रिपोर्ट:अंकित सेन
नरेन्द्र कुमार सिंह निवासी पहाड़गंज रोड, रामनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के खाते से 55000 रुपए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ओटीपी पूछ कर निकाल लिए, जिसके संबंध में आवेदक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। जिसके उपरांत उक्त प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेशनुसार को0 नगर अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत कराया गया, साथ ही साथ साइबर सेल टीम जनपद अयोध्या को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके उपरान्त साइबर सेल टीम की सतर्कता के चलते उक्त प्रकरण को तुरन्त संज्ञान में लिया गया और साइबर सेल टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में साइबर सेल टीम द्वारा 53000 रुपया आवेदक के बैंक खाते में वापिस कराया गया।
दूसरी तरफ प्रियंका बरनवाल निवासी थाना कैन्ट जनपद अयोध्या के खाते से पेटीएम के माध्यम से 50000 रुपए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फ्राड कर निकाल लिए थे, जिसके संबंध में आवेदिका नें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। जिसके उपरांत साइबर सेल टीम जनपद अयोध्या को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके उपरान्त साइबर सेल टीम की सतर्कता के चलते उक्त प्रकरण को तुरन्त संज्ञान में लिया गया और साइबर सेल टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में साइबर सेल टीम द्वारा पूरे निकाले गये रूपये 50000 आवेदिका के बैंक खाते में वापिस कराया गया।
इस प्रकार एसएसपी अयोध्या के कुशल निर्देशन में साइबर सेल टीम की सक्रियता व कठिन परिश्रम, लगन से उक्त दोनो प्रकरणों में कुल 103000 रूपये वापस कराया गया।पैसे वापस पाकर लोगो ने खुशी का इजहार करते हुए अयोध्या पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की खूब प्रशंसा किये।
साइबर सेल की अपील
👉लोगों से सादर अनुरोध है की कोई भी खाता संबंधित जानकारी या ओटीपी किसी भी व्यक्ति से साझा ना करें बैंक आपसे कभी भी इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगता है।
👉आप लोगों से अनुरोध है कि एटीएम से पैसा निकालते समय अपने गुप्त कोड को छुपा कर ही डालें जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से आपके गुप्त कोड को प्राप्त ना कर सके।
👉आप सभी प्रयास यही करें कि जिस एटीएम में गार्ड मौजूद हो उसी एटीएम से ही पैसा निकालें।
👉किसी भी व्यक्ति के साथ फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राइम सेल जनपद अयोध्या संपर्क करें जिससे त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित की पूरी सहायता की जा सके।
👉आप सभी से सादर अनुरोध है किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर anydesk app या ऐसे किसी भी प्रकार के ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड न करें
👉कृपया किसी भी wallet या बैंक के custumure care का नंबर गूगल में सर्च न करे, उसको सीधे उस कंपनी के पेज पर जाकर ही प्राप्त करे।
👉किसी भी प्रकार के प्राप्त लिंक को ओपन ना करें और न ही उस लिंक को किसी भी नम्बर पर फारवर्ड ना करें।
👉पेटीएम KYC या CSP के नाम पे किसी के भी झांसे में ना आये, अन्यथा आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।
0 comments: