गोसाईगंज। महबूबगंज बाजार के निकट ऊंचे गांव रुहियावा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से अचानक दोपहर में बिजली की जर्जर तार गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का खुद प्रयास किया लेकिन आग को बढ़ता देख तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने आग पर पाया तब तक आग लगने से एक बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।
इस आगजनी से लगभग दर्जनभर किसान प्रभावित हुए हैं और लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र राम सुरेश ऊंचे गांव रूहियावा की खरीफ फसल खेत में जलकर राख हो गया। वही करंट प्रभावित तार से निकली चिंगारी से लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जल गई।



0 comments: