गोसाईगंज। खेती का करने के बाद तेल भरने जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ड्राइवर समेत दो की मौत को गयी जब कि एक युवक बाल-बाल बच गया।
पुलिस के अनुसार रविवार अमसिन गांव त्रिलोकपुर दफरपुर के तीन लोग ट्रैक्टर से सुबह लगभग 10 बजे तेल डलवाने गोसाईगंज आ रहे थे। इस बीच नियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे में रामलाल गौड़, राम बोध बर्मा की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया की थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर दफ्फरपुर गांव निवासी एक किसान ट्रैक्टर लेकर गोसाईगंज तेल डलवाने आ रहा था सड़क किनारे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया जो गहरी खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर दफरपुर गांव निवासी राम लाल गौड़ उम्र 45 वर्ष का तत्काल मृत्यु हो गया। जबकि राम बोध वर्मा उम्र 45 वर्ष या गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गांव वालों ने गोसाईगंज सामुदायिक केंद्र लाया। वहा डॉक्टरों ने तत्काल रिफर कर दिया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में रामबोध की भी मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया।




0 comments: