अयोध्या। देशव्यापी लाॅकडाउन में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परिसर के छात्र-छात्राएं घर बैठे अपने आस-पास के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे है। इसके साथ ही अपने स्तर से मास्क बनाकर जरूरत मंद लोगों को उपलब्ध करा रहे है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए वर्क फ्राम होम के तहत परिसर के शिक्षकों को दिशा-निर्देश प्रदान किया है कि सभी विभाग अपने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए जागरूक करें। इसी क्रम में परिसर के छात्र-छात्राएं घर पर ही रहकर अपने शिक्षकों के निर्देशन में कोरोना के संक्रमण से कैसे खुद को बचाये और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए वीडियो बनाकर जागरूक कर रहे है। भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का सभी से अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। आरोग्य सेतु ऐप के प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। इसके उपयोग करने से कोरोना के संक्रमण से सावधान व सतर्क रहेंगे। इस कार्य को परिसर के छात्र-छात्राएं बखूबी जिम्मेदारी से निभा रहे है। विश्वविद्यालय के प्रौढ, सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार ने बताया कि विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वीडियो एवं पोस्टर द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। समाजकार्य विभाग के समन्वयक डाॅ0 विनय कुमार मिश्र ने बताया कि लाॅकडाउन में घरों में ही रहकर छात्र-छात्राए स्वयं अपने संसाधन से मास्क बना रहे है और अपने आस-पास सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जरूरत मंदों को उपलब्ध करा रहे है। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में छात्रों ने पोस्टर बनाकर लोगों जागरूक किया और आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को राशन भी उपलब्ध करा रहे है।
0 comments: