भरतकुंड। अमेठी जनपद फार्मासिस्ट के पद पर तैनात युवक गृह जनपद आते समय छुट्टा सांड की चपेट में आ गया, जिसके चलते फार्मासिस्ट समेत दो लोगों को गंभीर चोट जाएगी। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिलाचिकित्सालय पहुचाया गया।
बता दें कि पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के जिवपुर मोड़ के पास शुक्रवार को ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार दो युवक छुट्टा सांड से टकराकर सड़क के किनारे रखे गुमटी में भिड़ गए, जिससे घूमटी पलट गई और फार्मासिस्ट सहित दोनॉन लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
अयोध्या जनपद के नाका हवाई पट्टी निवासी संजय यादव पुत्र गंगाराम यादव अमेठी जनपद में फार्मासिस्ट पद पर तैनात हैं। वहीं इनके साथ हरि शंकर यादव पुत्र रामकिशोर यादव निवासी महेवा ज्योति मल बस्ती दोनों लोग बाइक से शुक्रवार की शाम अपने घर आ रहे थे। जैसे जिवपुर मोड़ के पास पहुंचे वैसे सामने से आ रहे साड से टकरा गए, टकराने के बाद जाकर सड़क किनारे रखी गुमटी में भिड़े और गुमटी सहित लेकर गड्ढे में चले गए। जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई स्थानीय लोगों ने पहुंचकर दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया ।भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी अमित मिश्रा ने इसकी पुष्टि की।


0 comments: