Showing posts with label स्लाइड. Show all posts
Showing posts with label स्लाइड. Show all posts

25 February 2023

 10 Ways to Make Money Online in India

10 Ways to Make Money Online in India

Are you tired of the traditional 9-to-5 work schedule and looking for ways to make money online? Look no further! Here are 10 non-traditional ways to earn money from the comfort of your home.


Sell handmade items: If you have a talent for creating unique, handmade products, consider selling them on platforms like Etsy or Amazon Handmade.


Participate in online surveys: Companies are always looking for feedback from consumers, and you can get paid for sharing your opinions by taking online surveys on websites like Swagbucks or Toluna.


Become a virtual assistant: Many small business owners and entrepreneurs need help with administrative tasks, such as scheduling appointments and managing emails. You can offer your services as a virtual assistant on websites like Fiverr or Upwork.


Invest in stocks or cryptocurrency: While investing in stocks or cryptocurrency can be risky, it can also be a lucrative way to make money online. Do your research and invest wisely.


Sell digital products: If you have a talent for creating digital products like eBooks, courses, or templates, consider selling them on platforms like Gumroad or Teachable.


Start a YouTube channel: YouTube is a great platform for creating and sharing video content. If you have a niche or a talent for creating entertaining or educational videos, you can monetize your channel with ads and sponsorships.


Test websites and apps: Companies pay people to test their websites and apps to ensure they are user-friendly and functional. You can sign up to be a tester on websites like UserTesting or TryMyUI.


Sell stock photos: If you have a talent for photography, you can sell your photos on websites like Shutterstock or iStock and earn royalties every time someone downloads your photo.


Teach online courses: If you have expertise in a particular subject, you can create and sell online courses on platforms like Udemy or Skillshare.


Freelance writing or editing: If you have a talent for writing or editing, you can offer your services as a freelancer on websites like Freelancer or WriterAccess.

These are just a few non-traditional ways to make money online in India. With a little creativity and hard work, you can find a way to earn a living that fits your skills and interests.


17 July 2021

जन्मदिन पर बिटिया ने रोपा पौधा

जन्मदिन पर बिटिया ने रोपा पौधा



पौधरोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

अयोध्या। कोविड-19 में जिस तरह से लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा गया उससे सबक लेकर वंशिका ने पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया। वंशिका की मां सुनीता दूबे ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया है की बिटिया के हर जन्मदिन पर  पौधरोपण करवाएंगी। जिससे हरी-भरी धारा के साथ पर्यावरण में सुधार हो और लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिले। वंशिका ने कहा की सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे धरा पेड़ विहीन न होने पाए। वहीं, वंशिका के पिता राजेंद्र दूबे ने कहा कि धरती की हरियाली और प्राण वायु को बढ़ाने के लिए अपने आस पास पौधरोपण करते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करना चाहिए जिससे वातावरण की शुद्धता बनी रहे। पौधरोपण के समय अंश, वेदांश, दिव्यांश, मानसी, मान्या, वैष्णवी, स्वीटी, ब्यूटी आदि बच्चे मौजूद रहे।

14 July 2021

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने


गोण्डा । रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये, एक पक्ष ने रास्ते की भूमि पर अपना हक जताया है तो वहीं दूसरे पक्ष उस भूमि पर सार्वजनिक उपयोग होने का दावा किया है। मामला गोण्डा जनपद के कटरा क्षेत्र के एक गांव का है, जहां के रहने वाले सूर्यभान सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने १५ जून २०२१ को न्यायायल उप जिला मजिस्ट्रेट के यहां दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा कि कि उक्त रास्ते भी भूमि पर हमारा पुश्तैनी हक है, जिस पर हमने निजी खर्च पर आने-जाने के लिये रास्ता बनाया है। दिये प्रार्थना पत्र में पीडि़त का कहना है कि गांव के कुछ दबंग उस भूमि पर कब्जा करने की नियत से रास्ते को आगे बढ़ाने के लिये आमादा है। पीडि़त ने दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा है कि विक्षपीगण दबंग व प्रभावशाली किस्म के हैं, जिसका वह लोग उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं और धमका भी रहे हैं। पीडि़त ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुये मांग की है उनकी उक्त पुश्तैनी भूमि पर अवैध रूप से किये जा रहे कब्जे को रोका जाये। 

07 July 2021

घर घर मे जंक फूड हावी हो गया है जो स्वास्थ के लिए खतरे का संकेत-नीलम

घर घर मे जंक फूड हावी हो गया है जो स्वास्थ के लिए खतरे का संकेत-नीलम


अयोध्या! सिंधी संस्कृति व खान पान जिंदा रहे और सिंधी खान पान के स्वाद को कायम रखने के लिए आज की युवा पीढी संकल्प ले कि जंक फूड का सेवन नही करेंगे यह बाते विश्व सिंधी पकौड़ा दिवस के अवसर पर भारतीय सिंधी संगम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश क्षेत्रपाल ने कही पकौडा दिवस का आयोजन रामनगर कालोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम मे हुआ कार्यकम का संचालन उप्र सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने किया,संगम के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी व महिला ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष नीलम मंध्यान ने कहा कि घर घर मे जंक फूड हावी हो गया है जो स्वास्थ के लिए खतरे का संकेत है युवा पीढी मे बढते जंक फूड के स्वाद ने सिंधी व्यंजनों के स्वाद मे धीरे धीरे कड़वाहट पैदा कर दी है जो चिंता का विषय है संगम की राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव शालिनी राजपाल व जिलाध्यक्ष कशिश चावला ने कहा कि सिंधी व्यजनों को जिंदा रखने के लिए सिंधी युवाओ मे जागरूकता पैदा करनी होगी ताकि सिंधी व्यंजन जीवित व कायम रहे इस मौके पर आलू,बैगन,ब्रेड,पनीर,प्याज आदि प्रकार के पकोड़े तैयार करके लोगो मे वितरित किए गए प्रेम प्रकाश आश्रम के संत भावन दास व साई महेंद्र लाल ने उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल, युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी,मुखिया हरीश मंध्यान व संगम के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया इस मौके पर गुलू राम दरबार के कपिल राम, शिवालय परिवार के मंहत गणेश राय, नारायण दास केवलरामानी,साक्षी साधवानी, गीतिका नानवानी, गोपाल चावला,अभिषेक राजपाल,अर्जुन दास माखेजा,ओमप्रकाश केवलरामानी,तेजकुमार माखेजा, जयराम दास केवलरामानी, टीकमदास माखेजा, गोविंद राम मंध्यान, सजय खिलवानी, संजय मंध्यान,प्रेम रोचलानी मौजूद थे।

 किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष  प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया दर्जनों स्थानों पर किया स्वागत

किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया दर्जनों स्थानों पर किया स्वागत


अयोध्या। भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के प्रथम आगमन पर जिले में दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं माल्यापर्ण करके उनका स्वागत किया। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। केन्द्र के प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में योजनाएं प्रदान कर रही है।

किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि में आधुनिकता का समावेश होना अति आवश्यक है। किसानों को तकनीकी रुप से और सक्षम बनाने तथा उनकी हर अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार काम कर रही है। योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, विजय यादव बृज मोहन तिवारी रवि कुमार गोकर्ण द्विवेदी राकी द्विवेदी इंजीनियर रवि तिवारी, सुनील तिवारी, सुनील द्विवेदी, राजेश गौड़ मौजूद रहे।
वहीं चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में मुमताज नगर चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर आदित्य तिवारी ,शुभांशु सिंह छोटू,हरदीप मौर्य धर्मेन्द्र मौर्य,अभिषेक तिवारी,संतशरण पाल प्रधान घाटमपुर,अमर बाबा ,रत्नेश तिवारी,हिमांशु कनौजिया मौजूद रहे। रौनाही टोल प्लाजा पर देवेश सिंह मंडल महामंत्री किसान मोर्चा के नेतृत्व में प्रवीण सिंह, देवेश सिंह, उदय सिंह, पवन वर्मा, सुरेन्द्र कोरी, रोहित कुमार, अमरेश वर्मा, अरविंद रावत, सुभाष पाण्डेय, गौरव मिश्रा, प्रमोद कुमार, अमरजीत, संजय तिवारी, अमर चौधरी, आकाश, राजनाथ, कृपाराम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। सत्ती चौरा चौराहा पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बल्ले ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर विनोद गौड़, योगेन्द्र सिंह फौजी, सतनाम सिंह, कृष्णदत्त मिश्रा, राजकरन मौर्या, वैजनाथ यादव, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सुशील सिंह भुटकन, विपुल सिंह, राजकुमार सिंह मौजूद रहे।
 वृक्ष प्रदूषण को दूर करने में सहायक होते हैं- दीपकृष्ण

वृक्ष प्रदूषण को दूर करने में सहायक होते हैं- दीपकृष्ण


अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  वृहत पौधरोपण के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए साकेत महाविद्यालय परिसर में भी वृहत स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वृक्ष प्रदूषण को दूर करने में सहायक होते हैं उक्त बातें साकेत महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह के नेतृत्व एवं डॉ संतोष कुमार के संयोजकत्व में आयोजित वृहत पौधरोपण कार्यक्रम में कही। प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहायक होते हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अवैतनिक मंत्री आनंद कुमार सिंघल ने कहा कि वृक्ष जीवन का सार एवं आधार हैं मात्र वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि हमें  वृक्ष को जीवित रखना भी आवश्यक है ताकि भविष्य में परिसर को स्वच्छ हवा एवं सुंदर वातावरण प्राप्त हो सके। लेफ्टिनेंट डॉ मनीष कुमार सिंह सब लेफ्टिनेंट डॉ अशोक कुमार मिश्र डॉ अखिलेश रोवर प्रभारी डॉक्टर रिचा पाठक रेंजर्स प्रभारी के नेतृत्व में आर्मी विंग नेवल विंग रोवर एंड रेंजर्स के कैडेट्स ने वृक्षारोपण में भाग लिया मुख्य नियंता डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिकारी डॉक्टर बीडी दिवेदी डॉक्टर जन्मेजय तिवारी डॉ विनय कुमार सिंह डॉ आशुतोष सिंह डॉ आशीष कुमार सिंह डॉ संदीप वर्मा डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव डॉ अंजनी सिंह डॉक्टर अमरीश श्रीवास्तव डॉ प्रणय त्रिपाठी डॉ उमापति  डॉक्टर बुशरा खातून डॉक्टर कुमुद सिंह ओंकार नाथ शुक्ला भूपेश्वर गुप्ता हरीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

युवक की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर पिता ने दी तहरीर

युवक की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर पिता ने दी तहरीर

दो थानों का चक्कर लगा रही पीड़ित द्वारा की गई शिकायत


अयोध्या। जनपद में बीते दिनो हुई एक युवक की संदिग्ध मौत मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना खंडासा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना खंडासा पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक के पिता रामचंद्र मौर्य पुत्र स्वर्गीय राजा राम मौर्य निवासी सरायधनेठी पोस्ट अंजरौली थाना कुमारगंज का आरोप है कि बीते 27 जून को मेरे बड़े बेटे अजय कुमार मौर्य के मोबाइल पर थाना खंडासा क्षेत्र के रहने वाले मदनलाल यादव के मोबाइल पर बात हुई और उसी दिन मेरे मोबाइल पर फोन आया कि अजय कुमार मौर्य की हालात काफी नाजुक है, आकर ले जाओ। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने कहा कि जब हम उक्त व्यक्ति के घर पहुंचे तो मेरे पुत्र अजय कुमार मौर्य के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जब वह अपने मृतक बेटे अजय कुमार मौर्य के शव को घर लेकर आये तो उसका चेहरा काला पड़ गया, परिजनों ने  आनन फानन में मृतक का अंतिम संस्कार दिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे और कुछ देर बाद थाना खंडासा के मितौरा पूरे विजुलियाडीह से उनके ही मोबाइल नम्बर से किसी मदन लाल नामक व्यक्ति का फोन आया कि अजय की तबीयत ठीक नही इन्हें आकर ले जायो। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आशंका जाहिर की है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाये। बताते चले कि मृतक की पत्नी समेत दो पुत्री व एक पुत्र है जो अब भी अपने पिता का इंतजार कर रहे है।

पूर्व की सरकार ने केवल कागज पर कार्य किया किन्तु हमले धरातल पर कार्य करके दिखाया-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

पूर्व की सरकार ने केवल कागज पर कार्य किया किन्तु हमले धरातल पर कार्य करके दिखाया-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य


 अयोध्या । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में भगवान श्रीराम को याद करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है और यहां आने का मौका मिलता है तो स्वयं में अभिभूत हो जाता हूं। अयोध्या मण्डल के कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी, सेतु निगम के अधिकारी सभी जनपदों के सांसद, विधायक से सम्पर्क करके सभी योजनाओं को 10 से 25 जुलाई तक योजनाओं का शुभारम्भ करायें। प्रदेश में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने पर हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों को लाभान्वित कराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में कोई भी आयेगा वह राम के सभी स्वरूपों का अध्ययन कर सकता है। आज हमारी सरकार ने 10 व 12 तक टापर अभ्यर्थियों को उनके नाम से उनके घर तक डा0एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से सड़क बनवाने का कार्य किया है तथा खिलाड़ियों के लिए मेजर ध्यानचन्द्र के नाम से खिलाड़ी के घर तक सड़क बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोक निर्माण विभाग व प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सेना तथा पुलिस जवान के लिए उनके सम्मान में उनके घर तक जय वीर हिन्द मार्ग बनाने का कार्य भी करेगी। पूर्व की सरकार ने केवल कागज पर कार्य किया किन्तु हमले धरातल पर कार्य करके दिखाया है। उन्होंने सभी रामभक्तों के लिए कार्यसेवक के नाम से सड़कों के निर्माण की घोषणा की है जिसका आज हमने रूदौली के कारसेवक राम अचल गुप्ता के नाम से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया है। डा0 राम मनोहन लोहिया अवध विवि के विवेकानन्द सभागार में उपमुख्यमंत्री  के साथ राज्यमंत्री  सुरेश पासी, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रूदौली, रामचन्द्र यादव, विधायक गोशाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, विधायक दरियाबाद सतीशचन्द्र शर्मा, अवध विवि के कुलपति, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह, अन्य जनपदों के जनप्रतिनिधि सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। तत्पश्चात हनुमानगढ़ी सहित कई मंदिरों का दर्शन पूजन किया। इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री  ने शुजागंज पक्का तालाब रूदौली में शहीद कारसेवक राम अचल गुप्ता की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव, जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा, उपजिलाधिकारी रूदौली आदि उपस्थित थे। मूर्ति के अनावरण के पश्चात  उपमुख्यमंत्री  द्वारा रूदौली विधानसभा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज आरओबी का निरीक्षण भी किया।


शहीद कारसेवकों के नाम बनेगा पथ : केशव प्रसाद मौर्य

शहीद कारसेवकों के नाम बनेगा पथ : केशव प्रसाद मौर्य


फैजाबाद मण्डल को मिली 996 परियोजनाओं की सौगात

अयोध्या। मंगलवार को अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर से जनपद को कई परियोजनाओं का तोहफा दिया यही नहीं उन्होंने देश के नाम शहीद हुए जवानों, राम मन्दिर निर्माण को लेकर हुई कारसेवा के दौरान मारे जाने वाले कारसेवक व परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन देने वाले छात्र  छात्राओं के नाम से उनके घरों तक सड़क बनाने का ऐलान किया है। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या मंडल में 996 परियोजना का शिलान्यास किया जिसकी कुल लागत 14 अरब 78 करोड़ है। अविवि में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि  391 परियोजना जिसकी कुल लागत 5 अरब 83 करोड़ है का लोकार्पण तथा 605 परियोजना जिसकी लागत 8 अरब 95 करोड़ है का शिलान्यास किया गया। जिसमें जनपद अयोध्या को 3 अरब 66 करोड़ 7 लाख 37 हजार की लागत से 145 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी तरह जनपद अंबेडकरनगर के लिए 93 करोड़  20लाख, से 126 परियोजना,

जनपद बाराबंकी की 83 परियोजना जिसकी कुल लागत 95 करोड़ 34 लाख, जनपद सुल्तानपुर की 172 परियोजना जिसकी कुल लागत 2 अरब 29 करोड़  40 लाख, जनपद अमेठी के 77 परियोजनाओं जिसके कुल लागत एक अरब 4 करोड़ 2 लाख हैं का शिलान्यास किया। तथा जनपद अयोध्या की 68 परियोजनाओं जिसकी लागत एक अरब 53 करोड़ 32 लाख, जनपद  अंबेडकरनगर के 71 परियोजना जिसकी कुल लागत 49 करोड़ 41 लाख 42 हजार, जनपद बाराबंकी की 139 परियोजनाओं जिसकी कुल लागत 2 अरब 10 करोड़ 39 लाख, जनपद सुल्तानपुर की 100 परियोजन जिसकी कुल लागत एक अरब 49 करोड़ 19 लाख तथा जनपद अमेठी के 12 परियोजनाओं जिसकी कुल लागत 4 करोड़ 96 लाख की योजना का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम कि 2 परियोजना जिसकी कुल लागत 6 करोड़ 55 लाख  का शिलान्यास तथा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की एक परियोजना जिसकी कुल लागत 15 करोड़ 69  लाख है का लोकार्पण किया गया।  जनपद अयोध्या के इसमें 145 परियोजनाओं जिसकी लंबाई 320 किलोमीटर, जनपद अंबेडकरनगर 126 परियोजना जिसकी लंबाई 105  किलोमीटर, बाराबंकी की 83 परियोजना जिसकी लंबाई 116 किलोमीटर,  सुल्तानपुर की 172 परियोजना जिसकी लंबाई 237 किलोमीटर तथा  अमेठी के  77 परियोजना जिसकी लंबाई 119 किलोमीटर है का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार जनपद अयोध्या के 68 परियोजना इसकी लंबाई 145 किलोमीटर, अंबेडकरनगर 71 परियोजनाओं जिसकी लंबाई 66 किलोमीटर,  बाराबंकी 139 परियोजनाएं जिसकी लंबाई 215 किलोमीटर, सुल्तानपुर 100 परियोजना जिसकी लंबाई 176 किलोमीटर तथा अमेठी जनपद की 12 परियोजनाओं जिसकी लंबाई 8.24 किलोमीटर हैं का लोकार्पण किया गया।

05 July 2021

किसान सम्मान पुरस्कार : धान एवं उर्द की फसलों हेतु कृषकों का होगा चयन

किसान सम्मान पुरस्कार : धान एवं उर्द की फसलों हेतु कृषकों का होगा चयन

 


अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि किसान सम्मान पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु खरीफ 2021 में धान एवं उर्द की फसलों हेतु कृषकों का चयन खेत की क्राॅप क्रटिंग के आधार पर किया जाना है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि किसान सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन फार्म पूर्णकर सम्बंधित विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अयोध्या कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित 10 रू0 शुल्क सहित राजकीय कृषि बीज भण्डार गोदाम में अथवा उप संभागीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में दिनांक 10 जुलाई 2021 तक फोटो सहित आवेदन जमा करें। इसके पश्चात किसी आवेदन पर विचार नही किया जायेगा और अधिक जानकारी नजदीकी राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अयोध्या ने दी है। 

 निर्माण कार्याओं को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

निर्माण कार्याओं को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक


अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा मण्डल के 50 लाख से अधिक लागत के भवन एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा मण्डल के सभी जनपदो के  अधिशाषी अभियन्ताओ, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियो एवं मुख्य अभियन्ताओ के साथ आयुक्त सभागार में की गई। इस बैठक में सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधि/मुख्य कार्यकारी अधिकारियो ने भाग लिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में निर्माण कार्यो को गुणवत्ता युक्त पूर्ण करने की कार्यवाही की जाये जिससे सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुल, अग्नि शमन केन्द्र, शासकीय विद्यालय, माॅडल स्कूल, बालिका छात्रावास, आईटीआई, जनपद अमेठी का जिलाधिकारी कार्यालय, जल निगम की पेयजल योजनाए, कास्तूरबा विद्यालय, आश्रय केन्द्र तथा शासकीय परिसर में बन रहे आवासीय भवनो की गहन समीक्षा की। इसमें मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड के कारण तथा कतिपय विभाग के अधिकारियो की जैसे सेतु निगम आदि के उदासीनता के कारण मार्च 2020 तक पूरा होने वाले कार्यो को मार्च 2021 तक भी पूरा नही किया गया यह गम्भीर विषय है। साथ ही साथ आवासीय भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि के भी कार्य आधे-अधूरे बनकर लटके हुए है। इन पर मण्डलायुक्त ने व्यवस्था दिया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि नियमित रूप से सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताये और शासन को पत्र लिखवाए तथा उसकी एक प्रति मण्डलायुक्त कार्यालय को भी भेजी जाए इसमें जिलाधिकारीगण प्रत्येक माह एवं मुख्य विकास अधिकारी  प्रत्येक पखवारा में समीक्षा करे और उसकी रिर्पोट भी भेजी जाए। मण्डलायुक्त ने बैठक में कहा कि विगत सप्ताह जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा द्वारा जनपद अयोध्या के विवादित प्रकरणो की समीक्षा की गई तथा उसमे नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये जो एक सराहनीय पहल है। ऐसे अन्य जनपदो के अधिकारी भी करें। मण्डलायुक्त ने यह भी उल्लेख किया कि इस मामले में राजकीय इन्टर कालेज अमानीगंज, अन्र्तराष्ट्रीय रामलीला केन्द्र, डा0 भीमराम अम्बेडकर अन्र्तराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल, राजकीय पालीटेक्निक मिल्कीपुर आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि न्यायालय में लम्बित मामलो को शासकीय अधिवक्ताओ के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराकर निर्माण के अवरोध को समाप्त कराया जाए तथा मण्डलायुक्त ने राजकीय हाईस्कूल घोड़वल मामले में विशेष समीक्षा हेतु उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर, डीआईओएस और विद्यालय का निर्माण कर रहे कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को 06 जुलाई को 12 बजे पूर्ण अभिलेख के साथ आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया तथा कहा कि अधिकारीगण बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए मेरे द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी। अयोध्या में महत्वपूर्ण कार्य क्वीन हो पार्क, थीम पार्क, संस्कृतिक मंच आदि कार्यो को समय से पूरा करने हेतु निर्देश दिये गये है। तथा अयोध्या जुड़वा शहर में पेयजल एवं सीवर की जितनी भी योजनाएॅ है उसको गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द शुरू किया जाए तथा इस माह के अन्त में उसकी प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत किया जाए।

अयोध्या मेडिकल कालेज के अधूरे कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने कहा कि सोहावल के पास एनएच-27 पर प्रस्तावित सरकिट हाउस के निर्माण के कार्य को जिलाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक कर तेजी लाई जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि कि अयोध्या मण्डल के जनपद बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी अम्बेडकरनगर, अयोध्या आदि की जितनी भी परियोजनाएं 50 लाख से ऊपर की है (सड़क छोड़कर) तथा पूर्ण होने वाली है उसकी सूची मण्डलायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। इन परियोजनाओ पर मुख्यमंत्री जी द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है तथा मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार इसके उद्घाटन/लोकापर्ण का कार्यक्रम भी रखा जाए। अगली बैठक में परियोजनावार एवं बिन्दुवार व जिलाधिकारी की रिर्पोट/पत्र के साथ बैठक में उपस्थित हों अयोध्या में कुल 50 लाख के ऊपर के 63 कार्य है, अम्बेडकरनगर में 44, सुल्तानपुर में 37, अमेठी में 34, बाराबंकी में 56 कार्य चल रहे है। कुल परियोजनाओ पर लगभग 1512.93 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा 88 प्रतिशत औसत व्यय हुआ है तथा 88 से 92 प्रतिशत तक प्रगति हुई है ऐसे भवन, स्कूल आदि निर्माण कार्यो की सूची बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि मेरे द्वारा प्रत्येक माह इसी प्रकार समीक्षा की जायेगी तथा जिन विभागो के कार्य गड़बड़ होंगे उनको शासन/मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भी सन्दर्भित किया जायेगा।
इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त वेदप्रकाश मौर्य, उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या, उप निदेशक, सूचना डा. मुरलीधर सिंह के अलावा लोक निर्माण, विद्युत, सिचाई, जल निगम, सेतु निगम, उप निदेशक, मण्डी आदि के अलावा मंडलीय मुख्य अभियन्ता/मण्डलीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद, राजकीय निर्माण निगम, फैक्सपेड, लोकनिर्माण आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


राम वन गमन मार्ग व गौरा घाट मे भी हुआ पौधरोपण का महाअभियान

राम वन गमन मार्ग व गौरा घाट मे भी हुआ पौधरोपण का महाअभियान


अयोध्या ! रामनगरी में भी शुरू हुआ वृक्षारोपण का महाअभियान राम वन गमन मार्ग पर गौरा घाट स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में वन महोत्सव के तहत किया गया पौधरोपण अपर मुख्य सचिव सिंचाई व जनपद के नोडल अफसर टी वेंकटेश ने किया जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी शैलेंद्र पांडेय ने भी किया पौधरोपणने भी किया 


सपा के जिला पंचायत सदस्यों को बचाने में महानगर महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव हुईं जख्मी

सपा के जिला पंचायत सदस्यों को बचाने में महानगर महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव हुईं जख्मी


अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और मसौधा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह को बचाने में महानगर महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव को भी चोटें आई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान होने के पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मानसिंह को वोट न डालने  देने की नाकेबंदी किए थे,  उनका कहना था  कि राजा मानसिंह पर पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज किए हैं,  इसलिए उन्हें वोट नही डालने देना चाहिए बल्कि पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए । जिला पंचायत के मतदान के पूर्व ही समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनैतिक बिसात बिछाई गई थी। जिसमें अपने-अपने पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा भी किया जाता रहा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता पक्ष होने के नाते जिला प्रशासन पर भी सपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि वह भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। ऐसे में राजा मानसिंह को भाजपा कार्यकर्ता वोट न डालने देने पर तुले थे । वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से भी पूरा जोर लगाया गया  कि  राजा मानसिंह का वोट जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा प्रत्याशी को पड़े । इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब राजा मानसिंह और अन्य सपा जिला पंचायत सदस्यों को वोट डालने के लिए जाते देखा तो उन पर हमलावर हो गए। महानगर महिला अध्यक्ष सरोज यादव भी पंचायत सदस्यों के साथ में थीं और वह उनका पुरजोर बचाव कर रही थीं  जिसके कारण वे चोटहिल हो गयीं ।



प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला का कराया सुरक्षित प्रसव

प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला का कराया सुरक्षित प्रसव

 


अयोध्या। सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचता आ रहा है। इसी क्रम में बीती रात जनपद के मसौधा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सरैया निवासी 22 वर्षीय रीता  पत्नी राम सूरत को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर रीता के परिजनों ने एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों बाद एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को

लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 102  एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन  अनिल वर्मा व पायलट बृजेश त्रिपाठी द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर आशा बहु संजू एवं घर की महिलाओं  के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी सब सेंटर विदीपुर भरतकुंड में लाकर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी अनिल तिवारी ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी अरुण कुमार चौधरी को दी गई।

नशीले पदार्थों की बिक्री पर नहीं लग पा रहा अंकुश

नशीले पदार्थों की बिक्री पर नहीं लग पा रहा अंकुश


 नशे की गिरफ्त मे बर्बाद हो रहे हैं किशोर और युवा पीढ़ी

बीकापुर -अयोध्या।।कोतवाली क्षेत्र के हाल्ट रेलवे स्टेशन मलेथू कनक के आसपास कई  जगहों पर नशीले पदार्थ के फल फूल रहे धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशे की लत में आ जाने के कारण युवाओं की जिंदगियां तबाह हो रही हैं। गांजा, स्मैक, नशे का इंजेक्शन एवं नशे की गोलियां युवाओं को नशे का आदी बना रही हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि नारकोटिक्स विभाग व पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है। चर्चा है कि रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई गांव में नशे की सामग्री खोजने के लिए नशेड़ी पहुंच जाते हैं। जिससे संभ्रांत लोग भी परेशान हैं। सूत्र बताते हैं कि इस धंधे में शामिल कुछ लोग नक्शे की सामग्री युवाओं को उपलब्ध करा कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। नशे की लत का शिकार हो चुके युवाओं को उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर मुंह मांगा दाम पर नशे की सामग्री उपलब्ध कराते हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा कभी-कभी 1--2 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस में चालान करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है। जबकि कई जागरूक लोगों का कहना है कि युवाओं द्वारा नशे का सेवन करना क्षेत्र में व्यापक सामाजिक समस्या बनती जा रही है। तमाम परिवार और घर तबाह हो रहे है। समाज में भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए नशे की सामग्री उपलब्ध कराने वाले मुख्य सौदागरों को चिन्हित करके इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। स्थानीय पुलिस के कुछ सिपाहियों की भूमिका को भी लोग संदिग्ध बता रहे हैं।


स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर राहगीरों के लिए लगाया जल प्याऊ कैम्प

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर राहगीरों के लिए लगाया जल प्याऊ कैम्प


अयोध्या मां शांति सेवा फाउंडेशन ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर नमन कर प्रचंड गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए फाउंडेशन कार्यालय पर अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी द्वारा  जल प्याऊ कैम्प लगाया गया। संस्था संरक्षक बसंत राम ने राहगीरों को बिस्किट और पानी वितरण कर कैंम्प का शुभारंभ किया। कुछ राहगीरों ने पानी पीकर कहा गर्मी में ऐसे कार्यक्रम सभी को करना चाहिए और शहर के चौराहों पर ऐसे कैंप लगाने चाहिए जिससे प्यासे व्यक्ति गर्मी में निशुल्क पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके और जनमानस भी इसका लाभ उठा सकें ।फाउंडेशन का ये सराहनीय कार्य है। संस्था संरक्षक बसंत राम  ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी राहगीरों के लिए निशुल्क जल प्याऊ कैंप का शुभारंभ किया गया मानव और पशु पक्षियों के लिए जल ही जीवन है पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है हर व्यक्ति को पानी पिलाकर मानव धर्म निभाना चाहिए। अध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा पानी पिलाने से आत्म संतुष्टि होती है हर व्यक्ति को हर दिन एक नेक कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सुबोध श्रीवास्तव पत्रकार, डॉ विनय प्रकाश मौर्य, अमित चौहान, नैना, श्रीमती आरती देवी, प्रांजली चौधरी, सूरज चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पौधरोपण के साथ देखभाल भी जरूरी- कुलपति

पौधरोपण के साथ देखभाल भी जरूरी- कुलपति


अयोध्या।वन महोत्सव पखवारे में रविवार को 351 पीपल के पौधे लगाकर धरा का श्रृंगार किया गया। लगभग 2 सप्ताह तक चलने वाले इस वन महोत्सव का शुभारंभ आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने शोध प्रक्षेत्र पर पीपल का पौधारोपण कर किया।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला यह एक आंदोलन है, वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है। डॉ सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी,एवं अधिकारियों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं तथा वृक्ष लगाने के साथ-साथ पौधों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।  पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन का काम करते हैं , तथा वातावरण को शुद्ध बनाते है । 
वन महोत्सव का कार्यक्रम विश्वविद्यालय में स्थित उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ ओ पी राव, उपनिदेशक बीज,डॉ एस सी विमल एवं सहयोगी डॉ एस के वर्मा आदि की देख रेख में विश्वविद्यालय के शोध प्रक्षेत्र एक एवं दो पर  वृक्षारोपण किए गए। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने परिसर के अन्य क्षेत्रों का भी भ्रमण किया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। विश्वविद्यालय के मौजूद कर्मियों ने संकल्प लिया कि सबको एक एक पौधा लगाने के लिए जागरूक करेंगे।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता से प्राप्त सूचना के आधार पर पूरे विश्व विद्यालय परिसर में आज दिनांक 4 जुलाई से 15 जुलाई तक वृक्षारोपण जन आंदोलन- 2021 के तहत 5000 पौधों का सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ आरके मेहता, अधिष्ठाता डॉ आर के जोशी, डाँ नमिता जोशी, डॉ डी नियोगी, निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव, इंजीनियर ओम प्रकाश, सुरक्षा अधिकारी आर के सिंह, डाँ राम प्रताप सिंह, अंगद सिंह, डॉ मनोज सिंह, फार्म अधिक्षक भानु सिंह, डॉ राजकुमार पाठक,डाँ राधा विनोद सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

03 July 2021

दिल्ली सीएम का खालिस्तानियों से रिश्ता क्या कहलाता है -विक्रम

दिल्ली सीएम का खालिस्तानियों से रिश्ता क्या कहलाता है -विक्रम


अयोध्या। आप नेता संजय सिंह के चंदा चोर शब्द को लेकर विवाद थम नहीं रहा है, अयोध्या के हिन्दू एक्टिविस्ट विक्रममणि तिवारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आप सांसद संजय सिंह के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि ट्रस्ट को चंदा चोर कहा गया जिससे हमें मानसिक आघात पहुंचा है। जिसको लेकर मेरे द्वारा कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। अगर पुलिस एफ आई आर नहीं दर्ज करती तो न्यायालय की शरण में जाएंगे। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान खालिस्तानी गुरु दयाल सिंह के घर एक रात रुकना उनके अतंकवादियो से सम्बंध बताया है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राष्ट्र विरोधी  खालिस्तानी समर्थकों के आर्थिक और राजनीतिक गठजोड़ को समाप्त करने के लिए एफआईआर दर्ज करवाने हेतु कोतवाली नगर अयोध्या में तहरीर भी दी है।


एम्बुलेंस कर्मचारियों का हुआ सम्मान, मिला प्रशस्तिपत्र

एम्बुलेंस कर्मचारियों का हुआ सम्मान, मिला प्रशस्तिपत्र


अयोध्या। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलटों को कोरोना काल की दूसरी लहर में बेहतर कार्य करने वाले 60 लोगों को कम्पनी के ऑपरेशन हेड यूपी के द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मान किया गया। शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एम्बुलेंस सेवा के प्रदेश ऑपरेशन हेड विकास मणि त्रिपाठी, आरएम मनीष सरीन द्वारा 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस के चालक व पायलटों को प्रशस्तिपत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले कुछ चालक व ईएमटी को चेक भी प्रदान किया गया। इस मौके पर एम्बुलेंस कर्मचारियों ने कम्पनी के अधिकारियों को अपनी समस्यों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी इरफान सिद्दकी, अरुण कुमार चौधरी, लवकुश वर्मा, नंद कुमार मौर्य, अनिल पांडेय, अंकित पांडेय, प्रिंस कुमार आदि ईएमटी व पायलट उपस्थित रहें।


चिकित्सकों को कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित

चिकित्सकों को कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित


अयोध्या। चिकित्सक दिवस के अवसर पर टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी फैज़ाबाद की तरफ से फैज़ाबाद शहर के दो युवा डॉक्टरों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट  कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद क़मर राईन एवं संचालन एजाज़ अहमद ने किया!

चिकित्सक दिवस के अवसर पर श्री राम राजकीय अस्पताल अयोध्या में कार्यरत सरकारी चिकित्सक डॉ उज़ैर अहमद अंसारी एवं निजी चिकित्सक डॉ सैय्यद मोहम्मद सैफ को कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया! 
दोनों युवा डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए मोहम्मद क़मर राईन ने बताया कि जिस तरह कोरोना काल से लेकर आम दिनों में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर अपने जीवन की फिक्र किए बिना उपलब्ध रहते हैं उसी तरह हम सब का भी दायित्व है कि सभी डॉक्टरों का सम्मान एवं सहयोग करना चाहिए!
इस मौके पर एजाज़ अहमद मोहम्मद, मकसूद अहमद, जमाल अहमद, नदीम खान, शोएब खान, शादमान खान, मोहम्मद आसिफ चांद, मोइनुद्दीन, लकी सिद्दीकी दानिश,अब्दुल रहीम उर्फ मुन्ना प्रमुख रूप से मौजूद रहे!