15 April 2020

जनपद में सादगी के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉ.अंबेडकर का जन्मोत्सव


ब्यूरो रिपोर्ट

जनपद में जगह-जगह जरूरतमंदों को बाटा गया राशन

शाम होते ही लोगों ने अपने-अपने घरों पर जलाए दिए

महिलाओं ने जन्मोत्सव पर गाये पारंपरिक गीत

अयोध्या। जनपद में जगह-जगह बाबा साहब डॉ. अंबेडकर  का जन्मोत्सव उत्सव मनाया गया। जहां एक तरफ जनपद के आलाधिकारियों ने बाबा साहब की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया, तो वहीं दूसरी तरफ शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह डॉ. अंबेडकर का जनोत्सव मनाया गया। लेकिन जन्मोत्सव के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को भी ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब को याद करते हुए उनको नमन किया गया, साथ ही जनपद में कई जगह जरूरतमंदों को राशन भी वितरित किया गया।

जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी अनुज झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, पीडी डीआरडीए कमलेश कुमार सोनी, डीडीयू हवलदार सिंह, डीएसओ सोमनाथ यादव आदि अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तो वहीं दूसरी तरफ बुद्ध सेवा समिति कोरखाना की तरफ से बाबा साहेब का जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और बुद्ध सेवा समिति द्वारा आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कस्टम इंस्पेक्टर राधेश्याम, इलाहाबाद बैंक मैनेजर प्रेमचंद आजाद, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डा. डी नाथ, अनंतराम, डॉ रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जीतू आदि ने बाबासाहेब की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती और दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि सभी त्यौहार अपने अपने घरों पर ही बनाएं। इस अपील को ध्यान रखते हुए जहां जनपद भर में सादगी के साथ जन्मोत्सव मनाया गया तो वही शाम होते ही लोगों ने बाबा साहेब के जन्म दिवस पर अपने-अपने घरों पर मोमबत्ती और दिए जलाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर भी जन्मोत्सव का लुफ्त उठाया।

बताते चलें कि गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह बाबा साहब का जन्मउत्सव मनाया गया, हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन की अपील का भी ध्यान रखा गया। इसी कड़ी में चांदपुर हरवंश निवासी गुरुप्रसाद आजाद और सुखमती देवी ने अपने आवास पर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाया। इस दौरान पहले बारी-बारी सभी ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने कैंडल और दिए जलाकर पुष्पांजलि अर्पित किया। फिर मोहल्ले वासियों ने अपने-अपने घरों पर मोमबत्ती और दिए जलाकर वातावरण को रोशन किया। इस अवसर पर शाम होते ही महिलाओं ने पारंपरिक बधाई गीत भी गया।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: