अयोध्या। वैश्विक महामारी से जहां पर पूरा देश कोरोना के संकट से लड़ाई लड़ रहा है। वही गरीबो व असहायों, जरूरतमंदों की मदद में समाजसेवी संस्था "SSS" अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिले का चर्चित सृजन सामाजिक संस्थान अब गैर जनपदों में जाकर गरीबों को मास्क व सेनेटाइजर देकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। संग़ठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्विवेदी ने बताया कि जब से लॉकडाउन घोषित हुआ तब से हमारी संस्था कभी लंच पैकेट, कभी लाई चना, कभी फल, मास्क व सेनेटाइजर बाटने का कार्य कर रही है।
वही यूपी जर्नलिस्ट एशोसिएशन सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष व सामाजिक संस्था के सचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को हमारी टीम अयोध्या जिले के दूबेपुर परसुही बीकापुर स्थित संस्था के मुख्य कार्यालय पर पहुँच कर प्रातः9 बजे से लगभग 500 नागरिकों को दो दो मास्क व साथ मे डिटॉल साबुन बांटे हैं। यही नही बांटने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साफ सफाई रखने व घर में रहने की सलाह दी गई। यह मास्क वितरण जिले के दूबेपुर, पुरखीपुर, परसुही, निधियांवा बाजार, भुलईपुर आए जरूरत मन्द परिवारों को मास्क वितरण किया गया। इसके बाद यह टीम पिपरी साईनाथपुर, हनुमतपुरम में संकटमोचन धाम पर पहुंचकर पहले मन्दिर पर मत्था टेका गया और वहां मौजूद करीब 100 महिला व पुरुषों, बच्चों को मास्क बांटा गया। वितरण शिविर में मौजूद लोगों को अध्यक्ष ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देते लोगो को घरों में रहने के लिए अपील किया।इस मौके पर एनबीटी के जिला प्रभारी राकेश तिवारी,सांध्यहलचल के जिला प्रभारी सुनील राठौर, सुरेश अग्रहरि, टीम में संस्था के संरक्षक श्याम बहादुर द्विवेदी, युवा कार्यकर्ता निशान्त द्विवेदी, भाजपा नेता मोहित साहू, सुशान्त द्विवेदी, शिवांश, रुद्रांश,वरुण दुबे,राजकिशोर दुबे, हनुमत धाम के पुजारी अनिल शास्त्री, धर्मेद्र सक्सेना, अभिषेक द्विवेदी आदि सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।संस्था ने यह भी कहा कि यदि किसी गरीब को खाद्य सामग्री की जरूरत हो तो बताने पर उसे गोपनीय तौर मदद की जाएगी।



0 comments: