Showing posts with label बीकापुर. Show all posts
Showing posts with label बीकापुर. Show all posts

24 June 2021

किसान के खाते से निकल गए 11 हजार

किसान के खाते से निकल गए 11 हजार


रिपोर्ट : महेश शंकर 

बैंककर्मियों पर मिलीभगत का आरोप  

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एक खाता धारक के खाते से 11 हजार रुपये निकल गये। खाता धारक ने इसके पीछे बैक प्रबंधक व कैशियर की मिलीभगत से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। 

बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भीखीपुर झलिहा निवासी अरुण कुमार वर्मा के खाते से बीते 18 जून को करीब 4 बजे बैक कर्मियों की मिलीभगत से अज्ञात खाता धारक को 11 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया। मोबाइल पर कैश भुगतान होने का मैसेज मिलते ही खाता धारक के होश उड़ गये। खेत में काम कर रहे खाता धारक बड़ौदा बैंक की शाखा रामपुरभगन पहुँच अपने खाते से हुये भुगतान की शिकायत बैंक कैशियर से की परन्तु वो अपनी चूक की बात स्वीकार करने को राजी नही है। 

पीड़ित ने प्रबंधक से बैंक में लगे सीसी फुटेज  खंगालने व जांच करने का आश्वासन देकर पीडित को वापस भेज दिया। दूसरे दिन खाताधारक जब पुनः बैंक आया तो शाखा प्रबंधक ने कहां की अभी समय नहीं है 2 दिन बाद आना तो सीसी फुटेज चेक करेंगे। पीड़ित 2 दिन बाद पुनः बैंक पहुंचा तो शाखा प्रबंधक व कैसियर ने सीसी फुटेज दिखाने व जांच करने से मुकर गए। बैंक कर्मियों की धोखाधड़ी  से  परेशान खाता धारक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल सहित बैंक के उच्चाधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत की है। खाता धारक का आरोप है कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत से उसके खाते से 11 हजार रुपए निकाला गया है। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की किया है। उधर बैंक कैशियर ने खाताधारक अरुण वर्मा को ही भुगतान देने की बात कह रहा हैं। खाताधारक का कहना है कि मैं 18 जून को बैंक नहीं गया था तो मेरे खाते से रुपया कैसे निकल गया।

भगवान राम से जुड़े कई धार्मिक स्थल उपेक्षित

भगवान राम से जुड़े कई धार्मिक स्थल उपेक्षित


श्रद्धालुओं ने सौंदर्यीकरण एवं धार्मिक स्थलों को विकसित किए जाने की किया मांग

रिपोर्ट-महेश शंकर 

बीकापुर। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के वनवास यात्रा एवं राज्याभिषेक के बाद अन्य यात्रा वृतांत से जुड़े  जनपद में स्थित अन्य धार्मिक स्थलों के भी विकसित किए जाने की श्रद्धालुओं में आस जगी है। बीकापुर तहसील क्षेत्र में भी भगवान राम की यात्रा वृतांत की मान्यता से जुड़े करीब एक दर्जन धार्मिक स्थल स्थित है। जिसमें कई धार्मिक स्थल 84 कोसी परिक्रमा की परिधि में आते हैं। श्री राम संस्कृत संस्थान के प्रबंध न्यासी शोधकर्ता डॉ राम अवतार शर्मा द्वारा भी कई स्थलों को अपने शोध में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की यात्रा से संबंधित बताया है। तथा उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक "जहां जहां चरण पड़े रघुवर के" में इन धार्मिक स्थलों का उल्लेख भी किया है। श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान से जुड़े जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद, राजेंद्र पाठक, मनोज तिवारी, अरुण मिश्रा, अरस दुबे, पंडित बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, सुरेश चंद्र पांडेय, नकुल मिश्रा, कौशल शुक्ला,  दीनानाथ पांडेय, परमेश पांडे सहित तमाम श्रद्धालुओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के यात्रा वृतांत से जुड़े धार्मिक स्थलों को सहेजने, सौंदर्यीकरण और पर्यटन सुविधा विकसित किए जाने की मांग की है।

16 October 2020

ग्राम प्रधान और सचिव पर गमन के आरोप, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत

ग्राम प्रधान और सचिव पर गमन के आरोप, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत



रिपोर्ट-अशोक वर्मा

बीकापुर। ग्राम पंचायत खजुरहट में हुए विकास कार्यों की जांच में फंसे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव। घटिया निर्माण के मामले में दोनो लोगों पर लगभग 25हजार 9सौ 65 रुपए का गबन दर्शाया गया। मुख्य मंत्री से लेकर डीएम, सीडीओ को भेजें गये, शिकायत पत्र में भृगुन्दन पुत्र भगौती निवासी ग्राम खजुरहट ने आरोप लगाया है कि डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत खजुरहट के विकास कार्यों की जांच संयुक्त टीम में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी व अधिशासी अभियंता लिफ्ट सिंचाई खण्ड अयोध्या के द्वारा जांच पड़ताल में घटिया निर्माण की रिपोर्ट दस फरवरी 2020को मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को प्रस्तुत की गयी है जिसमें ग्राम प्रधान/सचिव के ऊपर मु011832.00/-14135.00 का गबन दर्शाया गया है। उक्त रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यवाही हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रेषित की गयी जिस पर डी0पी0आर0ओ0 द्वारा ग्राम विकास अधिकारी का नाम/पदनाम खण्ड विकास अधिकारी विकास खंड बीकापुर से मांगा गया जिस पर खंड विकास अधिकारी बीकापुर द्वारा 20फरवरी को ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु की रिपोर्ट 4 मार्च 2020 को जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रेषित की गयी।इस मामले में लगभग सात माह बीतने को अभी तक जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से दुरुपयोग की गयी सरकारी धनराशि की रिकवरी/वसूली नहीं की और न ही वैधानिक कार्यवाही की गयी।भृगृन्दन ने  जिला पंचायत राज अधिकारी पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो अभी तक सरकारी धन गबन की वसूली करने न तो कठोर कार्रवाई की गई और न ही ग्राम पंचायत खजुरहट में समिति का गठन किया। भृगुन्दन निवासी खजुरहट ने 14 अक्टूबर 2020 को एक बार फिर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आनलाइन पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40017720044270 पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा डीएम और सीडीओ को  शिकायत पत्र भेजकर जांच आख्या पंत्राक 167/10/2020का अवलोकन करके ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध बैधानिक कार्यवाही की मांग किया गया है।

15 October 2020

पुलिस की लापरवाही, नही हो सका घायल बुजुर्ग महिला का मेडिकल

पुलिस की लापरवाही, नही हो सका घायल बुजुर्ग महिला का मेडिकल

रिपोर्ट-अशोक कुमार वर्मा 

 बीकापुर। यूपी सरकार में जहां पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि घायलों का इलाज और मेडिकल परीक्षण कराने में जो भी कोताही करेगा। वह अपने जिम्मेदारी से पीछे हटेगा ऐसे लापरवाही बरतने वाले उस थाने के दिवासीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन बीकापुर कोतवाली में ठीक उल्टा देखने को मिलता दिखाई दिए एक अधेड़ महिला को गांव के युवक ने डंडे से पीट कर चोटिल कर दिया।पीआरवी के डायल पुलिस ने अपने गाड़ी में लादकर सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां मारपीट की सूचना पीआरवी ने थाना को बताया फिर भी कोई पुलिस महिला के मेडिकल के नहीं सीएचसी बीकापुर कागज़ लेकर नहीं पहुंचा जिससे घायल महिला का मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका। चिकित्सक ने दवा इलाज कर अपनी जिम्मेदारी तक पूरी कर कोतवाली से कागज आने पर मेडिकल परीक्षण करने की बात कही। कोतवाली क्षेत्र के देवसिया पारा रुरु खास गांव निवासी 52 वर्षीय महिला माया देवी को गांव के ही एक युवक ने बुधवार शाम आपसी कहासुनी के बाद लाठी से हमला करके लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने आए महिला के पति और 15 वर्षीय पुत्र को भी चोट आई। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस अपने वाहन से हमले में घायल महिला को अर्ध बेहोशी की हालत में सीएचसी बीकापुर लाकर छोड़ दिया। तथा कोतवाली में सूचना दिया लेकिन काफी समय तक कोतवाली से कोई पुलिसकर्मी अस्पताल नहीं पहुंचा। परेशान होकर महिला का पति काफी देर बाद कोतवाली पुलिस कर्मियों को बुलाने गया लेकिन तब भी काफी समय तक अस्पताल में इंतजार करना पड़ा। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अमित राय ने बताया कि कोतवाली से मेडिकल परीक्षण का कागज आने के बाद ही मेडिकल रिपोर्ट बनाई जाएगी। कुछ दवा और दर्द का इंजेक्शन दिया गया है। घर महिला के पति राम कलप ने बताया कि पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर थाने लाई है।

19 September 2020

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन: निषाद पार्टी

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन: निषाद पार्टी

रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष आशराम निषाद अगुवाई में  जलालपुर तिराहे पर सर्वदलीय एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राजेश हत्याकांड, विद्युत करंट से हुई मौत निषाद समाज के लोगों को आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों प्रशासन द्वारा ना दिलाए जाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। 
बैठक को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष  आशाराम निषाद ने कहा कि समस्याओं का निदान शीघ्र न हुआ तो आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहां कि समय देकर मुलाकात नहीं करते। जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस बैठक में लक्ष्मण निषाद , पंकज वर्मा दिलीपपुर मनोज कुमार गयासपुर, सुकाई निषाद सराय भनौली, धर्मराज भटपुरा,आदित्य यादव गांव पलिया गोवा, सदानंद यादव पगरा भारी, भारत निषाद कल्याण मदरसा तिलकराम बिगहिया, राहुल निषाद नैपूरा, सुनील निषाद दोस्तपुर सर्वाधिक जलालपुर सत्रोहन पिपरी रवि बड़ी पिपरी रणधीर सिंह पडरी शाहगंज, अशोक गौड़ पलिया गोवा चांदिका प्रसाद चंदीपुर नगहरा, संजय निषाद भावापुर भोलानाथ रुरु केवटहिया, जसराज परुवा, धनंजय भरतकुंड स्टेशन, जगदंबा प्रसाद काजी सराय भनोली, शत्रुघ्न निषाद जीवपुर, मोतीराम निषाद मलिकपुर तुलसीराम मलेथू कनक, प्रदीप निषाद जानकीपुर मनोज निषाद गयासपुर

17 September 2020

डाक्टर और मरीज के बीच आत्मीयता बढ़ाना बेहद जरूरी:देव प्रकाश

डाक्टर और मरीज के बीच आत्मीयता बढ़ाना बेहद जरूरी:देव प्रकाश

रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

विश्व मरीज सुरक्षा दिवस गुरुवार को सीएचसी बीकापुर में सभी चिकित्सक कर्मचारियों के द्वारा डाक्टर और मरीज के बीच आत्मीयता बढ़ाने के लिए शपथ लिया गया। खंड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि
इस दिवस को मनाने के पीछे मकसद है कि डॉक्टर और मरीज के बीच आत्मीयता को बढ़ावा मिले। आज के समय में डॉक्टर और मरीज के बीच आत्मीयता बढ़ाने की आवश्यकता है। एक मरीज जब डॉक्टर के पास उस पर भरोसा करके अपना इलाज कराता है तो कहीं न कहीं उसको विश्वास होता है कि उसके साथ गलत नहीं होगा। डॉक्टर को भी यह सोचना होगा कि वह अपना ही कोई है न कि मरीज। ऐसा होने पर मरीज जल्द स्वस्थ हो जाता है और कहीं न कहीं मरीज का उस डॉक्टर और वहां काम करने वाले स्टाफ के ऊपर भरोसा बढ़ जाता है। खंड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि इस दिवस को मनाते हुए और कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया। चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने कहा कि मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच साझेदारी को बढ़ावा दें इससे जवाबदेही हो और ऐसा वातावरण हो जिसमें दोषारोपण न आए। शपथ लेने वाले में खंड शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी देव प्रकाश वर्मा डॉ अनुराग गुप्ता   डॉक्टर अंजनी गुप्ता ए आर ओ के सिंह बी पी एम सिरातुल बानो बीसीपीएम दीपक तिवारी अशोक कुमार अनुराग मिश्रा प्रदीप राकेश फूलचंद बिरेंद्र संतोष पिंकी यादव अनिल अमरदीप वर्मा सचिन अवधेश जितेंद्र आदि शामिल रहे

16 September 2020

पातूपुर का कोटा चुनाव में प्राची स्वयं सहायता समूह को 280 से जीत हासिल

पातूपुर का कोटा चुनाव में प्राची स्वयं सहायता समूह को 280 से जीत हासिल

रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्व निर्धारित 16 सितंबर को बैठक में आए ग्राम वासियों के ग्राम पंचायत पातूपुर में प्राची स्वयं सहायता समूह और बजरंग बली स्वयं सहायता समूह ने दावेदारी पेश किया। जिसमें प्राची स्वयं सहायता समूह के पक्ष में 373 ग्राम वासीऔर बजरंग बली स्वयं सहायता समूह के पक्ष में मात्र 93 पक्ष में रहे। 
16  सितंबर को ग्राम पंचायत की बैठक आहूत कर कोटा चयन की कार्यवाही समय अपराहन 12:00 बजे से प्राथमिक विद्यालय बल्लीपुर पातूपूर परिसर में ग्राम प्रधान गीता वर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई।
 कोटा चयन की इस बैठक में प्राची स्वयं सहायता समूह एवं बजरंग बली स्वयं सहायता समूह ने लिखित रूप से आवेदन प्रस्तुत कर कोटा अपने - अपने पक्ष में करने की मांग की।मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने प्राची स्वयं सहायता समूह के पक्ष में 373 लोगों ने समर्थन दिया वहीं बजरंग बली स्वयं सहायता समूह के पक्ष में मात्र 93 लोग खड़े दिखाई दिए। जिससे प्राची स्वयं सहायता समूह को 280 की बढ़त मिलने पर इस समूह के पक्ष में कोटा आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया गया
 बैठक की कार्यवाही विकास खंड बीकापुर के प्रभारी खंड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव के उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कोविड-19 के नियमों का  पालन किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी  बद्री प्रसाद वर्मा , रमाशंकर सिंह एवं  ग्राम पंचायत /विकास अधिकारी पवन कुमार विनोद कुमार , सुरेश कुमार वर्मा एवं रवि कुमार सहित कोतवाली बीकापुर के कोतवाल सहित दर्जनों पुलिस बल भी  उपस्थित रहे।

11 September 2020

मलेथू कनक का कोटा  वीर एकलव्य स्वयं सहायता समूह को मिला

मलेथू कनक का कोटा वीर एकलव्य स्वयं सहायता समूह को मिला

Add caption
Add caption
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
 सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्व निर्धारित 11 सितंबर को बैठक में आए ग्राम वासियों के ग्राम पंचायत मलेथूकनक में स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता के आधार पर कोटा चयन सर्वसम्मति से किया गया।
 कोटा चयन को लेकर 27 -8- 2020 को एजेंडा प्रसारित कर 11 सितंबर को ग्राम पंचायत की बैठक आहूत कर कोटा चयन की कार्यवाही समय अपराहन 12:00 बजे से पूर्व माध्यमिक विद्यालय  मलेथू कनक के पूरब बाग में ग्राम प्रधान कमलेश की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई।कोरम पूर्ण करने के लिए 2:00 बजे तक का समय दिया गया। समयावधि मे कोरम पूर्ण पर कार्यवाही प्रारंभ की गई।
      कोटा चयन की इस बैठक में वीर एकलव्य स्वयं सहायता समूह एवं देश महान स्वयं सहायता समूह ने लिखित रूप से आवेदन प्रस्तुत कर कोटा अपने - अपने पक्ष में करने की मांग की।
      बैठक में दोनों आवेदन पत्र पर विचार किया गया जिसमें देश महान स्वयं सहायता समूह के आवेदन पत्र को कोटा चयन हेतु अर्हता नहीं पाया गया जिसे सर्वसम्मति  से निरस्त किया गया।
   दूसरा आवेदन पत्र वीर एकलव्य स्वयं सहायता समूह का कोटा चयन हेतु अर्हता पाए जाने पर वहां उपस्थित लोगों द्वारा इस समूह के पक्ष में कोटा आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया।
  बैठक की कार्यवाही विकास खंड बीकापुर के प्रभारी खंड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव के नेतृत्व में तथा नोडल अधिकारी  डी एम एम डॉ 0 प्रदीप वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कोविड-19 के नियमों का  पालन किया गया ।
    बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी  बद्री प्रसाद वर्मा , रमाशंकर सिंह एवं  ग्राम पंचायत /विकास अधिकारी पवन कुमार विनोद कुमार , सुरेश कुमार वर्मा एवं रवि कुमार सहित कोतवाली बीकापुर के कोतवाल सहित दर्जनों पुलिस बल भी  उपस्थित रहे।
सड़क दुघर्टना में महिला घायल

सड़क दुघर्टना में महिला घायल

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा

बीकापुर अयोध्या
बीकापुर कस्बा में हाइवे मार्ग गुरुवार को देर शाम पार कर रही 45 वर्षीय महिला आज्ञात वाहन के चपेट में आने से गिर गई। अचेतावस्था में पीआरडी जवानों ने महिला को गाड़ी में लादकर सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अचेतावस्था में ही एमबूलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। घायल महिला का नाम पता नहीं मिल पाया।
खाते से पैंतालिस हजार निकले,ठगी का मुकदमा दर्ज

खाते से पैंतालिस हजार निकले,ठगी का मुकदमा दर्ज



रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

बैंक आफ बड़ौदा शाखा रामपुर भगन से तारुन थाना क्षेत्र के कनकपुर झगरौली निवासी एक व्यक्ति के खाते से 45000 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिक़ायत पत्र पर हुए आदेश पर तारुन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
तारुन थाना को भेजें गये प्रार्थना पत्र में रविंद्र पांडे ने आरोप लगाया है कि बैंक आफ बड़ौदा शाखा रामपुर भगन में मेरा खाता नंबर 13980400001110 से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अप्रैल 2020 हो किसी अज्ञात व्यक्ति ने ₹45000 निकाल लिया गया। जिसकी जानकारी खाती के स्टेटमेंट निकलवाने से पता चला इसके बाद शाखा से संपर्क करने पर शाखा द्वारा विणडाल  वाउचर दिखाया गया जिस पर खातेदार का हस्ताक्षर है। लेकिन किसने निकाला इस बात की जानकारी नहीं है। ठगी का शिकार हुआ खातेदार ने सी0टी0टी0वी कमरे की उस तारीख की जांच की मांग की है। शाखा द्वारा पैसा किसको दिया गया और भरे गए विंडाल भरे गए राइटिंग की जांच कराने। इस मामले में पुलिस ने पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तारुन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
किशोरी को पीटा ,युवकों के खिलाफ पडी तहरीर

किशोरी को पीटा ,युवकों के खिलाफ पडी तहरीर

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
घर में अकेली मौजूद रहने पर गांव के तीन युवकों के द्वारा घर में घुसकर किशोरी के साथ मारपीट के मामले पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

चौरे पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर निवासी विजय कुमार यादव ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया है कि मेरी पुत्री आंचल घर पर अकेली मौजूद थीं।उसी समय गांव के ही रंजीत, रमेश,अर्जुन ने जबरन घर में घुसकर किशोरी को मारा पीटा।इस मामले में पुलिस ने पिता से तहरीर लेकर कारवाई का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने महिला सिपाही को भेजकर सीएचसी बीकापुर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेजा है।
ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

Add caption
Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा

 बीकापुर अयोध्या
चौरे पुलिस चौकी क्षेत्र  चौरे बाजार में गुरुवार की बीती रात्रि को ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। 
बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोरो माफी दराबगंज निवासी राम लौट उम्र 32 पुत्र सीताराम किसी काम से बाइक लेकर चौरे बाजार गया था।     वापस लौटते समय  गुरुवार की रात में मोटरसाइकिल लेकर चौरे बाजार से गुजर रहे थे।उसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से से रामलौट गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक सतीश चंद्रा ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक बोरिंग मिस्त्री का कार्य किया करता था। उसके तीन बच्चे हैं।

09 September 2020

हादसा : ट्रक पीछे से बाइक सवार को मारी टक्कर; पत्नी की मौत, पुत्र पिता घायल

हादसा : ट्रक पीछे से बाइक सवार को मारी टक्कर; पत्नी की मौत, पुत्र पिता घायल

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

चौरे बाजार हैदरगंज मोड़ के पास बुधवार प्रात काल एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि बाइक चालक पीछे बैठा पुत्र घायल हो गया। 

मृतका की पहचान थाना महाराजगंज क्षेत्र के ग्राम कृष्णापुर मजरा खानपुर जनपद अयोध्या के रहने वाली रीना पांडे उम्र 35  पत्नी रमाकांत पांडेय के रूप में हुई है। वहीं, घायल की पहचान मृतका का पति रमाकांत पांडेय पुत्र स्व राम सूरत पांडे, पुत्र ओम पांडे उम्र 4 वर्ष,के रूप में हुई। पति-पत्नी और पुत्र तीनों बाइक पर सवार होकर 9 सितंबर को सुबह अपने साढू राकेश कुमार मिश्र जनपद अमेठी थाना गोसाईगंज क्षेत्र के पीठीपुर जाने के दौरान अयोध्या से प्रयागराज हाईवे मार्ग हैदरगंज चौरे बाजार मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। 

ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों पति और पुत्र को सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सक एस0के0 मौर्या  द्वारा उपचार किया गया हालत सामान्य हो पर घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक और स्कूटी को जब्त कर थाना ले आई। चौरे पुलिस चौकी प्रभारी अभिनन्दन पांडे ने बताया कि रमाकांत पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 669/20-धारा 279,337,338,427,व304ए के तहत आज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना करने वाली ट्रक तथा बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
कोरम के अभाव में कोटे का चयन स्थागित,अगली बैठक 16 सितम्बर को

कोरम के अभाव में कोटे का चयन स्थागित,अगली बैठक 16 सितम्बर को

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

 ग्राम पंचायत पातूपुर गांव में कोटे की दुकान का आवंटन गहमा गहमी के बीच कोरम पूरा नहीं होने के कारण चयन नहीं हो सका। दिए गए समय के अंदर  जरूरी लोग इकट्ठा नहीं हो पाए। अगली बैठक 16सितबर 2020 को पुनः बुलाया गया है।
 बीकापुर ब्लाक के पातूपुर गांव में कोटेदार के चयन के लिए गांव के लोगों को  सूचना दी गई थी। जिसमें गठित स्वयं सहायता समूह के लोग दावेदार
 थे ।
बुधवार को होने वाली बैठक में उपजिलाधिकारी/  प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बीकापुर स्वप्निल यादव, नोडल अधिकारी के रूप में सरिता वर्मा जिला मिशन प्रबंधक, एसडीओ आईएसबी मसौधा गौतम कृष्ण यादव,एडीओ बीकापुर पंचायत रमाशंकर सिंह, एडीओ आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा,के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु सिंह, भीमसेन रौनक, अरुण दूबे पुलिस टीम के साथ पहूच गये।  नोडल अधिकारी के रूप में आती सरिता वर्मा और प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी  स्वप्निल यादव ने बताया कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। जिसके कारण कोटे का आंवटन नहीं हो सका। अगली बैठक कोटा चयन के लिए 16 सितम्बर को पुनः बुलायी
 गयी है।
राजेश निषाद के हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र हो,वरना होगा आन्दोलन : आशाराम निषाद

राजेश निषाद के हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र हो,वरना होगा आन्दोलन : आशाराम निषाद

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
  बीकापुर अयोध्या
अयोध्या जनपद में पांच सितंबर को देर शाम राजेश निषाद उम्र 30 को जब वह पूजा की बीमार मां को देखने गए उसी दौरान मंदिर के उपर बैठे तीन लोगों एक अज्ञात के द्वारा तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की खबर आग की तरह फैलते ही उनके मिलने जुलने वाले काफी लोग एकत्रित हो गए। घायल राजेश को पुलिस टीम की सुरक्षा में श्री राम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत चिंताजनक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही राजेश निषाद की मौत हो गई। हत्या में आरोपित  की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की दिख रही लापरवाही के विरोध में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के बैनर तले  जलालपुर तिराहे बीकापुर मंगलवार को शाम कार्यकताओं की बैठक कर जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद ने कहा कि यादि पुलिस प्रशासन अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो निषाद पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न तहसील मुख्यालय पर सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ेगा। श्री निषाद ने यह भी कहा कि राजेश निषाद के परिजन को सुरक्षा,शासन से आर्थिक मदद दिलाने, हत्यारों की गिरफ्तारी के संबंध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निषाद पार्टी ज्ञापन भी दिया जायेगा। बैठक में बृजेश निषाद जानकी प्रसाद निषाद आदित्य यादव पंकज दास लक्ष्मण निषाद पंकज वर्मा अशोक गौड़ जगदंबा निषाद मनोज निषाद  रवि निषाद शिवनाथ कोरी परशुराम निषाद वीरेंद्र निषाद सुरेंद्र निषाद तिलकराम धर्मराज निषाद सहित विभिन्न गांवों के लोग मौजूद रहे।

07 September 2020

संदेह: 11 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा डालकर दी जान

संदेह: 11 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा डालकर दी जान

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
 बीकापुर अयोध्या
बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछरामपुर मजरा खेमा सराय गांव में सोमवार की सुबह 11 वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे के सारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय में जब परिजन खेत में काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजन के लोग भाग कर घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। आत्महत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पुलिस कोमल प्रसाद मिश्रा प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव, उप निरीक्षक रामबचन राम व पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम को भेजा। 
ग्राम पंचायत बछरामपुर मजरा खेमा सराय निवासी रामलोचन निषाद पुत्र मनोरम के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया है कि 7 सितंबर सुबह 7:00 बजे मेरी पुत्री मधु उम्र लगभग 11 वर्ष दरवाजे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर ने बताया किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की शरीर उसके पिता के द्वारा दी गई। पुलिस छानबीन में लगी है। जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहना मुनासिब नहीं है।

06 September 2020

पेड़ से गिरकर युवक की मौत

पेड़ से गिरकर युवक की मौत

Add caption
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा।                                    बीकापुर अयोध्या

बीकापुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी सोमनाथ 28 वर्ष पुत्र संपत  5 सितंबर की दोपहर में अपने घर के बगल  में स्थित पेड़ पर चढ़कर सूखी लकड़ी तोड़ रहा था। तोड़ने के दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज प्राइवेट कराया गया हालत समान होने पर वापस घर आ गया। रविवार 6 सितंबर को सुबह हालत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी गई तो मौके पर  उप निरीक्षक कुवर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी और 6 साल का लड़का है।

05 September 2020

बीकापुर: बीओबी शाखा प्रबंधक कोरोना संक्रमित हुए

बीकापुर: बीओबी शाखा प्रबंधक कोरोना संक्रमित हुए

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

 बैंक आफ बड़ौदा बीकापुर शाखा के प्रबंधक भी कोरोना पाजटिव रिपोर्ट जांच में आने से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।आनन फानन में बैंक बंद कर दिया गया। बताते चलें कि इसके पहले इसी शाखा में तैनात एक फील्ड अफसर को भी जांच के दौरान कोरोना पाजटिव रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया था।और बैंक के अंदर बाहर दो दिन बैंक बंद कर सेनटराइज किया गया था।
लोकतंत्र रक्षक सेनानी राम अचल यादव का निधन

लोकतंत्र रक्षक सेनानी राम अचल यादव का निधन

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धांधे भदोखर खजुरहट निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी राम अचल यादव (89) पुत्र भोरई काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका चार सितंबर शुक्रवार की रात आठ बजे  अचानक पैतृक आवास पर निधन हो गया। उनके निधन से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके निधन की खबर ग्रामीण को लगी तो शोकाकुल हो गए।और अंतिम दर्शन के लिए लोग पहूचना शुरू हो गए हैं। उनके पुत्र उमाशंकर यादव ने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि शनिवार पांच सितंबर को भरतकुंड लगभग 11:00 बजे होनी है
दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार

Add caption
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या

  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के आदेश पर  चलाये जा रहे  विशेष अभियान के तहत  प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव‌ व का0 रामप्रवेश यादव ,का0 धीरेन्द्र मिश्र,का0 गजेन्द्र सिंह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पिपरी तिराहे से गैंगरेप का एक  अभियुक्त बेद प्रकाश पुत्र श्यामलाल चौरसिया नि0 देवसियापारा रुरुखास थाना बीकापुर जो  मु0अ0सं0 655/20 धारा 376डी/506 भा0द0वि0 में वांछित है उसको गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद  जेल भेजा गया ।