अयोध्या। कोविड-19 (कोरोना) के संक्रमण की जानकारी, बचाव, नियंत्रण सम्बन्धी समस्त आवश्यक जरूरतों एंव शिकायतों के निस्तारण हेतु जनपद अयोध्या में "वात्सल्य डिजिटल डेटा सॉल्यूशन" के माध्यम से विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसमें 9 विभाग कमशः (1)स्वास्थ्य विभाग, (2)मण्डी विभाग, (3) खाद एंव रसद विभाग, (4)पुलिस विभाग, (5)विद्युत विभाग, (6)नगर निगम, (7)दुग्ध विभाग, (8) कृषि विभाग व अन्य विभागों से संबन्धित कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गयी है।
ऐसी स्थिति में कोई भी समस्या हो तो इस हेल्पलाइन नम्बर *8929100752* पर फोन करने से समाधान मिल जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त नम्बर पर 3 हटिंग लाइन्स की स्थापना की गयी है, जिन पर एक साथ 3 फोन आ सकते है तथा इन पर आने वाले कॉल को संबन्धित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराने हेतु 9 अन्य नम्बरों पर स्थानांतरित किया जायेगा। इन नम्बरों पर प्रतिदिन 24 घंटे उपरोक्त वस्तुओं से संबन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है एंव कोई भी सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है। उपरोक्त सम्बन्धी सूचना एंव उसके निवारण हेतु तत्कम में कार्यवाही की जायेगी।
0 comments: