गोसाईगंज। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को बचाने के लिए और इसके प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ही नहीं, पुलिस विभाग भी जी जान से जुटा हुआ है। इसी कड़ी में सब इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडीवान, सुनील कुमार दिन हो या रात गोसाईगंज नगर के गली मोहल्लों में पुलिस है आपके साथ के संदेश को लेकर काम कर रहै है। बस प्रयास है कि किसी तरह लोग घरों में रहें और बेवजह न घूमें।
शुक्रवार को थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन का और अधिक सख्ती के साथ पालन कराने के लिए गोसाईगंज पुलिस नगर व ग्रामीण क्षेत्र मेंं सख्ती से पालन करा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस विभाग दो स्तर पर काम कर रहा है। एक तो लॉकडॉउन का पालन सुनिश्चित कराना है, दूसरा जन जागरूकता का प्रसार करना है। लॉकडाउन के दौरान इंटर सेक्टर मूवमेंट कम करने की योजना है। ग्रामीण इलाकों से नगर सीमा में बहुत आवश्यक स्थितियों में कृषक और कृषि संबंधी आवश्यकताओं वाले लोग ही प्रवेश कर पाएंगे। यह देखा गया है कि बेवजह घूमने वालों पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे। धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों व गरीब परिवारों को सख्ती के साथ भोजन-राशन भी पहुंचाया जा रहा हैं। हम केवल सख्ती और रोकथाम की बात ही नहीं कर रहे हैं बल्कि 112 पुलिस सेवा पर अगर कोई फोन आता है कि हमें खाने की आवश्यकता है या सामग्री की आवश्यकता है तो पुलिस की गाड़ियां वहां पर खाद्य सामग्री और राहत सामग्री भी पहुंचा रही हैं। साथ ही लोगों से भी अपील है कि वह भी इस महामारी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन सरकार का सहयोग करें। पूरी उम्मीद है कि सभी लोग मिलकर इस आपदा का सामना कर लेंगे और बाद में सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
0 comments: