अमानीगंज। जिले के अमानीगंज विकास खण्ड के इब्राहिम पुर गाँव के किसान विनोद श्रीवास्तव किसानों के लिए रोल माडल बन गए हैं। जिन्होंने लालची प्रजाति धान की नर्सरी डाली जिसके तैयार होने का बाद मंगलवार को एक एकड़ जमीन पर धान की रोपाई भी कर दिया। पूरे छवि लाल गाँव में रोपी गयी फसल को देख कर आप सोच में पड़ जायेगें, जहाँ जिले में इस समय गेहूं की कटाई का काम चल रहा है, वहीं प्रगतिशील किसान विनोद श्रीवास्तव ने धान की रोपाई कर जिलें में रिकॉर्ड कायम किया है।
जनसम्पर्क टाइम्स से बात करते हुए किसान विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि वह विगत दो साल से अगेती धान की खेती करते हैं। धान की औसत पैदावार बारह कुंतल प्रति एकड़ उनके द्वारा प्राप्त की गई है, उन्होंने बताया कि इस फसल की कटाई जून माह के आखिरी सप्ताह तक होती है। पानी की सिंचाई और सुरक्षित फसल के लिए दवाओं के छिडकाव की समय-समय पर वे व्यवस्था करते हैं।




0 comments: