15 April 2020

जर्जर विद्युत तार गिरने से किसान की मेहनत पर फिरा पानी काटने को गेंहू की खड़ी फसल जलकर हुई खाक


रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज। महबूबगंज बाजार के निकट ऊंचे गांव रुहियावा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से अचानक दोपहर में बिजली की जर्जर तार गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का खुद प्रयास किया लेकिन आग को बढ़ता देख तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने आग पर पाया तब तक आग लगने से एक बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।

इस आगजनी से लगभग दर्जनभर किसान प्रभावित हुए हैं और लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र राम सुरेश ऊंचे गांव रूहियावा की खरीफ फसल खेत में जलकर राख हो गया। वही करंट प्रभावित तार से निकली चिंगारी से लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जल गई।

घटना बुधवार दोपहर की है, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा प्रयास कर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग का कहर बेकाबू हो जाता जिसके चलते बड़ी घटना हो सकती थी।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: