रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या जनपद में शुरू हुई ई स्टाम्प की सुविधा, अब एक पन्ने पर होगी जमीनों की रजिस्ट्री
राम मंदिर का फैसला आने के बाद अयोध्या जनपद को हाईटेक बनाने की कवायद तेज हो गयी है। इसी कड़ी में अयोध्या जनपद के सभी तहसीलों में जमीनों की रजिस्ट्री के लिए ई स्टाम्प की सुविधा शुरू की गई। जिसके चलते अब एक पन्ने पर जमीनों की रजिस्ट्री होगी और एक ही पन्ने पर लाखों के स्टाम्प ड्यूटी उपलब्ध होगे। जनपद के स्टांप वेंडरों को ई स्टाम्प की सुविधा दी गयी है। सुविधा शुरू होने के पहले दिन चार लोगों ने ई स्टाम्प के माध्यम से जमीनों की रजिस्ट्री कराई। उपायुक्त स्टांप कार्यालय में ई स्टाम्प का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारम्भ एडीएम फाइनेंस जीएल शुक्ला ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उपयुक्त स्टांप अमरेश चंद्र त्रिपाठी, सहायक आयुक्त स्टांप महेश मिश्रा रहे मौजूद। सब रजिस्टार सदर एसबी सिंह, सब रजिस्टार रुदौली, सब रजिस्टार सोहावल, सब रजिस्टार बीकापुर व सब रजिस्टर मिल्कीपुर भी रहे मौजूद। इन सभी आलाधिकारियों की मजूदगी में ई स्टाम्प की सुविधा का शुभारंभ किया गया।
0 comments: