24 February 2020

शीघ्र ही प्रारम्भ होगी राममंदिर की कार्यवाही-मुख्यमंत्री योगी


रिपोर्ट:अंकित सेन

अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय का सुप्रीम फैसला आने के बाद पहली बार रामनगरी अयोध्या पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत पांच सौ वर्षों से अयोध्यावासियों अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, अब वह समाप्त हो गया है। उन्होंने राममंदिर का मार्ग प्रशस्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश व देश का जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही राममंदिर की कार्यवाही प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन भी हो चुका है और ट्रस्ट की पहली बैठक होने के बाद आगे की कार्यवाही बढ़ रही है, इसके साथ ही उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य व निर्माण समिति के अध्यक्ष का भी अभिनंदन किया है। बतौर मुख्यमंत्री 19वीं बार अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में माथा टेका, उसके बाद रामलला के दरबार में पहुंचकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया। इससे पहले तय कार्यक्रम के अनुसार वह दर्शननगर पहुंचे, जहां उन्होंने आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलायी। ततपश्चात तपस्वी संत नारायणदास जी महाराज की 103वीं जयंती पर फटिकशिला  पर आयोजित महायज्ञ में भी उन्होंने शिरकत किया, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुग्रीवकिला के श्री महंत ब्रह्मलीन जगतगुरु पुरुषोत्तम आचार्य के मूर्ति का भी अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है कि दीपावली के बाद अयोध्या आने का अवसर मिला इसके साथ ही मुझे रामलाल व हनुमानगढ़ी का दर्शन करने का भी सौभाग्य मिला।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: