गोसाईगंज। कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचाव को लेकर नगर पंचायत द्वारा संपूर्ण नगर के मार्गों को सेनीटाइज कराया गया। चेयरमैन के नेतृत्व में ब्लीचिंग युक्त पानी का सड़कों पर छिड़काव हुआ तथा गलियों में रोड के किनारे बनी दुकानों को भी सेनीटाइज किया गया।
कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारी पूरे नगर का भ्रमण कर साफ सफाई में लगे हुए हैं।
गोसाईगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस का खौफ नगर से लेकर गांव तक फैलता जा रहा है नगर पंचायत गोसाईगंज में वायरस से बचाव के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया पंचायत अध्यक्ष ने लोगों से सावधानी बरतने और स्वच्छता रखने को कहा नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया उन्होंने बताया कि कुरौना का खतरा विश्व भर में फैल गया है इसको लेकर सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है जिसे देखते हुए नगर पंचायत में भी लोगों को जागरूक करने के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सभासद प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पूरे नगर में अभियान चल रहा है पानी की टंकियों नालियों सहित गंदगी वाले स्थानों को साफ कर वहां कीटनाशक दवाइयां छड़ की जा रही है उन्होंने सभी लोगों से बीमार होने पर डाक्टरों को दिखाने बार-बार साफ कर हाथ धोने सहित अन्य सावधानियां बरतने को कहा।




0 comments: