अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण के माध्यम से जनता को सुझाव दिया कि मास्क पर पैसा ना खर्च कर लोग गमछे और रुमाल का भी प्रयोग के साथ-साथ होममेड मास्क का भी प्रयोग भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री को गंभीरता से लेते हुए जनसंपर्क टाइम्स की तरफ से कोरोना से जंग सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलने का फैसला लिया गया है। जनसंपर्क टाइम्स ऐसे लोगों को विशेष स्थान देगा जो कोरोना की इस जंग में कुछ अलग कर दिखाएंगे, इसी कड़ी में जनपद की बीकापुर के युवाओं ने गमछा चैलेंज शुरू किया है।
बताते चलें कि कोरोना की इस जंग में सबसे पहले बीकापुर क्षेत्र के बड़नपुर निवासी सुधीर दुबे ने गमछा चैलेंज की शुरुआत की है। युवा समाजसेवी सुधीर दुबे के इस चैलेंज में बड़ी संख्या में ग्रामीण युवक जुड़ रहे हैं। सभी युवक सबसे पहले तो बिना वजह निकलने से बच रहे हैं और यदि आवश्यक कार्यों से निकल भी रहे हैं तो चेहरे को गमछे से ढक कर। इसी कड़ी में कोऑपरेटिव सोसायटी मजरुद्दीनपुर के अध्यक्ष दिवाकर दुबे भी युवाओं से आगे आए हैं।




0 comments: