परिवार के साथ अयोध्या पहुंची राज्यपाल ने किया रामलला का दर्शन
परिवार के साथ निजी धार्मिक यात्रा पर धर्मनगरी अयोध्या पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल।आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले रामजन्मभूमि भूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया, हालांकि जिले में राज्यपाल के आगमन को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे। राज्यपाल का हेलीकाप्टर सबसे पहले अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचा, जहां जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकने के बाद राज्यपाल का काफिला रामनगरी पहुंचा, जहां सबसे पहले उन्होंने रामलला के दरबार के जाकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने कनक भवन, हनुमानगढ़ी में पहुंचकर माथा टेका, हालांकि इस दौरान उन्होंने कनक भवन के विषय में विस्तृत जानकारी भी ली। जिसके बाद राज्यपाल का।काफिला गुप्तारघाट पहुंचा और वहीं से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा, हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें मरी माता मंदिर जाना था लेकिन किसी कारणवश वहां का कार्यक्रम निरस्त हो गया। सर्किट हाउस पहुंची राज्यपाल ने कुछ समय वहां बिताने के बाद अयोध्या से रवाना हो गयीं। इस संबंध में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने परिवार के साथ निजी धार्मिक यात्रा पर अयोध्या पहुंची थीं।
रिपोर्ट-अंकित सेन
रिपोर्ट-अंकित सेन
0 comments: