Showing posts with label तारुन. Show all posts
Showing posts with label तारुन. Show all posts

15 October 2020

अपहृत युवक का शव बनारस में मिला, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

अपहृत युवक का शव बनारस में मिला, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट-पी के सोनी 

हैदरगंज। थाना क्षेत्र के विशुन बाबा देव स्थल पर दौड़ लगाने जा रहे कटौना के अपहृत युवक आशीष वर्मा का आपहरण कर हत्या कर अपहरणकर्ताओं ने शव सुल्तानपुर के टाटिया नगर पुल से गोमती नदी में फेक दिया। इसके बाद इलाके का माहौल गर्म हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी ग्रामीण अयोध्या शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम, थानाध्यक्ष हैदरगंज, पीएसी टीम के साथ गोताखोर दो मोटर बोट पर सवार होकर लगातार गोमती नदी के रास्ते खोज रहे थे, टीम जौनपुर क्रास कर रही थी कि तीसरे दिन रात में टीम को शव का पता चल ही गया। शव बनारस जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव के पास ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दिया इसके बाद बनारस पुलिस ने इसकी सूचना अयोध्या पुलिस को दिया और चौबेपुर पुलिस ने शव बाहर निकलवा लिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने तत्काल शव की शिनाख़्त साथ गये परिजन से कराया। जानकारी के अनुसार शिनाख्त के बाद मृतक युवक पोस्टमार्टम वाराणसी में हुआ और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार वाराणसी में ही गंगा के किनारे हरिश्चंद्र घाट पर किया। बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते युवक आशीष वर्मा का अपहरण कर हत्या कर दी गयी।पुलिस में मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया और पूछतांछ में हत्या कर शव को पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के गोमती नदी में फेंके जाने बात सामने आई, जिसके बाद से लगातार पुलिस और गोताखोर शव के तलास में जुटे थे और 6 दिन तक अपहृत युवक का शव लगातार गोमती नदी के तेज बहाव से बहता रहा। आखिर पुलिस का प्रयास रंग ले आया नहीं तो गोमती नदी और गंगा नदी के मिलन स्थल के आगे शव के बह जाने पर सब प्रयास बेकार हो जाता। वही तहसील प्रशासन द्वारा खलियान की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिराने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है, जिसमें 5 दिन का अवैध निर्माण किए हुए लोगों को समय दिया गया है। इसी के साथ ही क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक के शव का देर शाम अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर कर दिया गया है।

20 August 2020

1 किलो गांजे के साथ गैंगस्टर एक्ट का अपराधी गिरफ्तार

1 किलो गांजे के साथ गैंगस्टर एक्ट का अपराधी गिरफ्तार

Add caption
रिपोर्ट: पीके सोनी

हैदरगंज/तारुन
हैदरगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अपराधी  को चेकिंग के दौरान 1 किलो 100 ग्राम गाजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल के नेतृत्व में थाने के उपनिरीक्षक दिवाकर कुमार और कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह ने गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमों में वांछित अभियुक्त रामचरित्र यादव पुत्र राम बहाल यादव निवासी रामपुर प्रताप को दशलावन मोड़ के पास से बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे के आसपास गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाजा भी बरामद किया है । उसके खिलाफ बीकापुर कोतवाली में मु.अ.सं. 48/18 धारा 147/ 148/ 149/ 307/ 34/ 412 आईपीसी, बीकापुर कोतवाली में ही मु.अ.सं. 49/18 धारा 3/ 25/ 27 आर्म्स एक्ट, गोसाईगंज थाने में मु.अ.सं. 227/17 धारा 392/ 411 आईपीसी,  बीकापुर कोतवाली में मु.अ.सं. 547/17 धारा 392/ 411 आईपीसी, बीकापुर कोतवाली में ही मु.अ.सं. 442/19 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, हैदरगंज थाने में मु.अ.सं. 7/09 धारा 363/ 366 आईपीसी, हैदरगंज थाने में ही मु.अ.सं. 35/19 धारा 394, 325 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत है । पकड़ा गया रामचरित्र यादव वांछित चल रहा था ।
जिसके खिलाफ हैदरगंज थाने में मु.अ.सं. 284/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।

13 August 2020

तेज रफ्तार ट्रक ने बाहर खेल रहे 4 वर्षीय बालक को रौंदा इलाज के दौरान हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाहर खेल रहे 4 वर्षीय बालक को रौंदा इलाज के दौरान हुई मौत

रिपोर्ट: पी के सोनी
तारुन
द्वार पर खेल रहे 4 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा इलाज के दौरान हुई मौत । पुलिस ने ट्रक को पकड़ा चालक हुआ फरार ।

बताते चलें कि तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत रामपुर भगन बाजार में द्वार पर खेल रहे 4 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र अयोध्या प्रसाद को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद कर भाग निकला । गंभीर रूप से घायल दिव्यांशु को परिजन जिला अस्पताल ले गए । इलाज के दौरान  उसकी मौत हो गई । वहीं सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज रामपुर भगन उमेश वर्मा ने तत्काल इसकी सूचना तारुन थाने को देकर सड़क पर बैरिकेडिंग करा दी और पीछे लग गए । तारुन थाने के पहले ट्रक को लावारिस छोड़ कर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया । पहुंची पुलिस ने तत्काल ट्रक को कब्जे में लेकर तारुन थाने पहुंचा दिया । 
इस संबंध में चौकी इंचार्ज रामपुर भगन उमेश वर्मा थाने में खड़ी है । सूचना मिलि है कि चोटहिल बालक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है । तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । वही इस बात की जानकारी होते ही बाजार सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई ।

10 August 2020

शादी का झांसा देकर विधवा के साथ देवर व ससुर ने किया दुराचार

शादी का झांसा देकर विधवा के साथ देवर व ससुर ने किया दुराचार

Add caption
रिपोर्ट: पीके सोनी

तारुन/  हैदरगंज
पति की मृत्यु के बाद ससुराली जनों ने देवर के साथ शादी कराने का झांसा देकर वर्षों तक ससुर सहित तीन देवरों ने जमकर विधवा युवती का यौन शोषण  किया । देवरों ने भी अपनी काम वासना पूरी करने के उपरांत विधवा भाभी को पिता के हवाले करके अपना पल्ला झाड़ कर किनारा कस लिया । लोक लाज के भय से दुराचार की शिकार विधवा अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ अपने को ठगा महसूस कर किसी तरह ससुराल से चंगुल छुड़ाकर मायके भाग निकली । मायके पहुंचकर पिता और भाई के सहयोग से स्थानीय थाने सहित पुलिस के अधिकारियों और राज्य महिला आयोग से शिकायत कर दिया । तब कहीं जाकर तारुन थाने में आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ । वही मुकदमा दर्ज होने के उपरांत आरोपियों द्वारा पीड़िता विधवा युवती को जान से मारने की लगातार धमकी दिए जाने की शिकायत भी किया है ।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासिनी युवती की शादी 2012 में थाना तारुन के फतेहपुर कमासिन निवासी ध्रुव पुत्र मंसाराम के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही सास-ससुर सहित ससुराली जनों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा ।  किसी तरह वह ससुराल में अपने पति के साथ रह कर अपना जीवन यापन करने लगी । इसी दौरान 27 जुलाई 2019 को उसके पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई । जिसके बाद ससुर ने उसकी शादी उसके देवर के साथ कराने का आश्वासन देकर घर पर ही रोक लिया । ससुराल में ही बारी-बारी सभी ने विधवा युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए । जब मन भर गया तो उसे रास्ते से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया गया । जब विधवा युवती को अपने साथ हुई साजिद की जानकारी हुई तो उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई ।उसने इसकी शिकायत अपनी सास और ननद से कई बार किया । परंतु उन लोगों ने अपने परिवार का पक्ष लेते हुए इसे ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । इसी दौरान पीड़िता ने एक पुत्री को जन्म दिया । जिसको लेकर लगातार उसे और परेशान किया जाने लगा । अपनी और अपनी दुधमुही बच्ची को असुरक्षित महसूस करते हुए वह ससुराल से भागकर हैदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में अपने मायके पहुंच गई । जिसकी शिकायत स्थानीय थाने सहित पुलिस अधिकारियों से उसने अपने भाई और पिता के सहयोग से किया । परंतु कार्यवाही ना होने पर उसने राज्य महिला आयोग से शिकायत कर दिया तब कहीं जाकर तारुन थाने में पीड़िता का मुकदमा दर्ज हुआ । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता की सास ननंद सहित ससुर मंसाराम, देवर धर्मेंद्र, देवर देवेंद्र कुमार, देवर गौतम कुमार के खिलाफ धारा 323, 342, 376 डी, 313, 398 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तारुन मिश्रा से संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क से बाहर बता रहा था  ।

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के सूझबूझ के चलते जमीनी विवाद टला

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के सूझबूझ के चलते जमीनी विवाद टला

Add caption
रिपोर्ट: पीके सोनी

हैदरगंज/ बीकापुर
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के सूझबूझ के चलते जमीनी विवाद से भविष्य में होने वाली बड़ी दुर्घटना को टाल पाने  की कामयाबी हासिल की। दोनों पक्षों में समझौते के बाद ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कराने का रास्ता साफ हो गया। व ही sc-st जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों में अभी तक सुलह न होने से दोनों पक्षों सहित क्षेत्रीय लोगों में  विभिन्न तरह की चर्चाएं की जा रही हैं और  असमंजस की स्थिति बनी हुई है।। दोनों पक्षों के निर्माण के दौरान चंद्रप्रकाश के निर्माणाधीन जमीन पर तीसरे पक्ष ने भी दावा ठोक दिया इससे एक बार फिर माहौल गर्म हो गया और स्थिति तनावपूर्ण बन गई। परंतु पुलिस को सूचना मिलते हैं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए दोनों पक्षों को शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार मैं पंचायत विभाग के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था ।निर्माणाधीन शौचालय की प्रस्तावित जमीन को अपनी जमीन बताते हुए गांव के ही चंद्र प्रकाश जायसवाल ने ग्राम प्रधान रोमीमोदनवाल को रोक दिया था। और दोनों पक्ष में मारपीट हो गई थी जिसे लेकर थाने पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। दोनों पक्षों की जोर आजमाइश के चलते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बीच का रास्ता निकाला।  दोनों पक्ष सुलह समझौता कर लिए।परंतु समझौता जमीनी विवाद को लेकर हुआ कि दोनों पक्ष निर्माण कार्य करेंगे औरफौजदारी के मुकदमों में कोई सुला नहीं किया गया। इसी के बाद ग्राम प्रधान जहां शौचालय का निर्माण कराना शुरू कर दिए तो दूसरे पक्ष के चंद प्रकाश जायसवाल भी अपनी जमीन को अपने कब्जे में करने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया । परंतु इसी बीच रविवार को तीसरे पक्ष के सरस्वती ,सूरज, दुर्गा लाल ने चंद्र प्रकाश जयसवाल के निर्माणाधीन जमीन पर अपना हक जताते हुए उनके निर्माण कार्य को रुकवा दिया निर्माण कार्य रुकते ही पुनः स्थिति तनाव पूर्ण हो गई।  सूचना मिलते ही पहुंची हैदरगंज पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए  दोनों पक्षों को पकड़कर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। ग्राम प्रधान और चंद्र प्रकाश जयसवाल के बीच हुए विवाद से उपजे इस विवाद को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है और ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश के बीच में फौजदारी के मुकदमों में सुलह न होने के चलते दोनों पक्षों सहित क्षेत्र के लोगों के बीच  भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।


05 August 2020

आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों में बवाल

आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों में बवाल


रिपोर्ट: पीके सोनी
हैदरगंज बीकापुर
आबादी की जमीन पर बन रहे सार्वजनिक शौचालय को लेकर ग्राम ग्राम प्रधान और एक ग्रामीण के परिवार के बीच विवाद हो गया । जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दे दिया । तहरीर मिलते ही हैदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना भी शुरू कर दिया ।
मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा जाना का है । जहां पर आबादी की जमीन में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो रहा था । जिसे ग्राम प्रधान रोमी मोदनवाल द्वारा निर्माण कराया जा रहा था । इसी दौरान दूसरे पक्ष के चंद्र प्रकाश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय कृपा शंकर जयसवाल ने अपनी आबादी की जमीन पर  शौचालय निर्माण को अवैध बताते हुए निर्माण कार्य को उप जिलाधिकारी बीकापुर से शिकायत कर रुकवा दिया था । जिसके बाद निर्माण चल रहा था  । जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई ।
 इस संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल यादव ने बताया कि एक पक्ष के चंद्र प्रकाश पुत्र कृपा शंकर जयसवाल थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के रामजी मोदनवाल, लक्ष्मण मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल पुत्रगण केशव राम नवी पुत्र खालिक, मोहम्मद ईशा पुत्र मंगल ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहें है । परिवार सहित रोकने गया तो ईट पत्थर से मारने लगे । जिसमें उनकी पत्नी निर्मला, बहन गायत्री व सरिता को गंभीर चोंटे आई  है । चंद्रप्रकाश की तहरीर पर प्रधान पक्ष के लोगों के खिलाफ धारा 147, 336, 504, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । 
वहीं दूसरे पक्ष की ग्राम प्रधान रोमी मोदनवाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की श्रेणी 6 टू  की गाटा संख्या 1745 की खाली पड़ी आबादी की भूमि पर राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर ब्लॉक के जेई द्वारा लेआउट पर बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था । रखे सामान की रखवाली रात्रि में मजदूर शैलेंद्र कुमार पुत्र राम अनुज सुजीत  पुत्र हृदय राम कर रहे थे । इसी दौरान विपक्ष के चंद्र प्रकाश, उदय प्रकाश पुत्र गण कृपाशंकर व सरित, गायत्री पुत्री कृपाशंकर तथा भांजा जिम्मी व अमन पुत्र चंद्रप्रकाश सहित चार पांच अज्ञात लोग लाठी डंडा सहित हथियार लेकर आए और सार्वजनिक शौचालय की दीवार को गिराने लगे । जब सुरजीत और शैलेंद्र भारती ने रोका तो उन्हें मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जाति सूचक शब्द कहा और दीवार गिराने लगे । गुहार करने पर गांव वासियों को आता देख ईट गुम्मा चलाने लगे । वही विपक्षी गण जाते-जाते फावड़ा, कन्नी गहदाला सहित सामान लेकर जाते हुए दोबारा यहां दिखाई दिए तो जान से मार दूंगा की धमकी दिया । प्रधान को भी अपशब्द कहा है । रोमी मोदनवाल की तहरीर पर धारा 147, 148, 427, 336, 506, 504, 3 (1) द एससी एसटी एक्ट के तहत चंद्र प्रकाश सहित 6 नामजद व चार पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जांच कार्रवाई चल रही है ।

04 August 2020

किशोरी के साथ सामुहिक दुराचार के आरोप में मुकदमा दर्ज

किशोरी के साथ सामुहिक दुराचार के आरोप में मुकदमा दर्ज



रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा

बीकापुर अयोध्या
 तारुन थाना क्षेत्र के रामपुरभगन बाजार में एक नाबालिक एक संप्रदाय की बालिका के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
 तारुन पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की तहरीर पर दोनों आरोपी युवकों के विरुद्ध दुराचार एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।
       तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर भगन निवासिनी एक महिला द्वारा पुलिस की गई दी गई तहरीर के अनुसार उसकी 14 वर्षीय बेटी विकास पब्लिक स्कूल कक्षा सात की छात्रा है। बीते दो अगस्त की रात 8 बजे वह अपनी बकरियों को बांधने के लिए घर से निकली थी कि तभी पड़ोसी राजेंद्र पांडेय का बेटा मनीष पांडेय और मनीष पांडेय के मामा का लड़का उसके पास पहुंच गए थे दोनों युवकों ने बालिका को जबरिया उठाकर कमरे में बंद कर दिया था और बारी बारी से धमका कर दुराचार किया था। दुराचारियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित छात्रा घर पहुंची थी और और रो-रोकर अपनी मां से सारी कहानी बयां कर दी थी।
 घटना की अलसुबह पीड़ित बालिका को लेकर उसकी मां थाने पहुंची और दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी ,जिसके आधार पर थानाध्यक्ष तारून ने आरोपी युवक मनीष पांडेय एवं मनीष पांडेय के मामा के बेटे नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 376 डी आईपीसी एवं 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।
पुलिस ने पीड़ित नाबालिग बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
  चौकी प्रभारी रामपुर भगन उमेश वर्मा ने मामले में तेजी दिखाते हुए एक आरोपी युवक मनीष पांडे को गिरफ्तार भी कर लिया है।

25 July 2020


रिपोर्ट: पीके सोनी

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन के अनुष्ठान में आमंत्रण न मिलने से मायूस मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने जल समाधि लेने की चेतावनी दी है ।  उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी जाति विशेष के नहीं हैं । उन्होंने कहा है मुस्लिम कारसेवक और सूर्यवंशी मुसलमान होने के नाते राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने की आकांक्षा है। रामनगर पहुंचे मुस्लिम कारसेवक आजम खान ने राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि दी है । इस मौके पर उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 450 वर्षों पुराना इतिहास फिर से साकार होने जा रहा है । सभी सनातन धर्मियों कि लंबे समय से यह इच्छा रही है ।आजम खान ने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं यह अयोध्या और सनातनधर्मियों के लिए गर्व का विषय है। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद पूरे देश भर में शांति का माहौल रहा ।  राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि अगर राम मंदिर के भूमि पूजन कार्य अनुष्ठान में मुस्लिम कारसेवकों को आमंत्रित नहीं किया जाता तो एक बार फिर बाबर के इतिहास को दोहराया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह यह नहीं चाहते कि  ऐसा दोबारा हो।आजम खान ने कहा है कि राम सभी सनातन धर्मयों के पूर्वज हैं । आजम खान ने कहा कि वह सूर्यवंशी मुस्लिम हैं ऐसे में राम उनके भी पूर्वज हैं।मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रित न किए जाने से उन्हें मायूसी है । अगर ट्रस्ट भूमि पूजन के अनुष्ठान में उन्हें शामिल नहीं करता तो वे सरयू में जल समाधि ले लेंगे।

22 July 2020

हैदरगंज पुलिस ने गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

हैदरगंज पुलिस ने गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: पीके सोनी

हैदरगंज बीकापुर :हैदरगंज पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा । वही बताया गया है कि क्षेत्र में अभी कई गांजे के और व्यापारी फल फूल भी रहे हैं ।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल यादव ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक दिवाकर कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार ने रखौना चौराहे पर सघन  चेकिंग अभियान  चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान हैदरगंज थाना क्षेत्र के बलरामपुर निवासी रविंद्र कुमार अग्रहरि पुत्र राधेश्याम अग्रहरि को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । अवैध गाजे के साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ हैदर गंज थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया । और पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया । इसी तरह हैदरगंज थाना क्षेत्र के क्षेत्रों में अभी भी खुलेआम अवैध गांजे की बिक्री की जा रही है । जिस पर पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है । केला लाल खा, रौहारी चौराहा, गौहानी चौराहा सहित बड़ी और छोटी बाजारों में गांजे का व्यापार फल फूल रहा है । जो नवागत थानाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव के लिए एक चुनौती बने हुई है ।


09 June 2020

मादक पदार्थ और नाजायज तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

मादक पदार्थ और नाजायज तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार


ब्यूरो रिपोर्ट

तारुन। 05 किलो 650 ग्राम गांजा मादक पदार्थ व एक अदद नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ शातिर अपराधी को तारुन पुलिस ने गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह ग्राम जयसिंहमऊ थाना तारून जनपद अयोध्या  को  ग्राम जयसिंहमऊ से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 05 किलो 650 ग्राम गांजा मादक पदार्थ व एक अदद तमंचा नजायज व 02 जिन्दा कारतूस नजायज बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/20 धारा 8/20 NDPS व मु0अ0सं0 229/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत  कराया गया ।

01 June 2020

काली पट्टी बांध विद्युत कर्मचारियों नें विद्युत निजीकरण का किया विरोध

काली पट्टी बांध विद्युत कर्मचारियों नें विद्युत निजीकरण का किया विरोध


रिपोर्ट:पीके सोनी

हैदरगंज। विद्युत विभाग महासंघ के राष्ट्रीय आवाहन पर विद्युत उपकेंद्र केला लाल खां पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा विद्युत निजीकरण के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रतिरोध जताते हुए काला दिवस मनाया गया। विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे किसान सभा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी व जिला मंत्री अवध राम यादव, संरक्षक रामतीर्थ पाठक ने विद्युत कर्मचारियों को अपना समर्थन प्रदान किया।

विद्युत विभाग को प्राइवेट सेक्टर में जाने से रोकने, श्रम कानून को बहाल करने, विद्युत कर्मियों की पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों को परमानेंट करने, विद्युत बोर्ड को अपने विभाग में बनाए रखने सहित तमाम मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी द्वारा पूरे देश में आज काला दिवस मनाया गया। किसान सभा के पदाधिकारियों ने विद्युत कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करने का एक पत्र भी सौंपा । मौके पर मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान मजदूर विरोधी है। तो वहीं जिलामंत्री अवध राम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी विभागों को प्राइवेट सेक्टर को सौंपने की साजिश सरकार द्वारा की जा रही है। इससे गरीब मजदूर आम आदमी उपभोक्ताओं को काफी महंगी बिजली मिलेगी। महंगाई के चलते तमाम लोग बिजली से वंचित रह जाएंगे तो वही इस सरकार द्वारा पूंजी पतियों को सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराई जाएगी। किसान सभा के संरक्षक राम तीरथ पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम कराने की मंशा  सरकार की दूषित है। 8 घंटे काम  करने की जो व्यवस्था लागू है वह चालू रखा जाए। इस दौरान मौजूद अवर अभियंता प्रमोद कुमार, विद्युत कर्मचारी धर्मराज, लव कुश, श्री राम, शिव नारायण दूबे, श्याम नारायण, तिलकराम सहित लोग मौजूद रहे ।
शांति भंग में पुलिस ने 21 लोगों का किया चालान

शांति भंग में पुलिस ने 21 लोगों का किया चालान


रिपोर्ट:पीके सोनी

हैदरगंज। थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में जमीनी विवाद कर रहे 21 लोगों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय भेजने के लिए पुलिस को एक बस बुक करना पड़ा। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के पचगवा निवासी बृजेश कुमार यादव पुत्र भगवत प्रसाद, अरविंद यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, संतोष यादव पुत्र बलदेव यादव को जमीनी विवाद के चलते शांति भंग में पाबंद कर दिया गया । इसी के साथ खोदूंपुर गांव निवासी ध्रुव कुमार पुत्र राम केवल, लल्लू यादव पुत्र रमापति यादव, शैलेंद्र पुत्र राम चरित्र, को भी जमीनी विवाद के चलते शांति भंग में पाबंद कर दिया गया। खपराडीह निवासी अजय पांडेय व देव कुमार पांडेय पुत्र गण राम नयन पांडेय और ललन पांडेय पुत्र बलभद्र पांडेय को भी जमीनी विवाद करने पर शांति भंग में पाबंद किया गया। दशलावन गांव निवासी जगन्नाथ तिवारी पुत्र कालका प्रसाद तिवारी को शांति भंग में पाबंद  किया गया। बेला रामबाग निवासी ओम प्रकाश चौहान पुत्र मुन्नू चौहान, रोशन अली पुत्र मोहम्मद अजीम, जमीर अहमद पुत्र रोशन अली, साजिद अली पुत्र शौकत अली, लल्लन पुत्र राम पदारथ, संदीप पुत्र लल्लन, शिव शंकर पुत्र स्वर्गीय राम कुबेर, बृजपाल, विनोद, मनोज, विमल पुत्र गण लच्छू आपस में जमीनी विवाद कर रहे थे। जिसके चलते सभी को शांति भंग में पाबंद कर दिया गया। इस कार्यवाही में थाने के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी सहित उपनिरीक्षक शामिल रहे। पाबंद किए गए सभी 21 आरोपियों को शांति भंग की धारा में चालान कर 
 उप जिलाधिकारी बीकापुर की न्यायालय भेज दिया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय भेजने के लिए एक बस का इंतजाम करना पड़ा जिससे कि उन्हें न्यायालय भेजा जा सके।

29 May 2020

मारपीट में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान सप्ताह बाद मौत

मारपीट में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान सप्ताह बाद मौत


रिपोर्ट:पीके सोनी

हैदरगंज। मारपीट में घायल महिला की हफ्तें बाद संदिग्ध पररिस्थितियो में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हैदरगंज ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी।  मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने टीम गठित कर नामजद आरोपी की तलाश में लगा दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह थानाक्षेत्र हैदरगंज के ग्राम सभा हाथीगो केवटहिया में हफ्ते पहले मारपीट में घायल 45 वर्षीय श्रीमती पत्नी राममूरत निषाद की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक गुलाम रसूल, उपनिरीक्षक दिवाकर, उपनिरिक्षक श्रीहरि राय पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतका के पुत्र सुरेंद्र ने एक नामजद व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर पुलिस को दी।

बताया गया है कि 1 हफ्ते पहले नाली के विवाद को लेकर श्रीमती को गांव के राजेंद्र पुत्र सीताराम ने बांस से मारकर घायल कर दिया था। जिस पर पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ धारा 169/20 धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे शांतिभंग में जेल भेज दिया था। वही घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन इलाज के लिए महिला कांस्टेबल के साथ भेज दिया था। जहां से इलाज के उपरांत महिला अपने घर चली आई। परंतु तबीयत खराब होने पर हैदरगंज स्थित आर्यन हॉस्पिटल में उसका इलाज परिजन कराते रहे। शुक्रवार की सुबह महिला की तबीयत अचानक ही खराब हो गई, जिसे परिजन तत्काल सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजन महिला के शव को घर ले आए और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। वहीं इसकी जानकारी होने पर कोतवाल बीकापुर के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद मिश्र ने जानकारी प्राप्त करते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हैदर गंज थाने की पुलिस टीम गठित कर लगा दिया।
इस संबंध में हैदरगंज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

24 May 2020

होम क्वारन्टाइन युवक की पिटाई, गाँव के आधा दर्जन लोगों पर आरोप

होम क्वारन्टाइन युवक की पिटाई, गाँव के आधा दर्जन लोगों पर आरोप



रिपोर्ट:पीके सोनी

तारुन। थाना तारुन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा पाली अचलपुर में मुम्बई से आये दो व्यक्ति मुस्तफा पुत्र श्री आशिक अली वा सलमान पुत्र श्री मुस्तफा को प्रशासन की तरफ से होम क्वारन्टाइन 14 दिन के लिए किया गया है। लेकिन पाली अचलपुर गाँव निवासी रिन्कू चौरसिया पुत्र फूलचन्द्र, गया प्रसाद चौरसिया, अर्जुन चौरसिया सहित आधा दर्जन लोगों ने तहसील पर बने आश्रय स्थल  पर क्वॉरेंटाइन होने की बात को लेकर होम क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्ति के ऊपर हमलावर हो गये। जिससे  होम क्वारन्टाइन हुए व्यक्ति को चोटें भी आई है। इस मामले को लेकर पूरा परिवार सहम गया है। जबकि ये मामला जिला प्रशासन के लिए काफी चुनौती  का विषय है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि वह गांव में टहल रहा था, जिसका विरोध किया गया तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। यदि जिला प्रशासन ने इस मामले को गम्भीरता से नहीं लिया , तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बिल्कुल इंकार नहीं किया जा सकता।

01 April 2020

तारुन क्षेत्र में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

तारुन क्षेत्र में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल


रिपोर्ट:पीके सोनी

तारुन। थाना तारुन क्षेत्र में आपसी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली, जिसमें गैर समुदाय के युवक ने पड़ोसी परिवार की लाचारी को देखते हुए पीआरबी को सूचना देकर राशन आदि की व्यवस्था कराई। 

बात दें कि ममगलवार की सुबह थाना तारुन के अंतर्गत खेमीपुर निधियांवा निवासी सलमान खान ने 112 नंबर डायल कर सूचना दिया कि गांव के विकलांग दीपक सिंह और उसकी मां के पास खाने की व्यवस्था नहीं है। उसके घर में खाने को एक भी दाना नहीं है। सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी 0937 के प्रभारी उपनिरीक्षक श्री राम आसरे सिंह, पायलट महेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घर में जांच पड़ताल किया। विकलांग दीपक सिंह की घर के अंदर रसोई में जाकर पीआरवी पुलिस ने देखा आटा, चावल, आलू खाने को कुछ सामग्री उपलब्ध थी । तो वही कुछ सामान उपलब्ध नहीं था। जो सामान उपलब्ध नहीं था उसके लिए गांव के कोटेदार श्रवण सिंह द्वारा 10 किलो चावल, 10 किलो गेहूं व गांव के एक व्यक्ति राम कुमार गुप्ता ने 1 किलो अरहर की दाल, आधा किलो सरसों तेल और मसाले के लिए ₹40 नगद सहयोग किया। सामग्री प्राप्त करते ही विकलांग दीपक सिंह बहुत ही खुश होकर सभी को धन्यवाद दिया।

31 March 2020

ब्लाक तारुन में बनाया गया बाहर से आ रहे लोगों के लिए अस्थाई आश्रय स्थल

ब्लाक तारुन में बनाया गया बाहर से आ रहे लोगों के लिए अस्थाई आश्रय स्थल


रिपोर्ट:पीके सोनी

तारुन। बाहर से आ रहे लोगों के लिए तारुन ब्लॉक के पारा गरीब शाह इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय को अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है, जिसमें रुकने वाले लोगों के लिए भोजन पानी सहित आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कानपुर, दिल्ली, बुलंदशहर, नोएडा, मेरठ और हरियाणा सहित प्रदेशों व दूसरे जिलों से सवारी सहित पैदल अपने घर वापस लौट रहे लोगों के लिए तारुन ब्लाक के पारा गरीब शाह इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है। जिसकी देखरेख के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामशंकर वर्मा, राजस्व निरीक्षक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तारुन थाने की पुलिस मुस्तैदी से मौजूद बनी हुई है। वही आश्रय स्थल पर बाहर से आ रहे लोगों को खाने पीने की व्यवस्था के साथ आराम करने की भी व्यवस्था की गई। जिसमें बाहर से अपने घर  लौट रहे सैकड़ों लोगों को भोजन के साथ आराम करने की भी व्यवस्था कर दिया गया है। जिसमें सैकडो़ बाहर से आ रहे लोगों को भोजन कराने के उपरांत विद्यालय प्रांगण के सामने से जा रहे खाली वाहनों पर उन्हें उनके गंतव्य की तरफ रवाना भी किया गया। यही नही उनका नाम मोबाइल नंबर सहित आश्रय स्थल पर रखे रजिस्टर में दर्ज भी किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की  देख रेख में इसका संचालन किया जा रहा हैं।