अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये देश मे लागू हुये लॉकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस लगातार हिदायतें दे रही है, तो वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है। अयोध्या जनपद की पुलिस भी लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर जगह-जगह तैनात हैं, लेकिन इसके बाद भी अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है, इसीक्रम में लॉक डाउन का उल्लंघन पर जनपद की पुलिस ने अब तक 939 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 413 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं तो वहीं 17,335 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 7014 वाहनों का चालान किया गया और 917 वाहन सीज किये गये व लगभग 3,30,900 रुपये समन शुल्क वसूला गया है। अयोध्या पुलिस की मीडिया सेल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 97 अभियुक्तों के विरुद्ध 64 अभियोग/चालानी पंजीकृत किये गये हैं, जिसमें थाना इनायतनगर में 12, पूराकलंदर में 11, खंडासा, मवई में 7, कैंट में 6, हैदरगंज में 5, कोतवाली अयोध्या, तारुन में 4, गोसाईगंज में 3, बीकापुर, पटरंगा में 2, रुदौली में अभियोग 1 शामिल है।पुलिस के अनुसार 698 वाहनों को चेक किया गया, 531 वाहनों का चालान किया गया व 39 वाहनों को सीज किया गया, इसके साथ ही 10,600 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया है। इसके साथ ही अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर पुलिस ने कोतवाली नगर में 4, कोतवाली अयोध्या, बीकापुर में 2, पूराकलंदर में 2, कैंट, हैदरगंज, इनायतनगर में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया है, कुल मिलाकर 9 अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किया गया है। अयोध्या पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि यह आपकी सुरक्षा व आपके परिवार की सुरक्षा के लिये है, इसलिये आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें।
11 April 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.




0 comments: