मया बाजार। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। मया बाजार के महाराजगंज थाना के प्रमुख मार्गों पर पुलिस के जवान गश्त साथ एसपी ग्रामीण सीओ सदर भी क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले लोगों पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। पुलिस की ओर से टाण्डा रोड तिराहा एवं अम्बेडकरनगर रोड पर जवान तैनात किए गए। प्रत्येक दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक को रोक कर पूछताछ करते दिखाई दिए। सही जवाब नहीं देने पर वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया तो कई वाहनों को जब्त भी किया गया।
महाराजगंज थाना के मया बाजार में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह व सीओ सदर बीरेन्द्र विक्रम थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे एवं सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी आदि पुलिस के जवानों के साथ गश्त किया। इसके चलते बाजार में एक-दो लोग बारी-बारी से आकर राशन सामग्री व सब्जी खरीदकर जाते दिखाई दिए। बाजार में आने वाले अधिकांश लोग मास्क पहने हुए एवं सेनेटाइजर साथ लेकर जाते दिखाई दिए।
जनपद के सनेथु गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर रवैया और भी सख्त कर लिया है। साथ ही सडक़ पर बेवजह घूमने वालों के प्रति भी पुलिस अब सख्ती से पेश आने लगी है। मनचलों को बीच सडक़ पर कढ़ाई के साथ हिदायत दी जा रही है तो कहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कस्बे सहित परिक्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
0 comments: