अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में आयोजित वर्चुअल लैब विषय पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार के दूसरे दिन 17 अप्रैल, 2020 को समापन सत्र पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट बेंगलुरु के प्रो0 महालिंगा मंडी ने प्रतिभागियों को उसके विषय में विस्तार से बताया और आधुनिक परिपेक्ष में प्रयोग किए जा रहे सॉफ्टवेयर व स्लैब के लिए आवश्यक प्लेटफार्म एवं हार्डवेयर के विभिन्न स्वरूपों के महत्त्व को भी रेखांकित किया। अन्य विशेषज्ञों में बेंगलुरु के प्रो. शिवपुत्र ने प्रतिभागियों को वर्चुअल लैब के फंडामेंटल ऑपरेशन एवं मेथड्स और लिमिटेशंस के बारे में ऑनलाइन डेमो के जरिए आवश्यक जानकारी प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के रूप में केवल एक सत्र निर्धारित किया गया था। इस सत्र में इंडस्ट्री एक्सपर्ट इंजीनियर रोहित और ईश्वर गुरुग्राम हरियाणा द्वारा प्रतिभागियों के ऑनलाइन प्रश्न उत्तर कार्यक्रम का हिस्सा बने और तकनीकी चुनौतियों का क्रमवार समाधान किया।
वेबीनार के समापन पर मुख्य अतिथि प्रो0 महालिंगा मंडी एवं संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतिभाग प्रमाण पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन इं0 परिमल तिवारी द्वारा किया गया। तकनीकी सत्र के समापन में इं0 रमेश एवं इं0 परितोष त्रिपाठी द्वारा सहयोग किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डाॅ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 महिमा चैरसिया, इं0 विनीत सिंह, इं0 शांभवी मुद्रा शुक्ला, आस्था सिंह कुशवाहा, इं0 आशुतोष सहित संस्थान के छात्र-छात्राओं ने नवाचार तकनीक के प्रयोग का हिस्सा बने। राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन में विश्वविद्यालय द्वारा इस नवाचार तकनीक का प्रयोग कर शैक्षिक गतिविधियों के लिए एक नई दिशा प्रदान की है।



0 comments: