अयोध्या। वैश्विक लाकडाउन के दौरान जहां एक तरफ आम जनता के सेवा में प्रशासन के साथ तमाम सामाजिक संगठन कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है तो वहीं इस काम में सांसद और विधायक भी पीछे नही है। इसी कड़ी में अयोध्या विधायक जरूरतमंदों के साथ-साथ बेजुबानों का भी ख्याल रख रहें है।
लॉक डाउन के कारण आमजनमानस के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी भूख से तड़पतें हुए नजर आने लगे थे। ऐसे में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या में विभिन्न स्थलों पर बन्दरों, गायों और कुत्तों को गाजर, खीरा, ककड़ी व अन्य खाद्य पदार्थ खिलाया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विभिन्न मैदानों में बन्दरों को गाजर खिलाया और गौशालाओं में भी जाकर गायों की सेवा की।इस दौरान विधायक ने आस-पास के सभी निवासियो से लाकडाउन का पालन करने के साथ ही अपने घरों के बाहर व छतों पर कम-से-कम जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करनें की अपील की और कहा कि इस संकट की घड़ी में इन बेजुबानों की सेवा भी हम सभी का कर्तव्य है।वहीं अयोध्या विधायक द्वारा 150 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को भी पार्वती मैरिज लाॅन में एक सप्ताह का राशन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अमल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल व अन्य सहयोगी उपस्थिति रहे।




0 comments: