अयोध्या। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं लाॅकडाउन में आॅनलाइन शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नर्सिंग कालेजों के प्राचार्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में कुलपति ने कालेजों के प्राचार्यों से कोरोना वायरस से निपटने एवं उनके संस्थान द्वारा अबतक की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त
की। इसके साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए उनके संस्थान में बनाये क्वारंटाइन रूम, आइसोलेशन रूम एवं वेंटीलेटरों के बारे में जायजा लिया। कुलपति ने प्राचार्यो से कहा कि किसी भी आपात की स्थिति से निपटने के लिए अपने यहां के नर्सिंग छात्रों की एक सूची बनाये, छात्रों की सूची जिला प्रशासन के साथ भी साझा करे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इनका सहयोग प्राप्त किया जा सके। कुलपति ने कालेजों के पास उपलब्ध संसाधनों से मास्क, सेनेटाइजर्स व अन्य किसी मेडिकल की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रदान किया। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का भी पालन करने की अपील की। इसके साथ प्राचार्यों से जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिये जाने का निर्देश प्रदान किया।
बैठक में कुलपति ने छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर एवं आईईटी संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन पाठ्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालित किये जाने से सभी प्राचार्यों को अवगत कराया। इसी के सम्बन्ध में प्राचार्यों से कहा कि अपने संस्थान में सम्बन्धित शिक्षकों द्वारा अपने विषय के छात्र-छात्राओं का आॅनलाइन पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जाये। इसके साथ ही कुलपति ने संस्थान द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण हो जाने पर आॅनलाइन परीक्षा कराने जाने का आश्वासन प्रदान किया। बैठक में कुलपति ने सभी प्राचार्याें से कोरोना वायरस के संकट के समाप्त हो जाने के बाद की तैयारियों के प्रति सचेत किया, जिससे छात्र-छात्राओं के संस्थान में आने से पूर्व कालेज को सेनिटाइज कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही मास्क, ग्लब्ज, मेडिकल वेस्ट के उचित डिस्पोजल की पर्याप्त व्यवस्था पर भी विचार करना होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नर्सिंग कालेजों के प्राचार्यों के साथ प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, प्रो0 अशोक शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, इं0 परितोष त्रिपाठी, प्रोग्रामर रवि मालवीय, गिरीश पंत, सुरेन्द्र सहित अन्य शामिल रहे।



0 comments: