अयोध्या। कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने वाले योद्धाओं चाहे वह पुलिसकर्मी हो, डॉक्टर हो या फिर सफाईकर्मी, उनका हौसला बढ़ाने के लिये जनपदवासी उन पर फूलों की बरसात कर रहे हैं। यह नजारा गांव की पगडण्डी से शहर की गलियों से तक सहज ही देखा जा सकता है, इसीक्रम में कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ने वाले पुलिसकर्मियों का शहर के नाका स्थित हनुमानगढ़ी पर फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया तो वहीं बीकापुर क्षेत्र में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पुष्पवर्षा की गयी।
शहर के सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ सिटी अरविंद चौरसिया, महिला थाना एसओ प्रियंका पांडे के साथ तमाम सुरक्षाकर्मियों का पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया तो वहीं बीकापुर बाजार में क्षेत्राधिकारी पुलिस वीरेंद्र विक्रम, तहसीलदार दिग्विजय सिंह, कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव तथा तहसील व पुलिस कर्मियों का स्थानीय व्यापारियों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर व सीओ बीकापुर ने कहा कि जो लोग सम्मान कर रहे हैं, वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें इस कोरोना जैसी महामारी से जीतना है तो और मेहनत से काम करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें और घरों में रह कर हमारा सहयोग करें ताकि इस कोरोना महामारी से जीता जा सके।




0 comments: