गोसाईगंज। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में गरीबों, मजदूरों, बेसहारों और नगर पंचायत में फंसे हुए परदेसियों के ठौर-ठिकाने से लेकर भोजन नाश्ता तक का पूरा इंतजाम किया जा है। गोसाईगंज प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन लगभग तीन सौ लोगों का खाना बनाया जा रहा है। यहां आने वाले हर जरूरतमंद को भोजन कराया जा रहा है। मलिन बस्ती, वनराजा बस्ती सहित सड़क किनारे हर भूखे को खिलाने के लिए पैकेट बनाकर भेजा जा रहा है।
गोसाईगंज नगर के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार ने जनसम्पर्क टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि टीम पूरी मुस्तैदी से कोरोना से लड़ने के साथ ही भूख से लड़ने वालों के साथ खड़ी है। इस व्यवस्था के बाद भी अगर किसी को कहीं कोई भूखा दिखता है, तो वह प्रशासन को सूचना दे। प्रशासन तत्पर है कि किसी को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बेवजह का सेंसेशन पैदा करने की कोशिश नहीं की जाए। सामुदायिक किचन से खाना बनाकर यहां ठहरने वालों को खाना खिलाया जाता है। ईओ खुद सामुदायिक किचन, आपदा राहत केंद्रों और रैन बसेरों का जायजा लिया। उनके साथ नगर पंचायत के सभी सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।




0 comments: