अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ईटी0 संस्थान ने कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के तहत संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता के लिए ऑनलाइन सैनिटाइजेशन वीक की शुरूआत की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सैनिटाइजेशन वीक के अन्तर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आस-पास के परिसर को साफ एवं स्वच्छ करने के लिए जागरूकता फैलायें। प्रो0 दीक्षित ने सभी से घर पर रहकर कार्य करने के लिए और स्वयं हस्त निर्मित मास्क का प्रयोग करने की अपील की। ऑनलाइन सैनिटाइजेशन वीक में कोविड-19 को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा व्यापक स्तर पर शोध के माध्यम से साझा की जा रही जानकारियों के आधार पर संस्थान विश्वविद्यालय परिवार एवं छात्रों को संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षित करने जा रहा है। कोरोना को लेकर विश्व समुदाय में हो रहे शोध पर नए-नए बिंदु उभरकर सामने आ रहे हैं। इस वीक में संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाना है। वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जब तक कोई वैक्सीन की खोज नहीं हो जाती तब तक बचाव ही एकमात्र उपाय है। इन उपायों में मास्क के प्रयोग में आवश्यक सावधानियां, दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों को संक्रमण से मुक्त करने के लिए कैसे उन्हें उपचारित किया जाए और आपसी संवाद शिक्षण प्रशिक्षण कार्य के लिए विशेष अभियान पर कार्य किया जाना है। सैनिटाइजेशन वीक में सार्वजनिक कार्यशैली में संक्रमण से बचे रहने के वैज्ञानिक एवं चिकित्सीय उपायों पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
23 April 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: