रिपोर्ट:पीके सोनी
अयोध्या। हाथों में तलवार लिए यमराज ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों और गलियों में लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा। बाकायदा हाथों में तलवार लिए यमराज सड़कों पर लोगों को चेतावनी देते नजर आए कि आप घरों से बाहर निकले तो हम नहीं छोड़ेंगे। साथ ही यमराज लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और बार बार हाथ धोने की अपील भी करते नजर आए।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अयोध्या की सड़कों पर हाथों में तलवार लिए यमराज ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान यमराज ने लोगों से कहा कि अगर आप घरों के बाहर निकले तो हम नहीं छोड़ेंगे, हम केवल घर के बाहर घूम रहे लोगों को ही निशाना बनाते हैं, जो लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर नही निकल रहे हैं उनको हमसे कोई संकट नहीं। यह नजारा अयोध्या जनपद के कुमारगंज कस्बे में देखने को मिला, जहां लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए रूट मार्च करने निकली पुलिस ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यमराज के भेषधारी का सहारा लिया। बकायदा लाउडस्पीकर और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ निकले पुलिस अधिकारियों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया और कोरोना रूपी यमराज के माध्यम से संदेश देने की कोशिश किया कि लोग अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का पालन करें। अयोध्या पुलिस ने अनोखा प्रयोग करते हुए आम जनमानस को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए कोरोना रूपी यमराज की झांकी का सहारा लिया, झांकी में कोरोना वायरस रूपी यमराज की भूमिका में दिखाया गया और वह लोगों से लाउडस्पीकर पर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और बार-बार साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील करते नजर आया।
एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने तथा लाकडाउन का अनुपालन कराने के लिए कोरोना रूपी यमराज के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई है, आम जनता की जागरूक किया गया कि लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घर से ना निकले और जरूरत पड़ने पर अगर निकले तो मास्क जरूर लगाएं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें और समय समय से साबुन से हाथ धोएं।





0 comments: