अब तक 1284 के विरुद्ध 593 अभियोग पंजीकृत
अयोध्या। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से निपटने को लेकर अयोध्या जनपद का जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है, हालांकि अभी तक जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार को लेकर जिला प्रशासन ने हर प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है और लगातार उसका निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसीक्रम मेंकोविड-19 के संक्रमित मरीजो के उपचार हेतु कोविड एल-1 के लिए 30 बेड के हास्पिटल के अतिरिक्त उससे अटैच 100 बेड का हास्पिटल के लिए झुनझुनवाला महाविद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसौधा का जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सीएमओ डा. घनश्याम सिंह, सीडीओ प्रथमेश कुमार व अन्य सहयोगियो के साथ निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जनपद में कोरोना वायरस से एक भी संक्रमित व्यक्ति नही है, फिर भी किसी भी अकास्मिकता से निपटने के लिये जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि यदि जनपद में कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है और उसमें कोरोना वायरस के लक्षण जैसे खासी, जुखाम, बुखार प्रकट होते है तो उन्हें कोविड एल-1 हास्पिटल में भर्ती कर उपचार किया जायेगा इसके साथ ही यदि कोरोना वायरस से ऐसे संक्रमित व्यक्ति मिलते हैं, जिनमें लक्षण जैसे खासी, जुखाम, बुखार नहीं प्रकट होते है तो ऐसे संक्रमित व्यक्ति को कोविड एल-1 हास्पिटल के साथ अटैच हास्पिटल में अलग से आइसोलेशन में (सतत निगरानी) रखने की व्यवस्था हेतु भवन को चिन्हित करने के साथ उसमें चिकित्सा, स्वच्छ पेयजल, भोजन, सेनेट्राइजेसन के लिए संबंधित को निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी को भी घबराने व परेशान होने की अवश्यकता नहीं है यदि जनपदवासी लाॅकडाउन की लक्ष्मण रेखा का पूर्ण रूप पालन करते हुए हर प्रकार से जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे तो यह जनपद कोविड-19 के वायरस से बचा रहेगा फिर भी किसी आपात स्थिति से निपटने एवं कोरोना वायरस का यदि जनपद में फैलाव होता है तो उसके प्रसार को सीमित करने हेतु पूर्व की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने इसी के साथ विकास खण्ड मसौधा के नवीन भवन में बने क्वांरनटाइन सेन्टर व मण्डलीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर अब तक की गई व्यवस्था की समीक्षा भी की।



0 comments: