गोसाईगंज। कोरोना वायरस के चलते गोसाईगंज कोतवाली के गद्दौपुर बैरीपुर में लॉक डाउन का पुलिस सख्ती से पालन करा रही है। सुबह से ही अयोध्या की सीमा सील कर दी गई। आने जाने वाले लोगों से न केवल पूछताछ हुई बल्कि उन्हें नगर के भीतर प्रवेश नहीं दिया गया। गोसाईंगंज रोड पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगा रखी है। वहीं गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज रोड पर भी बेरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोका गया।
बता दें कि मंगलवार को अयोध्या जिलाधिकारी अनुजा झा ने गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र को लॉक डाउन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी दशा में बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को वापस घर भेजने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। जिला अधिकारी अनुजा झा के मुताबिक काेरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरो में ही रहना होगा। जरूरी काम पड़ने पर ही लोग बाहर निकलें। घर का सामान लेना हो तो परिवार का कोई एक सदस्य ही निकले।
दरअसल, पुलिस की ओर से सुबह 10 बजे तक कुछ राहत दी गई थी। इसके बाद नगर व क्षेत्रवासी बाहर निकल कर लॉक डाउन का उल्लंघन करते देखे गये। वही लोग जरूरी काम का बहाना कर सड़कों पर टहलते दिखे। उच्चािधकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो मातहतों को सख्ती करने के निर्देश जारी हुए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लोगों को वापस घरों में भेजना शुरू किया। इस संबंध में गोसाईगंज बैरीपुर बॉर्डर पर टाउन इंचार्ज अश्वनी सिंह महिला व पुरुष कांस्टेबल बॉर्डर से एक भी वाहन को नगर में घुसने नहीं दे रहे है, कितने लोग चार पहिया वाहन से घुसने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने किसी का एक भी नहीं सुनी। जिसके पास वाहन पास है जिस जिले का वही ही जा सकता है अन्यथा उनकी गाड़ी को वापस कर दिया जा रहा है।




0 comments: