अयोध्या। लॉकडाउन के दौरान किसी भी गरीब मुस्लिम रोजेदारों को पवित्र माह रमजान के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर टाटशाह ट्रस्ट ने उन्हें रमजान किट उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल की है। टाटशाह ट्रस्ट की ओर से गरीब रोजेदारों के लिये तैयार की गयी रमजान किट की गाड़ियों को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी की उपस्थिति में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हरी दिखाकर रवाना किया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रमजान के पवित्र माह में गरीब व असहाय मुस्लिम लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह रमजान किट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि रमजान किट में लगभग सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई है, जिसकी रमजान के दौरान रोजा खोलने के लिये जरूरत पड़ती है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने टाटशाह ट्रस्ट की ओर से की गयी इस पहल की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि जरूरतमंद रोजेदारों के मदद के लिये ट्रस्ट को ओर से जो पहल की गई है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से तो जरूरतमंदों को सहायता तो उपलब्ध करायी ही जा रही है और ऐसे समय में संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने टाटशाह की ओर से एक हजार रमजान किट के पैकेट बनाकर गाड़ियों के माध्यम से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक से जरूरतमंद लोगों को किट उपलब्ध कराने के इस पर शुभकामनाएं दी हैं। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी ट्रस्ट के पहल का स्वागत करते हुये कहा कि पवित्र माह रमजान के दौरान जरूरतमंद मुस्लिम समाज के लोगों के लिये जिस तरह से ट्रस्ट ने व्यवस्था बनायी है, वह सराहनीय है।
27 April 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: