अयोध्या। कोरोना वायरस के फैलाव के कारण देशव्यापी लाॅकडाउन में डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल व फस्र्ट नौकरी, नोएडा के संयुक्त प्रयास से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के आॅनलाइन प्री-प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट र्में आइ.ई.टी. संस्थान के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिभाग किया। इस आॅनलाइन परीक्षा में लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से देशव्यापी लाॅकडाउन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में इस तरह के प्लेसमेंट का आयोजन कर अवध विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।
विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की निदेशक डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति जी के निर्देशन में आॅनलाइन प्री-प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक राजीव कुमार एवं फस्र्ट नौकरी की एचआर नेहा द्वारा प्रथम चरण का आयोजन 15 अप्रैल, 2020 को किया गया। दूसरा एवं तीसरा चरण 16 व 17 अप्रैल, 2020 को होगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फस्र्ट नौकरी की तरफ से एचआर द्वारा सीधे आॅनलाइन साझात्कार के माध्यम से चयनित किया जायेगा। जहां देश में कोविड-19 से निपटने के लिए लाॅकडाउन किया हुआ है वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के उद्देश्य से प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति जी ने इस आयोजन के लिए प्लेसमेंट सेल के सदस्यों को बधाई दी है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने विश्वविद्यालय में आॅनलाइन प्लेसमेंट की सराहना की और कहा कि इस आपदा में इस तरह आयोजन अपने आप में खुशी का पल है। आगे भी इस तरह से प्लेसमेंट होते रहेंगे। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो0अशोक शुक्ल ने टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहने की शुभकामना दी। मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय



0 comments: