09 February 2020

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रिपोर्ट.  सी.यम.यादव

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन


पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

अयोध्या।पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया समारोह के दौरान अतिथियों एवं मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया किया गया। नन्हे मुन्ने नौनिहालों की भाव मई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकृपाल चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना की भाव मई प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरजे सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा ही है जो हमें संस्कारवान बनाती है तथा सत मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है । उन्होंने कहा कि यदि हमारा समाज प्रदेश व देश शिक्षित बनेगा तो निश्चित रूप से हम शक्तिशाली बनेंगे। नौनिहाल बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं यही भविष्य के विवेकानंद हैं और यही भविष्य के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हैं जो समय आने पर अपने देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे। समारोह में छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत पर अद्भुत एवं भाव मई प्रस्तुतियों को देखकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जोखिम से भरा जबरदस्त स्टंट का प्रदर्शन किया तो सभी अपने दांतो तले उंगलियों को दवा लिए और जोरदार तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पापा घर कब आओगे गीत पर भाव मई प्रस्तुति हुई तो सभी  भावुक हो उठे। जिस देश में गंगा रहता है गीत पर सलोनी आभा आदि छात्राओं ने प्रस्तुति दी तो पूरा प्रांगण देश भक्ति के रंग में रंग उठा। प्रेम से हमको जीने दो गीत पर नौनिहालों ने शानदार प्रस्तुति देकर संदेश दिया कि हमें कभी भी अपने ऊपर अभिमान नहीं करना चाहिए सभी को बराबर सम्मान और आदर देना चाहिए यही हमारी संस्कृति और धर्म है। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य रामकृपाल चौहान ने सभी अतिथियों को बैच लगाया और माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी प्रसाद यादव व संचालन राजू कनौजिया ने किया। इस अवसर पर  राममूर्ति वर्मा,मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड उ.प्र.के चेयरमैन सीएम यादव, सुनील पांडे, अजीत वर्मा भीमसेन सिंह, डॉक्टर अनिल यादव लक्ष्मण यादव, हरिशंकर यादव उर्फ छोटू ,अजय प्रताप सिंह, प्रतिज्ञा चौहान कंचन वर्मा आदि मौजूद रहे।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: