अयोध्या। रामनगरी अयोध्या से कोरोना वायरस का संकट टल गया है, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इससे पहले गर्भवती महिला के परिजनों व संजाफी हॉस्पिटल समेत सभी 44 लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। हालांकि गर्भवती महिला सुल्तानपुर जनपद के कुड़वार सीएचसी लेवल वन हॉस्पिटल में आइसोलेट की गईं है।
ज्ञातव्य हो कि विगत 23 अप्रैल को अयोध्या जनपद में एक गर्भवती महिला, जो डिलीवरी के लिये संजाफी हॉस्पिटल में भर्ती की गई थी, जहां एक प्राइवेट पैथोलॉजी पैथ काइंड लैब की जांच में उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसको सुल्तानपुर जनपद में भेज कर आइसोलेट कराया था और उसकी उसकी दोबारा सैंपलिंग करायी गयी थी, इसके साथ गर्भवती महिला के परिजनों व प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टाफ को भी क्वारेंटाइन कर उनकी सैंपलिंग करायी गयी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उन सभी 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी और अब गर्भवती महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि गर्भवती महिला की आज रिपोर्ट आई है जो निगेटिव पाई गई है, महिला के संबंधियों और हॉस्पिटल में इलाज करने वाले स्टाफ को फिसलटी कोरंटिन किया गया था, फिलहाल अब उनके निकट संबंधियों और अस्पताल स्टाफ को छोड़कर सभी को होम कोरंटिन किया जाएगा। एक-दो दिन बाद महिला का पुनः थर्ड सैंपलिंग किया जाएगा और थर्ड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उनके निकट संबंधियों को होम में भेजने की प्रक्रिया पर निर्णय लिया जायेगा।
0 comments: