बीकापुर, मनोज यादव
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट गोला बाजार के रहने वाले हार्डवेयर व्यवसाई राम सागर साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दुकान के गोदाम में दरवाजे की ऊपरी लोहिया फ्रेम के सहारे रेशम की रस्सी में लटकता शव मिला इसके बाद मौत के कारणों को लेकर अटकलों और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि प्रथम दृष्टया इसे पारिवारिक कलह के चलते ही आत्महत्या माना जा रहा है।
अब हम आपको मृतक व्यापारी के संघर्षो और कामयाबी के बारे में बताते हैं। मृतक राम सागर साहू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और करीब 38 वर्ष की उम्र में वह दो बेटियों और दो बेटों के पिता थे। लेकिन सूत्रों की माने तो मृतक राम सागर साहू का उसकी पत्नी के साथ कई वर्षों से विवाद चल रहा था और यही विवाद इस घटना का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक राम सागर साहू मूल रूप से कोतवाली बीकापुर के कनावा गांव का रहने वाला था और वर्तमान समय में खजुराहट चौराहे के पास दुकान बनाकर उसी में हार्डवेयर का व्यवसाय करता था और परिवार के साथ वहीं रहने भी थे। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक राम सागर साहू के पिता ननकू प्रसाद करीब 35 वर्ष पूर्व आर्थिक तंगी की वजह से गोला बाजार आकर अपने करीबी रिश्तेदार जियालाल साहू के घर रह कर चना छोला बनाकर परिवार का भरण पोषण करने लगे। राम प्रसाद साहू के के डी इंटर कॉलेज मधुरउद्दीन पुर से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण की और गोला बाजार से हार्डवेयर का व्यवसाय शुरू किया कड़ी मेहनत के साथ व्यवसाय चल निकला और मौजूदा समय में वह गोला बाजार से लेकर खजुराहट तक हार्डवेयर का नामी-गिरामी व्यवसाई बन चुका था।
बताते हैं कि उसके पिता ननकु प्रसाद ने स्नान करने के लिए बिजली न रहने से जब अपने बेटे राम सागर साहू से जनरेटर चलाने के लिए कई बार आवाज दी और जवाब नहीं मिला, तब वह पीछे से चलकर दुकान पर पहुंचा और उसकी खोजबीन करने लगा फिर भूतल में जाने पर रस्सी के फंदे से अपने बेटे की लटकती हुई लाश देखी तो वह चीख उठा। शोरगुल सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए।
किसी ने घटना के बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद उपाध्याय एसएसआई राजेश कुमार ने घटनास्थल से लेकर राम सागर साहू की मौत के कारणों के सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। इस्पेक्टर जगदीश प्रसाद उपाध्याय ने बताया प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। विस्तृत जांच चल रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और एंटी मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और कुछ कहा जा सकेगा। उसने आत्महत्या की आत्महत्या की या वह किसी साजिश का शिकार हुआ? ऐसे तमाम सवाल लोगों की जिन पर उभर रहे हैं अब सब कुछ पुलिस की विवेचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर है, जिस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।


0 comments: