गोसाईगंज। रविवार को गोसाईगंज के अमसिंन बाजार के पास शारदा सहायक नहर के किनारे हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में मृतकों के घर पहुंचे गोसाईगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने दुर्घटना में मृत परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सोमवार की दोपहर वह मृतकों के गांव दफरपुर पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार और वह स्वयं निजी तौर पर भी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं। मुआवजा दिलाने की बात से लेकर के अन्य हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने ग्राम प्रधान राजनाथ वर्मा से भी कहा कि दोनों परिवारों की हर संभव मदद होनी चाहिए कहीं से किसी भी काम में कोई अड़चन आए तो फौरन उन्हें सूचित करें।
इस मौके पर गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र कांस्टेबल देवेंद्र श्रीवास्तव सिपाही सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता रामजी दूबे ,मगन लाल वर्मा, पवन पंडित, सालिकराम शर्मा, मनीष वर्मा, ग्राम प्रधान राजनाथ वर्मा, अमरजीत वर्मा, मनोरम वर्मा, शिवमूरत पटेल,बंटी तिवारी, मनोज तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।




0 comments: