अयोध्या। कोरोना वैश्विक महामारी के रोकथाम को लेकर लागू किये गये लॉकडाउन का जायजा लेने निकले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शहर से लेकर जनपद से लगने वाले बॉर्डर के बैरियर प्वाइंटों का औचक निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
एसएसपी ने शहर के रिकाबगंज, चौक, रीडगंज, गुप्ता होटल का औचक निरीक्षण ही नहीं किया बल्कि संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिये। शहर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए उन्होंने अधीनस्थों को जनता से अच्छा व्यवहार करने व लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया एवं लोगों से बिना मास्क बाहर न निकलने,सामान लेने के लिए पास की दुकानों पर पैदल जाये, अपरिहार्य कारणों में मोटरसाइकिल पर अकेले व हेलमेट लगाकर, यूपी सरकार द्वारा जारी पास लेकर ही बाहर निकलें, दुकानदार सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक ही दुकान खोले एवं अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये, एवं 02 बजे के बाद ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी कराये, होम डिलवरी का नम्बर दुकानों के सामने चश्पा करायें, मालवाहक गाड़ी, आन ड्यूटी नगर निगम, डाक्टर, हेल्थ वर्कर, प्रशासन के कर्मचारी हेलमेट व आईडी कार्ड पहन कर ही बाहर निकले, जिलाधिकारी द्वारा जारी पास को गाड़ी पर अवश्य चश्पा करें। उन्होंने नयाघाट पुराना पुल गोण्डा बैरियर प्वाइंट, बस्ती बार्डर बैरियर प्वाइंट व हाइवे चौकी पटरंगा पर चेक किया गया। प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चेक किया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया। बार्डर पर आ रहे लोगो को बिना जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पास के बार्डर क्रास न करने हेतु निर्देशित किया गया।




0 comments: