20 April 2020

समाजसेवी राजन पांडेय ने दर्जनों गांव में किया आर्थिक मदद


रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय

अमानीगंज। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पांडेय ने अपनी जिला पंचायत अमानीगंज "चतुर्थ" अंतर्गत आने वाली लगभग एक दर्जन ग्राम सभाओं में अपने तीनों बेटे अमित, अंकित और अर्पित को भेजकर सैकड़ों जरूरतमंदों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराया।

श्री पांडेय ने कहा कि जिससे हमारा गरीब आसानी से रोजमर्रा की जरूरत पूरी कर सके, क्योंकि सरकार गेहूं चावल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा रही है, जरूरी सामान सब्जी,दाल, नमक, तेल हर सामग्री आसानी से खरीद सके, इसलिए अपने सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील करता हूं कि लंच पैकेट की जगह पर गरीबों को नगद धनराशि उपलब्ध कराइए। जिससे सीधे वह सामान खरीद करके अपने रोजमर्रा के सामान की खरीदारी कर सकें। क्योंकि लंच पैकेट काफी महंगी भी पढ़ रही होगी उतना ही पैसा अगर आप गरीब के हाथ में दे सकते हैं तो एक टाइम की जगह कम से कम 2 दिन का सामान व खरीद सकते हैं और हमारे भाई हैं वह गांव में जाकर गरीबों को जागरूक करें कि वह किसी भी सूरत में घर से कम से कम निकले और पर्याप्त दूरी बनाकर निकले मास्क लगाकर निकले मास्क ना हो तो गमछा जरूर मुंह में बांधकर निकले। क्योंकि सरकार के साथ-साथ यह हमारी आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि करोना जैसी महामारी में सरकार के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर चलें जब तक हम आप जागरूक नहीं होंगे प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री इसमें कुछ नहीं कर पाएंगे। क्योंकि जिस तरह से प्रयास हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महोदय कर रहे हैं। वह बहुत ही सराहनीय और इमानदारी पूर्वक है उसमें हमें आपको कदम से कदम मिलाकर चलना है अगर हमें आपको थोड़ी बहुत कठिनाई पड़ रही है तो उस पर हमें आपको शांत रहकर सहन करना है गरीबों के लिए मुझसे जो कुछ भी बन पड़ेगा वह करूंगा क्योंकि मैंने गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है दो वक्त का भोजन कैसे मिलता है और भोजन की क्या कीमत होती है उसको मैं भरी बात जानता हूं। श्री पांडेय ने अपने जिले के सभी संभ्रांत भाइयों समाजसेवी और नेताओं को धन्यवाद दिया कि आप लोग जिस तरह से बढ़-चढ़कर के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। जो सपना मैंने 20 साल पहले देखा था कि मैं हर घर से एक राजन पांडे देखना चाहता हूं वह मेरा सपना साकार होता दिख रहा है क्योंकि मैं इसको पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं जितनी समाज सेवा हमारे अयोध्या जिले में हो रही है उतना पूरे देश में कहीं नहीं हो रही है यह हमारे और आपके लिए गर्व की बात है। क्योंकि हम लोग अयोध्या के निवासी हैं जहां प्रभु राम का जन्म हुआ था वहां की जनता अगर दुखी रहती है कि यह समझ लीजिए उससे दुखद बात और कुछ नहीं हो सकती है सभी भाई गरीबों की मदद करें और उनकी दुख में शामिल हो।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: