Showing posts with label रुदौली. Show all posts
Showing posts with label रुदौली. Show all posts

21 August 2020

यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर एसडीएम की लगातार छापेमारी जारी

यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर एसडीएम की लगातार छापेमारी जारी

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

रुदौली, अयोध्या।
रुदौली तहसील क्षेत्र में इस समय किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या यूरिया खाद को लेकर हो गई है जहां पर शासन व प्रशासन खाद उपलब्ध कराने में नाकामयाब हो गए है।

मौजूदा समय में न तो मवई की किसी समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध हैं और न किसी निजी दुकान पर है ऐसे में किसान परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों की समस्याओं को देखते हुए रुदौली उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने गुरुवार को कई दुकानों का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण में रूदौली क्षेत्र की अंकुर खाद भंडार खैरनपुर का यूरिया का स्टॉक निल पाया गया।आरके खाद भंडार भेलसर चौराहा का खाद भंडार का उपलब्ध स्टॉक निल रहा,रामदास एंड ब्रदर्स खाद भंडार शुजागंज स्टॉक निल पाया गया।अजय खाद भंडार शुजागंज के स्टॉक में यूरिया निल पाई गई।बताया कि निजी खाद की दुकानों पर अचानक छापेमारी की गई।खाद की दुकानों के स्टॉक रजिस्टर को चेक किया कि यूरिया खाद कब आई और कितने की किसानों को दी गई।

 इससे पूर्व बुधवार को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार दिग्विजयसिंह ने मवई क्षेत्र की निजी खाद की दुकानों पर निरीक्षण कर बताया कि यूरिया की बिक्री सुबह शाम में अधिक मूल्य पर किसानों को बेची जाती हैं इस शिकायत पर जब छापेमारी हुई तो जायसवाल खाद भंडार रानीमऊ के यहां कमियां मिलने पर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया बाकी की दो दुकाने बंद मिली और दो खुली पाई गई।

17 August 2020

रुदौली:नहाने गए युवक की तमसा नदी में डूबने से हुई मौत

रुदौली:नहाने गए युवक की तमसा नदी में डूबने से हुई मौत

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

अयोध्या
 जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्लापुर गांव के एक युवक की तमसा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तलाश कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर कोतवाली रूदौली के शुक्लापुर गांव के प्रवेश पांडे 27 वर्ष पुत्र सत्यनारायण पाण्डेय अपने साथियों के साथ तमसा नदी में नहाने गए थे।तमसा नदी में नहाने के लिए पहुंचे प्रवेश पाण्डेय बीच धारा में फस गए।
 सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से 2 घंटे बाद प्रवेश पांडे की लाश मिली। कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

10 August 2020

सार्वजनिक शौचालय में घटिया निर्माण का आरोप

सार्वजनिक शौचालय में घटिया निर्माण का आरोप

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी


बाबा बाजार मवई अयोध्या

प्रधान मंत्री भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को धरातल पर उतारने के लिए हर ग्राम पंचायतों में सामुदायिक (सार्वजनिक) शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।इसी योजना के क्रम में विकास खण्ड मवई के कुड़िरा व रजनपुर गांव में बन रहे सार्वजनिक शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री वह निम्न स्तर की  ईट का प्रयोग किए जाने पर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।मामला मवई ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कुड़िरा व रजनपुर गांव का है जंहा लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कर्ताओं द्वारा निर्माण  कार्य में पीले ईंट व घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।कुड़िरा गांव के भाजपा बूथ अध्यक्ष अवधेश यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है जिसमे कार्यदायी संस्था द्वारा पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।वहीं नींव भी मानक की अनदेखी कर गहराई से नहीं भरी गई इसमें भी मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है।9 से 10 एक का  जुड़ाई हेतु मसाला प्रयोग किया जा रहा है।रजनपुर ग्राम सभा मे भी बन रहे सामुदायिक शौचालय जो तालाब के किनारे बन रहा है।वंहा भी पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। नींव व बिम के मानक की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से निर्माण  कार्य किया जा रहा है।कुड़िरा गांव निवासी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व मंडल अध्यक्ष महोदय  निर्मल  शर्मा ने कहा कि जिस तरह से मवई ब्लाक में सामुदायिक शौचालयों को ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री शर्मा ने कहा कि जब मेरे पैतृक गांव में ही इस तरह का घटिया सामग्री से  निर्माण कार्य हो रहा है तो अन्य गांवो का क्या हाल होगा उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों में हो रहे घोटालों की विधायक  रामचंद्र यादव से शिकायत की जाएगी।इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराके यथोचित कार्यवाही की जायेगी

01 April 2020

मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत एक की हालत गंभीर

मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत एक की हालत गंभीर


रिपोरी: जितेंद्र यादव

रुदौली। पेड़ की टहनी तोड़ने के विवाद में दो पक्षो में कहासुनी के दौरान जमकर लाठियां चली। मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

घटना पटरंगा थानाक्षेत्र के जैनाबाद गांव की है। जहां बुधवार की सुबह खेत मे लगे पेड़ की टहनी तोड़ने को लेकर गांव के श्री कृष्ण मौर्य व विपक्षी अनन्तराम बीच कहा सुनी होने लगी और देखते देखते दोनो पक्षो के लोग एकत्र हो गए। कहा सुनी कब मारपीट में तब्दील हो गई कि पता ही नही चला। आरोप है कि अनन्तराम व आलोक ने श्री कृष्ण की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे श्री कृष्ण गम्भीर रूप से घायल हो गया।वही दूसरी ओर अनन्तराम द्वारा स्वंय अपने सिर पर खुरपी मार कर घायल हो जाने की बात भी सामने आ रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल श्री कृष्ण को सीएचसी मवई में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि अनन्तराम को डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृतक के पुत्र सुखराम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

07 March 2020

बेमौसम हुई बरसात में बर्बाद फसलों का विधायक ने लिया जायजा

बेमौसम हुई बरसात में बर्बाद फसलों का विधायक ने लिया जायजा



रिपोर्ट:जितेंद्र यादव

रूदौली। तेज हवाओं के साथ दो दिन हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों उम्मीदों पर पानी फेर दिया।बड़ी आशा से तैयार फसल के सहारे लाखो सपने सँजोये किसान खेतो में गिरी फसल को देख परेशान है।अन्नदाता की परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने शनिवार को सरांयपीर व गुलचप्पा गांव के किसानों के खेतों में जाकर बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का जायजा लिया और किसानों को फसल बर्बादी का हर हाल में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।बताते चले कि बीते गुरुवार व शुक्रवार को हवाओ के साथ हुई अचानक बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी।ज्यादा  तर दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान पहुचा है।वही गेंहू की खड़ी फसल भी खेतो में गिर गई।किसानों पर आई इस दैवीय आपदा से क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव दुखी है।शनिवार की सुबह विधायक श्री यादव तहसील क्षेत्र के सराय पीर व गुलचप्पा गांव पहुचे।विधायक ने मोटरसाइकिल पर बैठकर किसानों के खेत खेत जाकर गिरी फसलों का जायजा लिया और परेशान अन्नदाता को हरसम्भव मदद का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। इस दुःख की घड़ी में किसानों के साथ सरकार खड़ी है।क्षेत्र के किसानों के एक एक खेत पर जाकर फसलो कि क्षति का आंकलन व मूल्यांकन कगया जाएगा और सरकार मुआवजा देगी।इस अवसर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्ती लाल लोधी,राम राज लोधी,सोनू यादव,विक्रमा,सत्यनाम ,भाई लाल सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

ओलावृष्टि से फसलों की क्षति का राजस्व विभाग ने शुरू किया आंकलन

रुदौली।बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कहर से बर्बाद हुई फसलों का आंकलन राजस्व विभाग ने शुरूकर दिया हैं।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर ओलावृष्टि व बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का आकलन शुरू हो गया है।जल्द ही क्षति हुई फसलों आंकलन कराकर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।


भाजपा नेता निर्मल शर्मा के नेतृत्व में गठित समिति भी करेगी क्षति का आंकलन, एक सप्ताह में सौपेगी रिपोर्ट


रुदौली।बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों का मूल्यांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रुदौली विधान सभा मे भाजपा नेता निर्मल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की है।टीम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के अलावा मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे।यह टीम किसानों के खेत खेत जाकर फसलों की क्षति का जायजा लेगी और एक सप्ताह में पार्टी को रिपोर्ट सौंपेगी।
होली के पहले रंग गुलाल के संग वकीलों के हुड़दंग

होली के पहले रंग गुलाल के संग वकीलों के हुड़दंग



रिपोर्ट:जितेंद्र यादव

रूदौली। रूदौली तहसील मे परम्परानुसार होली की छुट्टी के एक दिन पूर्व अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ताओं, कर्मचारियों व वादकारियों सहिंत समस्त तहसील परिवार संग खूब होली खेली। रंग गुलाल के संग वकीलों के हुड़दंग को देख हर कोई हस रहा था।
शनिवार को होली की छुट्टी के पहले का आखिरी दिन था परम्परानुसार आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अफसर रजा रिजवी ने होली की शुरुआत करते हुए रंग व गुलाल से सभी अधिवक्ताओं,अधिकारियों तथा क्रमचारियों तथा वादकारियों संग रंग गुलाल की शुरुवात की।वहीँ मो0 फहीम खान भी इसमें पीछे नहीं रहे और मेराज अहमद व कमरूद्दीन आदि मुस्लिम अधिवक्ताओ ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए हिन्दू अधिवक्ता भाइयो के साथ खूब एक दूसरे को रंगों मे रंगा।दो दिन पूर्व कोरोना वायरस की कार्यशाला में यह पाठ कि"दूर से एक दूसरे से मिले और 3 मीटर की दूरी से प्रणाम करले"का कोई असर नहीं रहा और सभी अधिवक्ता आपसी भेद भाव भुलाकर एक दुसरे से गले भी मिले और हाथ भी मिलाया।तहसील का माहौल देख कर कोई भी अधिवक्ता न हिदू दिख रहा था और न मुस्लमान सभी हिंदुस्तानी होने का सबूत पेश करते हुए इस पर्व को अपने साथियो संग मनाते दिखे।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,गया शंकर कश्यप,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,शाह अदनान,संतोष कुमार पांडेय,मो0 कलीम,संतोष श्रीवास्तव,इम्तियाज़ अहमद,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप,रजिस्ट्रार कानूनगो बाबूलाल,सै0 अली मियां,सुभाष मिश्रा व् यशवन्त प्रताप आदि होली मनाने में शामिल रहे।