गोसाईगंज। थाने के पुलिसकर्मियों का भाजपा नेता से पंगा लेना महंगा पड़ा, भाजपा नेता की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान ने पहले तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया और फिर हल्का दरोगा को भी निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बीकापुर को सौंप दी है।
बता दें कि विधानसभा गोसाईगंज के गौहनिया गांव निवासी भाजपा नेता सियाराम वर्मा ने अपने पुत्र की बोलेरो गाड़ी छोड़ने के बदले अवैध वसूली किए जाने की शिकायत की शिकायत गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी से की जिसके बाद विधायक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के बाद की गई है। मामले के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गोसाईगंज थाने के तीन आरक्षियो को लाइन हाजिर करते हुए हल्का दरोगा को निलंबित कर दिया तथा मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बीकापुर को सौंप दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को गोसाईगंज विधानसभा के विकासखंड मया बाजार के ग्राम सभा गौहनिया निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता सियाराम वर्मा के पुत्र अंबेडकर नगर की तरफ से अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर गोसाईगंज आ रहे थे, अंबेडकरनगर की सीमा पर गोसाईगंज बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित चेक पोस्ट पर सुरक्षा ड्यूटी में लगे सिपाहियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी, जिसके बाद गोसाईगंज नगर में पुलिस ने उनकी गाड़ी को पीछा कर रोक लिया और गाड़ी थाने में ले जाकर खड़ी करा दी। जिसको लेकर भाजपा नेता के पुत्र का आरोप है कि गोसाईगंज हलका इंचार्ज अश्वनी सिंह और तीन अन्य सिपाहियों ने ₹20000 लेने की एवज में उनकी बोलेरो गाड़ी को छोड़ा। जब इसकी जानकारी भाजपा नेता सियाराम वर्मा को हुई तो उन्होंने पूरे प्रकरण से क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को अवगत कराया।
0 comments: