27 March 2020

खण्डासा सीएचसी की घोर लापरवाही, नदारद दिखे डाक्टर


रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय 

अमानीगंज। कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां पूरे देश में लाकडाउन घोषित है और सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने स्थानों पर एक कमांडो की तरह इस बीमारी से लड़ने के लिए मुस्तैद हैं। वही खण्डासा सीएचससी का हाल देखकर आप दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। खण्डासा सीएचससी के प्रभारी अधिकारी संतोष कुमार प्रातः 9:15 बजे तक गायब रहे, लोगों का मजमा देखकर पास पड़ोस के लोगों ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर डॉ आकाश अकेले मौजूद मिले ज्ञात हो कि खण्डासा क्षेत्र में नरसडा डीलीसरैया गदुरही आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में मजदूरी करने वाले लोग दिल्ली, मुंबई व लुधियाना जैसे शहरों से यहां पहुंचे हैं, जिनको स्थानीय  पुलिस ने एक साथ खण्डासा सी एचसी पर प्रारम्भिक जांच के लिए पहुंचा दिया और उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था कराई। लेकिन स्वास्थ्य महकमे की उदासीनता के चलते यहां लोगों का मजमा लग गया। सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े रहे और डाक्टर गायब 
जिस भयंकर महामारी से लड़ने के लिए सरकार आमजनमानस और प्रशासन इतने बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। उसी बीमारी से लड़ने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा देखकर लोगों में भय का माहौल व्याप्त है, इस संबंध में सीएमओ अयोध्या घनश्याम सिंह से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी बाद में क्षेत्रीय विधायक  गोरखनाथ बाबा के प्रतिनिधि महेश ओझा ने सीएमओ को फोन करके लापरवाही के आलम पर नाराजगी जाहिर की तो उसके घंटे भर बाद सीएचससी के डाक्टर और स्टाप के लोग डयूटी पर पहुंचे। इस व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी साफ देखी जा रही है और लोगों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: