प्रेम में हुए टकराव के बाद प्रेमी जोड़े ने थाने में लिए फेरे
महराज गंज थाना परिसर में एक अनूठा विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें दूल्हा-दुल्हन तो थे लेकिन बराती और घराती दोनों ही पुलिस वाले, साथ में मण्डप बना थाना परिसर।
महाराज गंज थाना परिसर में एक अनूठा विवाह संपन्न हुआ। प्रेमी युगल ने थाने में सात फेरे लिए दोनों अलग-अलग समुदाय के थे, इसलिए कोई उनके संबंध पर सवाल नहीं खड़ा कर सकें, इसके लिए विवाह के बाद दुल्हन ने सबके सामने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह नतीसा नहीं बल्कि मनीषा है।
बता दें कि बाहर कमाने गए युवक को गैर समुदाय की युवती से प्रेम हुआ और युवती चली आयी प्रेमी के घर फिर दोनों को युवक के घर वालों ने अपनी बहू के रूप में स्वीकार भी किया, लेकिन फिर दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हुई और बात पहुची थाने। पुलिस ने सकारात्मक पहल की और युवती को अपनी भूल का एहसास हुआ। फिर क्या था थाना बन गया दो प्रेमियों के प्यार का गवाह और थाने में ही प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लिए। वही प्रेमिका ने कहा आज से मेरा नाम नतीसा नही मनीषा है। इस बीच दोनों का एक दूसरे के प्रति समर्पण के लोगों की आंखें भर आई।
ब्यूरो रिपोर्ट


0 comments: