हैदरगंज। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज जिला अस्पताल चल रहा है।
बीकापुर सर्किल के हैदरगंज थाना क्षेत्र के रौहारी गाँव मे हरिप्रसाद यादव व उनके पूरे परिवार के ऊपर गांव के एक दर्जन से अधिक लोग पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडो और कई धारदार हथियार लेकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिए। जिसमे कई लोगो को गम्भीर चोटे आयी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगंज ले गई, जहां पर एक महिला और एक लड़के की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि जिला अस्पताल में दोनो की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है। जबकि बाकी लोगो को इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया है।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। एक तरफ के दो लोग दूसरी तरफ कई लोगो को चोट लगने बात सामने आई है। एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।
0 comments: