अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान एवं स्टेट प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेंशन यूनिट उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में अनलाॅकिंग द लॉकडाउन थ्रू ई-एग्जामिनेशन विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य अतिथि आसाम
टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डी0 बोरा ने प्रतिभागियो से कहा कि देशव्यापी लाॅकडाउन में ई-एग्जाम कैसे हो इसके बारे में चिन्तन करने की आवश्यकता है। नवाचार तकनीक कोविड-19 से निपटने के लिए एक विकल्प हो सकता है किन्तु इस बात पर भी चर्चा की जानी चाहिए कि जो टूल्स प्रयोग में लाये वे व्यवहारिक हो। वर्तमान समय में आॅनलाइन एग्जाम एक मात्र विकल्प है। इसके लिए सभी को तैयार रहना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि कोविड महामारी से लड़ने एवं शिक्षा जगत में हुए छात्रों के भविष्य के नुकसान के भरपाई का एक अच्छा एवं अनिवार्य विकल्प ई-एग्जाम हो सकता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एमिटी विश्व विद्यालय गुरुग्राम के कुलपति प्रो0 प्रीतम बाबू शर्मा ने कहा कि आज के सन्दर्भ में ई-एग्जाम एक सही प्लेटफार्म हो सकता है। इसका सभी को प्रयोग करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि प्रो0 पी0एम0 खोड़गे ने कहा कि स्किल लर्निग एग्जामिनेशन पर विश्वभर के शिक्षाविद को काम करने की आवश्यकता है। स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रो0 पवन जैन ने ई एग्जाम की तैयारी के बारे में बताया। इंडस्ट्री एक्सपर्ट गौरव सिंह ने बताया कि पूरे दुनिया में ई एग्जाम एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। प्रो0 कितिका श्रीवास्तव, जी.सी.टी नोएडा द्वारा गूगल क्लास रूम के विभिन्न आयामो को बताया गया। टी.सी.एस. कंपनी नोएडा के वरिष्ठ इंजीनियर आलोक प्रताप सिंह ने भविष्य में प्रयोग होने वाले डिजिटल टूल्स पर प्रकाश डाला एवं आने वाले दिनों में से आवश्यक विकल्प बताया। आदित्य सिंघल वरिष्ठ इंजीनियर वल्र्ड असेसमेंट कॉउंसिल द्वारा ई-एग्जाम के फायदे एवं उपयोगिता के पैमाने को बताया। सुप्रीत नागार्जु और गुरुविद्या एक्सपर्ट एडोब टेक्नोलॉजी हैदराबाद द्वारा एडोब कंपनी द्वारा तैयार ई-एग्जाम पैटर्न के बारे में बताया गया।
संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तकनीकी सत्र का संचालन इं0 परिमल तिवारी, इं0 रमेश मिश्र, संजीत पांडेय द्वारा किया गया। प्रतिभागियो की प्रति धन्यवाद ज्ञापन स्टेट प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेंशन यूनिट उत्तर प्रदेश के प्रो0 अनिल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक इं0 पारितोष त्रिपाठी ने बताया कि इस वेबिनार में कुल 300 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। इस वेबिनार में प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 अशोक शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव विनय कुमार सिंह, डॉ बृजेश भारद्वाज, डॉ0 वंदिता पांडेय, डॉ0 महिमा, शाम्भवी, आस्था, आशुतोष, विनीत सिंह सहित संस्थान के छात्र-छात्राएं लाइव पर उपस्थित रहे।




0 comments: