रिपोर्ट:अंकित सेन
राजकीय पॉलिटेक्निक कैंपस में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेले के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जनपद के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि यह अपने आप में एक अनोखा मेला है। इसमें बच्चों की रचनाशीलता और सीखने की ललक दिखाई पड़ती है। यह हमारी हैंड ऑन ट्रेनिंग होती है, इससे खुद करके सीखने का मौका मिलता है। निश्चित रूप से इस विज्ञान प्रदर्शनी को जितने बच्चों ने देखा होगा इससे प्रभावित होंगे। यह बहुत ही सराहनीय और उम्दा प्रयास है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी पार्टिसिपेंट्स एवं आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट अवश्य प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने जीत हासिल नहीं की है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, वे अगली बार और मेहनत करें, निश्चित रूप से आगे चलकर आप अच्छा करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
0 comments: