अयोध्या। कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए देशव्यापी लाॅॅकडाउन में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों से भावनात्मक अपील की। कुलपति ने अपील में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से युद्ध का दूसरा प्रहर प्रारंभ हो गया है। पहले प्रहर में हम लोगों ने 21 दिन का लॉकडाउन देखा, उसे अपनाया तथा यथासंभव उसका पालन भी किया। यही कारण है कि पूरे विश्व की तुलना में भारत आज ज्यादा सुविधाजनक स्थिति में है या हम कह सकते हैं कंफर्टेबल पोजीशन में है। हमने कोरोना के उस प्रसार को सफलतापूर्वक रोकना संभव किया है जो पूरे विश्व को आक्रांत किया हुआ है। कुलपति ने कहा कि यह सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का समय है और इस युद्ध में अच्छा प्रत्युत्तर देना है। कुलपति ने सभी से आग्रह किया कि इस महामारी से निपटने के लिए यथासंभव आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक संबल प्रदान करें। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय सहयोग भी प्रदान करें।
लाॅकडाउन के संबंध में देश के प्रधानमंत्री जी ने सप्तपदी यानी 7 स्टेप अपनाने पर बल दिया है। अगर यह सात स्टेप हम सभी ने सफलतापूर्वक उठाया तो निश्चित ही 03 मई के बाद हम किसी भी प्रकार का लाॅकडाउन सहन करने के लिए विवश नहीं होंगे। लेकिन यदि इन कदमों को नहीं उठाया तो हम इस बात के लिए तैयार रहें कि कोरोना और भी अधिक गम्भीर रूप ले सकता है। इस कारण घरों में जो बुजुर्ग हैं उनका विशेष रुप से ध्यान रखें। लाॅकडाउन हमारे ऊपर नहीं है हमारे लिए है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखे।कुलपति ने सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाओं से अपील की है कि यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सभी का सहयोग करें और यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति के पास दो मास्क अवश्य हो। इस बीमारी से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय यह है कि हम अपने अंदर रेजिस्टेंस पावर बढ़ाए जिससे हमारे ऊपर बीमारी हावी न हो। सभी के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइंस जारी की है इस गाइडलाइंस का सभी अध्ययन करें और अनुपालन सुनिश्चित करें। इसका अनुपालन करने से इसका हम सभी के ऊपर कोरोना वायास के संक्रमण का असर कम होगा। कुलपति ने आरोग्य एप डाउनलोड करने के लिए सभी से अनुरोध किया है भारी संख्या में यह एप डाउनलोड भी हुआ है इसके माध्यम से आप अपने को सजग रख सकते हैं।


0 comments: