Showing posts with label गोसाईं गंज. Show all posts
Showing posts with label गोसाईं गंज. Show all posts

27 October 2020

आठ गोवंशो के साथ दो गिरफ्तार, केस दर्ज

आठ गोवंशो के साथ दो गिरफ्तार, केस दर्ज


रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके से बध करने के लिए ले जा रहे गोवंशो के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर विवेचना एसआई दिवाकर यादव को सौपी है। एसएचओ श्यामसुन्दर पांडे के मुताबिक़ एसएसपी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ वांक्षितो की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसआई दिवाकर यादव आरक्षी दीपक पटेल व अजीत कुमार के साथ अमसिन इलाके में मौजूद थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग गोवंशो को बध करने के लिए ले जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरखेलवा तालाब बहद अमसिन बाजार के पास से आठ गोवंशो के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है।पकडे गये आरोपियों की पहचान मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी मोहल्ला सूराकोठी शहजादपुर,कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर,युवराज पुत्र तुलसीराम निवासी अमसिन बाजार गोसाईगंज के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ मु0अ0स0478/20धारा3/5क/8उ0प्र0गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्जकर जेल भेजा गया।

23 October 2020

रबी फसलों की उन्नतशील प्रजातियां अपनाएं किसान

रबी फसलों की उन्नतशील प्रजातियां अपनाएं किसान

 


रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी 

अयोध्या : कृषि विभाग के माध्यम से विकासखंड पूराबाजार की गंगौली ग्राम सभा में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा से पहुंचे वैज्ञानिकों ने किसानों को रबी मौसम में फसलों की उन्नतशील प्रजातियों को पैदा करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पशुपालकों को भी वैज्ञानिक ढंग से पशुपालन के बारे में बताया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कृषकों को रबी मौसम की फसलों जैसे गेहूं की उन्नतशील प्रजातियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने गेहूं की बुवाई की तकनीक के साथ सरसों की उन्नतशील प्रजातियों के बारे में भी जानकारी दी। इन फसलों की बुवाई विधि के बारे में बताते हुए सब्जियों की पछेती प्रजातियों को रोपण तकनीक से उगाने की जानकारी दी। गोष्ठी में डॉ. डीडी सिंह ने पशुपालकों को वैज्ञानिक ढंग से पशुपालन करने की सलाह दी। इस दौरान कृषि विभाग के सुनील दुबे सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

मिशन शक्ति के तहत कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन

मिशन शक्ति के तहत कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन


रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज। शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चल रहे विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति’’ के तहत शुक्रवार गोसाईगंज में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। हेल्प डेस्क उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष की पत्नी रंजना पराग ने किया गया। 

इस दौरान आने वाली महिला शिकायतकर्ता को जलपान कराया गया। उनकी समस्या को पूर्ण संवेदनशीलता से सुनकर निस्तारण किया गया।  कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि पूरे नवरात्र तक मिशन शक्ति अभियान चलाया जाना है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है। इसी के तहत गोसाईगंज कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। भविष्य में ये योजना महिलाओ के लिए मददगार साबित होगी। 

कोतवाली थाने की महिला उपनिरीक्षक वीना पान्डये ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान छह माह तक चलाया जाएगा। बालिकाओं और महिलाओं को सशक्तिकरण किया जाएगा। बाल विवाह रोकथाम के अलावा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। कहा कि उत्पीड़न होने पर 112, 1090, 181 नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नंबर 1098 है। इस मौके पर नामित सभासद शकुंतला सोनी रागिनी गुप्ता सुशीला प्रियंका रागिनी सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग सभासद प्रसान्त गुप्ता रविंदर रविंद्र जायसवाल आदि उपस्थित थे।

15 October 2020

पहले दिन धान क्रय केन्दों पर रहा सन्नाटा, नहीं पहुंचे किसान

पहले दिन धान क्रय केन्दों पर रहा सन्नाटा, नहीं पहुंचे किसान

रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी 

अयोध्या। जिले में धान खरीद के पहले दिन किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों की आवक नहीं रही परिणाम स्वरूप किसी भी क्रय केंद्र पर धान खरीद की बोहनी नहीं हो पाई, हालांकि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले में निकली जांच टीमों को अधिकतर क्रय केंद्र खुले मिले। लेकिन क्रय केंद्रों पर किसानों के न पहुंचने से सन्नाटा पसरा रहा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अयोध्या अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कुल 18 टीमों को जनपद में खरीद केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया था निरीक्षण में अधिकतर क्रय केंद्र खुले पाए गए समस्त क्रय केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद हैं जो कुछ कमी है उसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा हालांकि अभी किसी भी क्रय केंद्र पर धान की बोहनी नहीं हो पाई है उन्होंने बताया कि अभी किसानों की फसल पककर तैयार नहीं हो पाई है जिसके चलते क्रय केंद्रों पर किसानों की आवक नहीं है खरीद भी पिछली बार के मुकाबले इस बार एक पखवारे पहले से शुरू की गई है जिले में किसानों से मूल्य समर्थन योजना के तहत सीधे धान खरीद के लिए 37 क्रय केंद्र खोले गए हैं जिनके माध्यम से धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने समस्त किसानों से पंजीकरण कराकर कर और अपने धान को साफ करा कर क्रय केंद्र पर आने की अपील की है।

14 October 2020

एटीएम से नहीं निकल रहा पैसा, ग्राहक परेशान

एटीएम से नहीं निकल रहा पैसा, ग्राहक परेशान


                                

रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज। नगर पंचायत गोसाईगंज  के एटीएम से पैसे निकालने में उपभोक्ताओं को आए दिन परेशानी हो रही है, कभी रुपए नहीं होने के कारण एटीएम रूम का शटर बंद रहता है तो कभी लिंक फेल होने की वजह से ग्राहकों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह समस्या एक दिन की नहीं है, बल्कि आये दिन यह समस्या बनी रहती है। गोसाईगंज में विभिन्न बैंक शाखा के करीब आधा दर्जन से अधिक एटीएम स्थापित है लेकिन एक-दो ही एटीएम चालू है, बाकी सभी एटीएम लगभग बोल चुके है। शहरी एवं ग्रामीण अंचल से सिर्फ  एटीएम से नगद रुपए निकालने पहुंचे उपभोक्ताओं को थक-हारकर बैरंग लौटना पड़ रहा है। अति आवश्यक काम के लिए कई उपभोक्ताओं को एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस एटीएम से उस एटीएम भटकते देखा जा सकता है। अंतत: राशि आहरित नहीं होने की वजह से परिचितों से उधारी मांगकर काम चलाना पड़ रहा है। इससे ग्रामीण अंचल से पहुंचने वाले एटीएम यूजर्स खासे परेशान रहते हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से लोग एटीएम के माध्यम से राशि आहरण करने के लिए गोसाईगंज पहुंचते हैं। एटीएम यूजर्स होने के कारण ग्रामीण एटीएम यूजर्स बैंक पासबुक लेकर नहीं आते हैं। बैंक पासबुक नहीं लाने के कारण ऐसे उपभोक्ता विड्राल फार्म भरकर भी राशि आहरित नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। इन दिनों सब्जी के खेती-किसानी के कार्य के लिए खाद-बीज खरीदने किसानों को नगद रुपए की आवश्यकता पड़ रही है। ज्यादातर किसान नगदी रकम को बैंक में ही जमा करके रखते हैं। जरूरत पडऩे पर वे गोसाईगंज पहुंचकर एटीएम से तत्काल नगद राशि आहरित कर लेते हैं। लेकिन एटीएम से नगद आहरण नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। ग्राम अंकारीपुर के रहने वाले सियाराम मौर्या ने बताया कि वे एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस एटीएम से उस एटीएम घुम रहा है। लेकिन कोई भी एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है। जेब में नगद रुपए नहीं होने के कारण बहुत परेशानी हो रही है। ग्राम निवासी मजगवां के अरविंद वर्मा ने कहा कि गोसाईगंज नगर में स्थित एटीएम में पैसे नहीं निकलने की समस्या आज की नहीं है। आए दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है। कुछ एटीएम का शटर बंद है तो कहीं लिंक फेल होने के कारण पैसे नहीं निकल रहा है। स्थानीय निवासी राजेश कसौधन ने कहा कि एटीएम से राशि आहरित करने के लिए भटक रहे हैं। लेकिन पैसे नहीं निकल रहा है, जिससे परेशानी बढ़ गई है। बैंक का पासबुक साथ में नहीं लाने के कारण बैंक में डिमांड ड्राफ्ट से भी नगद आहरण नहीं कर सकता हूं।
'

21 September 2020

समाज सेवी ने दो प्रेमी युगल की शादी कराई

समाज सेवी ने दो प्रेमी युगल की शादी कराई

रिपोट:अभिषेक तिवारी


गोसाईगंज।
घर से भागकर अपनी दुनिया बसाने निकले प्रेमी युगल तेजापुर निवासी थाना गोसाईगंज अयोध्या की रहने वाली कुमारी कृष्णा यादव तथा अंबेडकरनगर थाना इब्राहिमपुर  निवासी कुलदीप यादव 18 सितंबर को लड़की के साथ कहींं फरार हो गया लड़की के भाई ने इसकी सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी गोसाईगंज पुलिस दो दिन में प्रेमी युगल जोड़ी को ढूंढ लिया पुलिस ने प्रेमी युगल को बालिग देखकर दोनों परिवारों के परिजनों को बुलाकर वार्ता की और आपसी समझौते के बाद सत्संग घाट स्थल पर भोलेनाथ जी के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। शादी के बंधन में बंधकर प्रेमी युगल काफी खुश दिखे और वहीं प्रेमी युगल परिवार के लोगों ने इस नेक कार्य के गोसाईगंज के समाजसेवी हनुमान सोनी को धन्यवाद दिया इस शादी के मौके पर समाजसेवी हनुमान सोनी नगर पंचायत सभासद प्रसान्त गुप्ता भाजपा नेता अजीत गुप्ता तेजापुर ग्राम प्रधान व उनकेेेे गांव के दर्जनों लोग इस शादी में शामिल थे।

19 September 2020

गोसाईगंजः समाधान दिवस शुरू होने से लोगों में खुशी

गोसाईगंजः समाधान दिवस शुरू होने से लोगों में खुशी

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज अयोध्या।  पांच माह से अधिक समय से बंद होने के बाद शनिवार को समाधान दिवस फिर से शुरू हो गया है। पहले दिन सीओ सदर आरके चतुर्वेदी सुबह लगभग 11:00 बजे गोसाईगंज कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायतें सुुनी। इस मौके पर सीओ सदर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस शुरू होने से फरियादियों में खुशी है।


गोसाईगंज कोतवाली में आयोजित शनिवार समाधान दिवस में लगभग 1 दर्जन से अधिक समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान सीओ आरके चतुर्वेदी नेे कहा कि सभी फरियादियों की समस्याओं का समाधान होना जरूरी है। जिन लोगों को शिकायत के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी जाय। वे समय से और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। समाधान दिवस पर लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्र आए। इसमें से 7 का निस्तारण किया गया। इस मौकेेेेेे पर प्र का कार्यभार  देख रहे  सब इंस्पेक्टर  अक्षय पटेल एसआई हरकेश  यादव कांस्टेबल यशवंत सिंह  इंद्रेश यादव मनोज सिंह सभी क्षेत्रों हल्का लेखपाल इस मौके पर उपस्थित थे ।

14 September 2020

गोसाईगंजः नगर में कचरा फैलाने पर देना होगा जुर्मानाः ईओ

गोसाईगंजः नगर में कचरा फैलाने पर देना होगा जुर्मानाः ईओ

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

 *एक्शन के मूड में नगर पंचायत अधिषाशी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र* 

गोसाईगंज अयोध्या। कचरा और गंदगी करने वालों पर अब नगर पंचायत जुर्माना लगाएगी। बार-बार मुनादी के बावजूद नगर में स्वच्छता को लेकर लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता देख नगर पंचायत जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार द्वारा चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कही है।


संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत गोसाईगंज में भी साफ-सफाई को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक महत्व के सभी स्थानों की नगर पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई की जाती है। वहीं घरों से निकलने वाले कूड़े के लिए घर के डेस्टबिन में डालें कूड़ा गाड़ी आने पर उसे गाड़ी में डालें इसके बाद सड़क पर कूड़ा ना डाले नगर में स्वच्छता बनी रहे। वहीं भीटी तिराहा तेलियाागढ़ चौराहा बस स्टैंड समेत प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सुबह 9:00 बजे तक कचरा उठा लिया जाता है। परंतु नगर पंचायत की इस कवायद का लोगों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। कई लोगों द्वारा नगर के सार्वजनिक स्थानों पर कचरा बदस्तूर गिराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कर्मचारियों के सफाई करके हटने के थोड़ी देर बार पुनः ऐसे स्थानों पर कचरा डंप कर दिया जाता है और तो और पुनर्निर्माण के दौरान घरों से निकलने वाला मलबा भी सार्वजनिक स्थानों पर गिरा दिया जाता है जिसे बिना किसी शुल्क के नगर पंचायत को साफ करना पड़ता है। 

नगर पंचायत अधिषाशी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत निरंतर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। कभी घर-घर संपर्क, कभी रैली तो कभी शासकीय कार्यक्रमों माध्यम से बार-बार लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं फेंकने तथा गोसाईगंज नगर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहीं नहीं मुनादी कराकर लोगों को इस संबंध में बार-बार आगाह भी किया जा रहा है। इसके बावजूद कई लोगों द्वारा सड़कों के किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कचरा गिराया जा रहा है। ईओ ने बताया कि होटल व्यवसायियों तथा फल-सब्जी विक्रेताओं समेत कई लोगों द्वारा नालियो में कचरा फेंक दिया जाता है जिससे नालियां चोक हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए अगले क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने अथवा किसी भी माध्यम से अस्वच्छता फैलाने के लिए दोषी व्यक्ति पर जुर्माना लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इसका दोषी पाया जाएगा उसे जुर्माने से दंडित किया जाएगा ताकि इस प्रकार की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने दोषी को कचरे की स्थिति और मात्रा के अनुरूप अधिकतम जुर्माने से दंडित किए जाने की बात कही है। सभासद प्रसान्त गुप्ता ने बताया कि इस समय कोविड-19 के तहत जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर सड़कों व गलियोंं में सेनीटाइज कराया जा रहा है।  

11 September 2020

साप्ताहिक बंदी पर लोग बेफिक्र तो पुलिस भी बेपरवाह

साप्ताहिक बंदी पर लोग बेफिक्र तो पुलिस भी बेपरवाह

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज अयोध्या : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा लागू दो दिन की साप्ताहिक बंदी समाप्त होने के बाद गोसाईगंज नगर में साप्ताहिक बंदी के पहले दिन शुक्रवार को सड़कों पर काफी भीड़ रही वह भी बिना माक्स के लोग के निजी व प्राइवेट वाहन सवारियां बैठाकर दौड़ते रहे। तमाम दुकानें भी खुली रही। यह भी गजब रहा कि पुलिस तो मौजूद थी लेकिन कोई रोक-टोक नहीं की गई।


लॉकडाउन समाप्ति के बाद अनलॉक चरण में संक्रमण पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को बंदी रखने का निर्देश था। अब साप्ताहिक बंदी के ही दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी। यह फरमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का था लेकिन साप्ताहिक बंदी के दिन पूर्ण रूप से सभी दुकानें बंद रहेंगी इसका पालन करते हुए किसी को नहीं देखा गया। जिसमें केवल सरकारी रोडवेज, खाद, बीज, दवा, सब्जी की दुकानों व अस्पताल खोलने की छूट दी गई। अन्य दुकानों व प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया। भीड़ लगाने पर रोक है। इस पर सख्ती से पालन भी कराया जाता रहा मगर अबकी लॉक डाउन की पहली शुक्रवार को बंदी का असर नहीं दिखा। अधिकतर दुकानें भी खुली रही। साथ ही चौराहे पर पुलिस तो रही, लेकिन लोगों में पुलिस का भय नहीं रहा। उनकी रफ्तार में पुलिस ब्रेक नहीं लगा सकी। स्थानीय चाय, पान व मिठाई समेत अन्य सभी दुकानें खुली रही। यहां लोग खरीदारी भी करते दिखे। दो पहिया वाहनों के अलाव निजी सवारी वाहनों में लोग आवागमन करते रहे। बिना माक्स के बेवजह घर से निकलने पर रोक का कोई असर नहीं नजर आया और न तो पुलिस-प्रशासन ने पालन कराया।  5:00 बजे गश्त पर फ्लैग मार्च करते निकली पुलिस ने कस्बे की सभी दुकानें खुली पाने पर भी पुलिस का कोई भय व्यापारियों पर नहीं दिखा।
जनसंपर्क टाइम की खबर का हुआ असर समाजसेवी पवन कसौधन को बनाया कसौधन समाज के प्रदेश मंत्री मनोनीत किए गए

जनसंपर्क टाइम की खबर का हुआ असर समाजसेवी पवन कसौधन को बनाया कसौधन समाज के प्रदेश मंत्री मनोनीत किए गए

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज।
उत्तर प्रदेश कसौधन वैश्य महासभा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन एवं प्रदेश महामंत्री जवाहरलाल कसौधन ने गोशाईगंज के सामाजिक निष्ठा व निरन्तर सक्रियता सामाजिक भागादारी रही दृष्टिगत करते हुए पवन कुमार कसौधन सुपुत्र श्री सियाराम कसौधन निवासी- गोसाईगंज अयोध्या को उत्तर प्रदेश कसौधन वैश्य महासभा में उनकी दायित्व भूमिका को देखते हुए कद को पदोन्नति करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया जिसमें प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव कसौधन ने कहां मेहनत करने वाले व्यक्ति का पद बढ़ता है घटता नहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौधन ने कहां पवन कसौधन एक जुझारू व्यक्ति हैं हम उसके लिए अपनी आन बान शान सब कुछ दांव पर लगा देंगे जो व्यक्ति हमेशा सामाजिक कार्य मे लगा रहता है उसका नाम हमेशा आगे बढ़ता रहता है युवा जिला अध्यक्ष अरविंद कसौधन ने कहां जो भ्रामक प्रचार प्रसार करते हैं उनकी गिनती कहीं नहीं होती उनकी गिनती हमेशा पीछे की पंक्ति में की जाती है पवन कसौधन ने जोड़ने का काम किया है तोड़ने का काम नहीं किया इसलिए प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने उनके पद को पदोन्नति करके कद को बढ़ाया गया।
गोशाईगंज नगर में लगे दर्जनों वाटर कूलर हुये खराब , नहीं मिल रहा राहगीरों को शीतल जल

गोशाईगंज नगर में लगे दर्जनों वाटर कूलर हुये खराब , नहीं मिल रहा राहगीरों को शीतल जल

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

 नगर में दर्जन भर लगे वाटर कूलर सफेद हाथी साबित हो रहे हैं किसी वाटर कूलर की लाइन खराब है किसी की पाइप किसी की टोटी कटी या गायब है तो कोई ठंडा पानी नहीं दे रहा है जिससे इस उमस भरी गर्मी व करोना ना के दौर में नगर में पेयजल संकट खड़ा हो गया है इंडिया हैंड मार्क नल भी भरपूर मात्रा में नहीं लगे जिससे राहगीरों व नागरिक वासियों को पानी पीने में तकलीफ हो रही है जिम्मेदार. लोगों शिकायतों के बाद भी मूकदर्शक बने हुए हैं नगर के तेलिया का ईदगाह ठंडी सड़क राम जानकी मंदिर सराय मस्जिद इच्छा राम भारती मस्जिद शहीद वारी हनुमान गढ़ी कटरा भीटी पुल सहित दर्जनभर स्थानों पर वाटर कूलर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया है लेकिन एक भी वाटर कूलर ठीक नहीं है किसी की पाइप टूटी है तो किसी की विद्युत कनेक्शन नहीं है वह किसी की टोटी गायब या तकनीकी फाल्ट ऐसी दशा में वाटर कूलर से पानी नहीं आ रहा है जिससे वाटर कूलर दिखावा साबित हो रहा है इस संदर्भ में शिकायत नगर पालिका के सभासद व जिम्मेदार लोगों द्वारा की जाती है लेकिन वाटर कूलर मरम्मत की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जाता ऐसी दशा में में नगर में पेयजल संकट खड़ा हो रहा है लोग वाटर कूलर पानी के लिए तरस रहे हैं इतना ही नहीं इन वाटर . इन वाटर कूलर क्षतिग्रस्त करने में अराजक तत्वों व आसपास लोगों का भी हाथ है इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन वाटर कूलर देखरेख  के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों को लगाया  इस में आई तकनीकी फाल्ट को गारंटी में होने के कारण संबंधित ठेकेदार से ठीक कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि  वार्ड के सभासद ने कोरोनावायरस में संक्रमण बढ़ने के कारण आरो को चालू ना करने की बात कही है।
अज्ञात वाहन के टक्कर से कार क्षतिग्रस्त युवक की हालत गंभीर

अज्ञात वाहन के टक्कर से कार क्षतिग्रस्त युवक की हालत गंभीर

Add caption
Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज अयोध्या
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी पेट्रोल पंप के निकट तेजापुर गांव के पास दिनांक 10 सितंबर रात्रि लगभग 10:30 बजे अज्ञात वाहन से कार में टक्कर लग गयी। जिसमें विनीत तिवारी उर्फ गोलू निवासी भीटी थाना क्षेत्र के घरवासपुर चौबे के अकेले ही सवार थे। जिसमें उनको गंभीर चोटें आई। थाना गोसाईगंज के पीआरबी 112 मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज ले गये। जहां पर डाक्टरों ने अयोध्या के लिए रेफर कर दिया सुबह विनीत तिवारी उर्फ गोलू के परिजनों से वार्ता करने पर पता चला कि अयोध्या हॉस्पिटल से डाक्टर ने लखनऊ को रेफर कर दिया।

10 September 2020

आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी भीड़, सामाजिक दूरी तार तार

आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी भीड़, सामाजिक दूरी तार तार

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज अयोध्या। स्थानीय ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा पर आधार कार्ड बनवाने व सुधारवाने के लिए बृहस्पतिवार को भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों लोगों के जमा होने से सोशल डिस्टेंसिग का प्रोटोकॉल तार-तार होता नजर आया। गोसाईगंज क्षेत्र में एकमात्र गोसाईगंज ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा पर आधार कार्ड बनने व संशोधन की सूचना पर पूरे इलाके के सैकड़ों की संख्या में लोग ग्रामीण बैंक पर जुट गए। लगातार बढ़ती भीड़ ने जमकर शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई। हालांकि भीड़ का नियंत्रित करने के लिए दो होमगार्ड एक कांस्टेबल मौजूद थे लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना संभव नहीं हो पाया।

नगर पंचायत सभासद प्रशांत गुप्ता के सूचना पर पहुंचे दो सिपाहियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को दूर देर खड़ा कराया। इसमें पुरुष, महिला व छात्र-छात्राएं शामिल थे। किसी को एडमिशन के लिए तो किसी को अन्य कार्य के लिए आधार कार्ड बनवाना जरूरी है। वहीं काफी संख्या में लोग आधार कार्ड संशोधन के लिए आए थे। उधर भीड़ के कारण कूपन के लिए धक्का-मुक्की और छीना झपटी भी होती रही।

इस बाबत सही लोगों ने बताया कि क्षेत्र में एकमात्र इसी ग्रामीण बैंक का बड़ौदा पर आधार कार्ड बनाने व संशोधित करने की व्यवस्था है। लिहाजा भीड़ लगाना लाजिमी है। कुछ अन्य स्थानों पर इसकी व्यवस्था शुरु की जानी चाहिए तभी कार्य आसानी से हो पाएगा।

09 September 2020

विद्युत कनेक्शन काटने गये कर्मचारियों एवं अधिकारियों  से मारपीट

विद्युत कनेक्शन काटने गये कर्मचारियों एवं अधिकारियों से मारपीट

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

पूरा बाजार अयोध्या विद्युत उपकेंद्र पूरा बाजार के विद्युत बिल के बकायेदारों के कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों से स्थानीय बाजार के निवासियों द्वारा मारपीट हुई है विद्युत कर्मचारी आशुतोष यादव ने बताया कि वे अधिशासी अभियंता रोहित सिंह उपखंड अधिकारी रामकिशोर पाल अवर अभियंता हिम्मत सिंह व कर्मचारी राजेश कुमार समर सिंह गंगाराम राकेश कुमार महमूद अली पवन सिंह के साथ बकाए की वसूली करने निकले थे जो लोग बकाया नहीं दे रहे थे उनका कनेक्शन काटा जा रहा था इसी बीच जयराम सोनी के घर गया था उन्होंने बकाया ना देकर अपने सहयोगियों को बुलाकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ मारपीट किया अवर अभियंता हिम्मत सिंह ने बताया कि घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए सीओ सदर से मिलने जा रहा हूं उन्होंने कहा कि जब हमारे कर्मचारी मारे गए तब वहां पुलिस के दो सिपाही भी मौजूद थे समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरफ से एफ आई आर नहीं दर्ज कराई गई है दूसरी तरफ जयराम सोनी निवासी पूरा बाजार ने कहा कि बिना बताए विद्युत कर्मचारियों लाइट काट दिया था उसी को लेकर कहासुनी हुई है विद्युत कर्मचारियों ने किस बात से नाराज होकर सभी लाइन काट दिया है तथा अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं

07 September 2020

गोसाईगंज में  फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता की लाश।

गोसाईगंज में फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता की लाश।

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज। नवविवाहिता की लाश घर में ही फंदे पर लटकती हुई पाई गई परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज भी दिया घटना के कारणों के पीछे परिवारिक कला की बात सामने आ रही है।

गोसाईगंज नगर के चिड़िया के लिए निवासी अंकित गुप्ता की पत्नी प्रीति की लाश घर में ही छत के सहारे फांसी के फंदे पर लटकती हुई पाई गई  घटना के बाद  परिजनों ने मामले की सूचना गोसाईगंज पुलिस और मृतका के परिजनों को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि अभी तक मृतिका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत विभाग के मेगा कैंप के दौरान बकाए के चलते सवा सौ कनेक्शन काटे गए

विद्युत विभाग के मेगा कैंप के दौरान बकाए के चलते सवा सौ कनेक्शन काटे गए

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

8 लाख विद्युत विभाग का बकाया बिल भी जमा हुआ।

15 घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल में बदला गया।

गोसाईगंज। सोमवार को गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय पर विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया कैंप में विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण की कार्यवाही भी की गई इस दौरान बकाए के चलते 130 कनेक्शन काटे गए जबकि 35 लोगों का लोड बढ़ाया गया जबकि 15 घरेलू कनेक्शनों को कमर्शियल कनेक्शन में बदला गया मेगा कैंप में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय रोहित सिंह भी मौजूद रहे इसके अलावा गोसाईगंज के अवर अभियंता विद्युत विभाग हिम्मत सिंह बीकापुर के अवर अभियंता मनोज मोहल्ला सहित विद्युत वितरण खंड प्रथम के समस्त और अभियंता मौजूद रहे। अवर अभियंता गोसाईगंज हिम्मत सिंह ने बताया कि बकायेदारों से 8 लाख के राजस्व की वसूली हुई उन्होंने बताया कि विद्युत बकाया के चलते जिन लोगों का कनेक्शन काटा गया है यदि बिना बिजली का बिल जमा किए हुए उनके द्वारा दोबारा कनेक्शन जुड़ पाया जाता है तो उनके खिलाफ एफआइआर की जाएगी विद्युत विभाग के कैंप में सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे जिन्हें अधिशासी अभियंता बारी-बारी से सुनकर उसका निराकरण भी करा रहे थे अधिशासी अभियंता रोहित सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए आगे भी गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को विद्युत विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

06 September 2020

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

 गोसाईगंज । थाना गोसाईगंज के ग्राम जगदीशपुर रेवरी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसका शव एक कपड़े के फंदे के सहारे कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला सूचना उपरांत पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन हेतु भेज दिया। 
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पौसरा किशनपुर निवासी रामकिशन यादव की की पुत्री  कनक यादव की शादी जगदीशपुर रेवरी निवासी रणविजय यादव के बेटे सुरेंद्र यादव से हुई थी शनिवार की देर शाम को कनक यादव का शव छत में लगे हुक के सहारे लटका हुआ पाया गया परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस व मृतिका के परिजनों को दी आनन-फानन में मृतका के परिजन ससुराल पहुंचे और देखा कि दरवाजा खुला हुआ है कनक कमरे में  पंखे से लटकी हुई थी उसकी मौत हो चुकी थी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मुआयना करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज श्याम सुन्दर पांडे ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है यदि कोई शिकायती पत्र प्राप्त होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

04 September 2020

शिक्षिका पर कातिलाना हमले के आरोपी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

शिक्षिका पर कातिलाना हमले के आरोपी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

Add caption
रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज । शिक्षा क्षेत्र मया के राजापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका पर प्राणघातक हमले के मामले के आरोपी व बीस हजार के इनामी को गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ पुलिस ने  आरोपी युवक के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।

बीते माह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बैरीपुर निवासी शिक्षिका निधि सिंह पुत्री समशेर सिंह स्कूटी से प्राथमिक विद्यालय राजापुर पुर जा रही थी। विद्यालय के समीप ही एक सुनसान जगह पर एक युवक प्लेटिना बाइक खड़ी कर घात लगाए खड़ा था।शिक्षिका जैसे पहुंची नकाबपोश युवक ने उसे रोक लिया पहले उसका पर्स व मोबाइल ले लिया उसके बाद उस पर चाकू  से उसके सिर और चेहरे वहां पर कई वार किए घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षिका को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि जांच के दौरान हमला करने वाले युवक की पहचान पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर के भीटी थाना क्षेत्र के चाचिकपुर गांव निवासी सुधीर सिंह पुत्र गोविंद सिंह का नाम सामने आया घटना के बाद से ही उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही ह

थी परंतु वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका था 

प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षिका पर हमले के आरोपी व 20 हजार के इनामी सुधीर कुमार सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह निवासी चाचिकपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर को बाला पैकोली रोड पर मड़हा पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया गया है आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र  उपनिरीक्षक सुनील सिंह यादव थाना गोसाईगंज,  हे0का0 शेषनाथ सिंह थाना गोसाईगंज शामिल रहे ।

03 September 2020

आधार कार्ड बनवाने लेकर हर रोज मारामारी

आधार कार्ड बनवाने लेकर हर रोज मारामारी

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं मुश्किल से 30 से 35 आधार बन पा रहे हैं


गोसाईगंज अयोध्या। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने बैंकों के माध्यम से आधार कार्ड बनवाए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसके तहत गोसाईगंज नगर के ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बैंक आफ बडौदा डाकखाना के बैंकों में लोगों के आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी गई है। बैंकों द्वारा सुबह दस बजे से आधार कार्ड बनाए जाते हैं। रोजाना आधार कार्ड बनवाने को लेकर बैंकों के बाहर सुबह छह बजे से लोगों की लंबी लाईन लग जाती है। बैंक द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार ही आधार कार्ड बनाए जाते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में लोगों को बिना आधार कार्ड बनवाए ही मायूस होकर लौटना पड़ता है। बुधवार को चिपचिपी गर्मी के बीच ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर धूप में खडे होकर महिला  पुरूष व बच्चे आधार कार्ड बनवाने आये लोगों में मारामारी रही। अत्यधिक भीड़ होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा और बड़ी संख्या में लोग बिना आधार कार्ड बनवाए ही लौट जा रहें है। आधार कार्ड बनाने  वाले एलडीएम का कहना है कि केवल ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। और सभी बैंक आधार कार्ड नहीं बना रहे हैं। इस वजह से यहां पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर पा रहे हैं। हमारे बैंक की एक निर्धारित सीमा है। उसी के अनुसार आधार कार्ड बनाए जाते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता प्रशांत गुप्ता ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है कई महीनों से लोग गर्मी में खड़े होकर आधार कार्ड बनवाने के लिए अपना नंबर लगाते हैं लेकिन उनका नंबर आते काउंटर बंद हो जाता है लगभग 1 दिन के अंदर 30 से 35 लोग का कार्ड बन पा रहा है और वही सैकड़ों की संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन लगाए रहते हैं ऐसे में सरकार को चाहिए कि सभी बैंकों में आधार कार्ड बनना अनिवार्य कर दी जीते आधार कार्ड बनाने वालों को कोई दिक्कत ना हो आधार सबके लिए जरूरी है और सरकारी काम भी बिना आधार कार्ड के नहीं हो पाता हैं।
दिनदहाड़े दुकान के सामने से साईकिल चुराकर ले गया युवक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखें वीडियो

दिनदहाड़े दुकान के सामने से साईकिल चुराकर ले गया युवक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखें वीडियो

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

 गोसाईगंज नगर में आए दिन साइकिल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर क्षेत्र के रामबली नेशनल इंटर कॉलेज गेट के सामने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से सुबह लगभग 8:30 बजे दिन दहाड़े एक घर के सामने से चोर साइकिल चुराकर मौके से फरार हो गया। चोरी करते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

नगर में चोर बेखौफ होकर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । इसी कड़ी में मामला गोसाईगंज नगर की रामबली नेशनल इंटर कॉलेज के सामने का है। पीड़ित दिनेश अपनी साइकिल दुकान के बाहर सुबह 8:00 बजे खड़ा कर मंदिर पूजा करने गया था  9:00 बजे सुबह देखा तो साइकिल नहीं थी। इसके बाद उन्होंने फौरन सीसीटीवी कैमरा चेक किया। सीसीटीवी कैमरे में एक 20 से 22 वर्षीय युवक दिखायी दिया। युवक ने दुकान के बाहर खड़ी साइकिल का ताला तोड़ा और साइकिल अपने साथ ले गया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।