अयोध्या। NICTE राजीव गाँधी कंप्यूटर संस्थान के निदेशक करन त्रिपाठी व्यक्तिगत स्तर पर जरूरतमंदों के सेवा में अपना लगातार योगदान दे रहे हैं और साथ साथ बेजुबानों का भी पूरा ख्याल रख रहें हैं। इसी क्रम में बुधवार को देवकाली मंदिर पर देवकाली चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय और कांस्टेबल हेमन्त सिंह के साथ बंदरों को केला, चना,बिस्कुट खिलाकर बेजुबानों की सेवा की। इस मौके पर करन त्रिपाठी ने कहा कि हम सबको जरूरतमंदों के साथ इन बेजुबान जीवों का भी ख्याल रखना होगा। यह हम सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि ये तो बेजुबान जीव है, इन्हें कोई समस्या होगी तो यह कैसे बताएंगे। ये भी भूखें हैं इसे हमें ही स्वयं समझते हुए इन पर भी ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर देवकाली चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय ने कहा कि करन त्रिपाठी जिस तरह से अपने व्यक्तिगत स्तर पर इस मुहिम में जुटे हुए हैं, उसकी जितनी प्रंशसा की जाए कम है। करन त्रिपाठी जी स्वभाव से भी नेक दिल इंसान है और इनका कार्य तो सब लोग देख ही रहे हैं। इसके अलावा करन त्रिपाठी जी ने अपने इस मुहिम में जिला व पुलिस प्रशासन को भी शामिल करते हुए हम सबका भी सम्मान और हौसला बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं, इसके लिए इन्हें बधाई शुभकामनाएं देना चाहूँगा।




0 comments: