाए तब तक उन्हें जेल की ही सीख जो में रखा जाए।

14 August 2020

विधवा के पास मात्र 1 बीघे की खतौनी और राशन कार्ड के लिए है  अपात्र

विधवा के पास मात्र 1 बीघे की खतौनी और राशन कार्ड के लिए है अपात्र

Add caption

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी


सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अजब-गजब खेल देखने हों तो मिल्कीपुर तहसील आइए
यहां भ्रष्टाचार और अनियमितता के नायाब नमूने आपको देखने के लिए मिल जाएंगे
अधिकारियों से शिकायत का भी कोई ज्यादा असर यहां पर नहीं दिखाई देता है



मिल्कीपुर_अयोध्या। 
 जिले के मिल्कीपुर तहसील में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को ध्वस्त करने में उनके अधिकारियों/ कर्मचारियों का अहम रोल है। गरीबों का राशन कार्ड बनाना तो दूर, उनके बने हुए राशन कार्ड को भी काटा जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण तहसील क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा में देखने को मिला।
मिल्कीपुर तहसील के घुरेहटा गांव की रहने वाली एक विधवा महिला देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय नरसिंह। जिसके पुत्र का एक्सीडेंट हो गया है। बमुश्किल एक बीघे खेत है, परिवार में छोटे-छोटे चार-पांच बच्चे हैं।
 लेकिन इस महिला का राशन कार्ड यह कहते हुए काट दिया गया कि यह अपात्र है।यही नहीं इस गांव में आज भी सैकड़ों ऐसे गरीब परिवार हैं। जिनके पास एक विस्वा की खतौनी नहीं है। लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। कई गरीब परिवार तो लॉकडाउन के दौरान भिक्षाटन करने को भी मजबूर हुए। अब जिन गरीबों का बना है उनका कटना भी शुरू हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि इस तहसील में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़ा गड़बड़झाला हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद जिले का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझता है।
हमले में घायल पत्रकार को मिली सुरक्षा -  घर पर अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई पीआरबी पुलिस

हमले में घायल पत्रकार को मिली सुरक्षा - घर पर अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई पीआरबी पुलिस

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

मिल्कीपुर_अयोध्या
एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के मिल्कीपुर तहसील प्रभारी नरसिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी हत्या का षड्यंत्र रचे जाने का आरोप लगाया था। 
जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा में  कार्बाइन शस्त्र से लैस एक सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी पर लगा दिया है। 
 हालांकि कुमारगंज पुलिस पत्रकार के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को घटना के पखवारा बीत जाने के बावजूद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसके चलते एक विशेष लाबी के आपराधिक गतिविधि को बढ़ावा देने वालों के संरक्षण में आरोपी और फल फूल रहे हैं।
 बताते चलें कि एक प्रतिष्ठित समाचार के मिल्कीपुर तहसील प्रभारी नरसिंह के ऊपर बीते 23 जुलाई को दबंगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया गया था तथा लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई करते हुए उन्हें मरणासन्न कर दिया गया था। घटना के बाद कुमारगंज पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर हमलावरों के विरुद्ध लूट सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया था। 
घटना के बाद से पीड़ित पत्रकार व उनका परिवार तरह से डरा एवं सहमा हुआ था। जान से मार डालने की नियत से पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले  के बाद पीड़ित पत्रकार नरसिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्री व जिले के एसएसप सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर  एक विशेष लॉबी के कुछ आपराधिक छवि के व्यक्तियों के संरक्षण में पल रहे हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराते हुए सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की थी। 
पत्रकार ने अपनी कभी भी, किसी भी समय हत्या करा दिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस जारी होने तक सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की थी। 
इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश  के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा की गुहार की थी साथ ही जानलेवा हमले के पीड़ित पत्रकार को जब तक आत्म रक्षार्थ न निर्गत कर दिया जाय तब तक पत्रकार को सुरक्षा प्रदान किया जाए। 
जिस के क्रम में डीआईजी  एसएसपी दीपक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रिम आदेशों तक पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा में कुमारगंज थाने से आरक्षी सुजीत कुमार पटेल की कार्बाइन के साथ ड्यूटी लगा दी है। इसके साथ ही पीड़ित पत्रकार के घर के पास  पीआरवी 112 पुलिस टीम भी 2 दो शिफ्ट में तैनात कर दी गई है। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सहित जिले के पत्रकारों ने डीआईजी दीपक कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को तहे दिल से सराहा है।
तालाब में मछली पकडने गया 24 वर्षीय युवक की मौत

तालाब में मछली पकडने गया 24 वर्षीय युवक की मौत

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

अमानीगंज अयोध्या
थाना खंडासा  क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  रौतवा गाँव के पूरब गाँव निवासी  रमेश कुमार उर्फ सोनू पासी पुत्र पंचम पासी की तालाब में डूबने से हुई मौत राम 
लाल पासी का लड़का सोनू पासी उम्र लगभग 24 साल गडौली  सम्पर्क मार्ग के पास स्थित तालाब में  मछली पकडने गया हुआ था ।मछली पकडते वक्त पैर फिसल जाने के कारण वहीं

तालाब में डूबने लगा वहां खड़े ग्रामीणो ने देखा तो दौड कर बचाने की कोशिश की पर सोनू पासी डूब चुका था, काफी देर ढूढने पर सोनू की लाश मिली, पर ग्रामीणो ने उसे खण्डासा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये वहां उसे  मृत्यु घोषित कर दिया गया पूरे गांव में सोनू की मृत्यु की घटना सुनकर शोक में डूबा हुआ है इनके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं। क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नदी तालाब  आदि में पानी काफी इकट्ठा हो गया है। तालाब में मछली पकड़ते समय इनका पैर फिसल गया तालाब का गहरा होने के कारण सोनू पासी की तालाब में डूबकर मृत्यु हो गयी